Tuesday, August 31, 2021

राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी चौक क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर हुआ एक्सीडेंट


 लखनऊ 

*NEWS 125* NATIONAL: Ashraf Jahangeer


चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर 


बाइक सवार गंभीर रूप से घायल


कार सवार मौके से हुआ फरार 


सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस


पुलिस ने घायल बइक सवार को ट्रामा में कराया भर्ती, हलात नाजुक


चौक थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज की घटना

Sunday, August 29, 2021

मदरसों में पठन- पाठन शुरू करने के लिए सरकारी निर्देश



*मदरसों में कोविड प्रोटोकॉल एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन–पाठन भौतिक रूप से प्रारंभ किए जाने की अनुमति :– नन्दी*


*दिनांक :– 01/09/2021 से पूर्ण रूप से मदरसों में ऑफ लाइन (भौतिक) पठन–पाठन शुरू की जायेगी :– अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता "नन्दी"*


*उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता/ सहायता प्राप्त मदरसों में कोविड प्रोटोकॉल एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन–पाठन भौतिक रूप से प्रारंभ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है*


*मंत्री नन्दी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं अन्य बोर्ड के अंर्तगत संचालित विद्यालयों में कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 23 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका है। वहीं कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य 01.09.2021 से भौतिक रूप से प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया है*। 


*मंत्री नन्दी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आगे की  कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं*। 


इसी क्रम में नन्दी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की भांति उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता, सहायता प्राप्त मदरसों में भी फौकानिया (कक्षा 06 से कक्षा 08 तक) के  बच्चों हेतु शिक्षण कार्य दिनांक 23.08.2021 से तथा तहतानियां (कक्षा 01 से 05 तक) के बच्चों के लिए शिक्षण कार्य दिनांक 01.09.2021 से शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन पठन-पाठन भौतिक रूप से प्रारम्भ किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुँचे अयोध्या।

 





CM योगी एवं राज्यपाल  आनंदी बेन पटेल ने किया स्वागत


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या पहुंचे,अयोध्या धाम को पूरी तरह सील किया गया,थानीय लोगों का सुरक्षा के मद्देनजर प्रवेश बंद,प्रेसिडेंशियल ट्रेन से राष्ट्रपति पहुंचे हैं अयोध्या।

Saturday, August 28, 2021

पंचायत भवन में मीटिंग के दौरान प्रधान और अन्य सदस्यों में हुआ टकराव, गांव वालो ने प्रधान पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप


कण्ठी छापर- कुशीनगर

थाना जटहां बाजार के क्षेत्र  ग्राम कण्ठी छापर के प्रधान द्वारा  गांव के समस्त सदस्यों को पंचायत भवन में मीटिंग के लिए बुलाया गया, ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया, कि आज ग्राम सभा के समितियों का गठन किया जाएगा। जिस पर सदस्यों ने आपत्ती जतायी और कहा कि हमें फोन करके परिचय हेतु बुलाया गया है, समिति के गठन के बारे में कुछ नहीं बताया गया । जिसके बाद ग्राम प्रधान और सदस्यों के बीच कहा सुनी होने लगी और बात मार झगड़े तक पहुंच गयी,जिसको शांत कराने के लिए  प्रशासन को आना पड़ा।


गांव वालों ने बताया कि दिनांक 08-08-2021 को समय 11:00 बजे दिन में ग्राम सभा के सभी सदस्यों को ग्राम सचिव राजेश यादव और ग्राम प्रधान नगई द्वारा दूरभाष के माध्यम से परिचय हेतू पंचायत भवन में बुलाया गया। लेकिन वहां पहुच ने के बाद प्रधान द्वारा बताया गया कि यह मीटिंग ग्राम सभा के समितियों के गठन के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद सभी सदस्यों ने आपत्ती जताई , ग्राम सभा सदस्य राजवंशी चौहान,पप्पू खरवार,कमलावती देवी और बसंती देवी ने बताया कि आप के  द्वारा हमें केवल यहां परिचय हेतु बुलाया गया है। लेकिन आप के द्वारा पंचायत समिति की गठन की बात की जा रही है,जो पंचायत अधिनियम के विरुद्ध है। पंचायती राज अधिनियम में है की किसी बैठक को करने  के 1 सप्ताह पूर्व लिखित प्रसारित किया जाना अनिवार्य होता है। सूचना में विचार विषय अंकित किया जाता है, जिसपर सदस्यगणों के वार्डों के समस्त समस्याओं को अंकित किया जाता है । परन्तु आपके द्वारा ऐसा नहीं किया गया, जिसके कारण हम सभी सदस्य गण उक्त बैठक का बहिष्कार करते हैं। जिस पर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव आक्रोशित हो गए, और सभी सदस्य गणों को धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करने लगे, जिस पर बात बिगड़ती गई उसी समय प्रशासन आ गई और बीच-बचाव की गई ।


सपा ज्वाइन के समय जब फूट फूट कर भाव विह्वल हो गए अंबिका चौधरी

News125 national: Shafiullah


आज समाजवादी पार्टी में सदस्यता कार्यक्रम में एक भावनात्मक माहौल बन गया,आज सपा दफ्तर में बहुप्रतीक्षित सदस्यता कार्यक्रम तय था, ये सदस्यता पूर्व मंत्री और कभी कद्दावर सपाई रहे अंबिका चौधरी का था।


अंबिका चौधरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल कराया, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की भावनात्मक बातों से अंबिका चौधरी खुद को संभाल नही पाए...और मंच पर अखिलेश यादव के सामने फूट फूट कर रो पड़े..!


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत भावुक हो हैं अंबिका चौधरी जो कहना चाह रहे थे वो भी नही कह पा रहे थे। कितने कष्ट से ये गए होंगे आज मुझे एहसास हुआ है मेरी कोशिश रहेगी नेताजी से जुड़े हुए सभी लोगों को एक साथ लाया जाए। न जाने क्यों बहुत मजबूत रिश्ते आसानी से टूट जाते हैं लेकिन अब फिर से सब सही हो रहा है राजनीति में उतार चढाव आते हैं लेकिन सही समय पर जो साथ थे वही साथी है

बलिया के लोगों की सबसे बड़ी पहचान बलिया के लोगों की है। आज JPNIC बिल्डिंग जो लखनऊ में मौजूद हैं वो भी उनके नाम पर है जो बलिया के हैं....

Wednesday, August 25, 2021

भाषा विश्वविद्यालय में फ्रेंच, कोरियन और जैपनीज भाषाओं में शुरू होंगे पाठ्यक्रम, फ्रेंच एंबेसी ने किया सहयोग का वादा


ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में आज दिनांक 25.08.2021 को फ्रेंच एंबेसी की प्रतिनिधि मैरीलाइन लैडिन ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला से मुलाकात की। विश्वविद्यालय आगामी सत्र से जर्मन,फ्रेंच, कोरियन एवं जैपनीज भाषाओं में पाठ्यक्रम आरंभ करने जा रहा है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय को जर्मन एंबेसी द्वारा लेटेर आफ इंटेंट प्राप्त हो चुका है जिसमें एंबेसी ने विश्वविद्यालय को सहयोग देने का प्रस्ताव रखा है। 

आज की इस मुलाकात का उद्देश्य फ्रेंच एंबेसी से फ्रेंच पाठ्यक्रम एवं उससे संबंधित गतिविधियों के लिए सहयोग प्राप्त करना रहा। मैरीलाइन लैडिन ने प्रो शुक्ला से फ्रेंच पाठ्यक्रम के विषय में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि फ्रेंच एंबेसी विश्वविद्यालय को पाठ्यक्रम तैयार करने, फ्रेंच शिक्षकों को प्रशिक्षण देने, विद्यार्थियों को फ्रेंच भाषा से जुड़ी संभावनाओं से समय-समय पर अवगत कराने एवं भाषा से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराने में पूर्ण सहयोग देगी। 

इस चर्चा में भाषा समिति की अध्यक्ष, प्रो तनवीर खदीजा, सदस्य सचिव, डॉ तनु डंग एवं सदस्य डॉ प्रियंका सूर्यवंशी उपस्थित रहे । 

Friday, August 20, 2021

स्कूलों के संचालन की नई समयशारिणी जारी, कम छात्रसंख्या वाले कक्षा 1 से 8 वाले स्कूलों में चलेगी केवल एक शिफ्ट

न्यूज़ 125 नेशनल: Shafiullah Falahi


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 9 से 12 तक की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है. पहली सितंबर से कक्षा एक से 5 तक के बच्चों को भी बुलाया गया है. अभी तक स्कूलों का संचालन दो शिफ्टों में किया जा रहा था लेकिन कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के स्कूल पहुंचने पर इसमें बदलाव किया जाएगा.


कम छात्र संख्या वाले कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को एक शिफ्ट में संचालित किया जा सकेगा. यह एक शिफ्ट 3 घंटे की होगी. महानिदेशक स्कूली शिक्षा की ओर से यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. साफ किया गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संचालित किया जाएगा. यह दिशानिर्देश सिर्फ उन स्कूलों पर लागू होंगे जिनमें छात्र संख्या अधिक है. कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को एक पाली में ही संचालित किया जाएगा.


*9 से 12 को एक शिफ्ट में बुलाने का प्रस्ताव*.. 


कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को भी अब दो के बजाय एक शिफ्ट में ही कक्षाएं संचालित करने पर विचार किया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आधी क्षमता के साथ छात्रों को 6 घंटे के लिए स्कूल बुलाया जाएं. अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से जल्द ही उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी को इस संबंध में ज्ञापन भी भेजा जा रहा है. हालांकि अभिभावकों की ओर से स्कूल खोले जाने का विरोध शुरू कर दिया गया.

Tuesday, August 17, 2021

अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' करने का प्रस्‍ताव जिला पंचायत सदन में पास, मैनपुरी का 'मयन नगर' करने की मांग

 


न्यूज़ 125 नेशनल : अब्दुल कलाम आजाद 

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत की सत्ता बदलते ही शहरों के नाम बदलने की कवायद फिर शुरू हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को नवगठित अलीगढ़ जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने के प्रस्‍ताव को पास किया गया। जिला पंचायत सदस्‍यों और प्रतिनिधियों ने सर्वसम्‍मति से इसपर अपनी सहमति जताई। इसके अलावा मैनपुरी का नाम बदलने का भी प्रस्‍ताव जिला पंचायत में पास किया गया। बता दें कि मैनपुरी का नाम मयन ऋषि के नाम पर मयन नगर रखने की बात कही गई है। इसके अलावा कुछ बीजेपी नेताओं ने धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह के नाम पर रखने की मांग की। अब जिला पंचायत में पास किए गए इन प्रस्तावों को राज्‍य सरकार के पास भेजा जाएगा। उसके बाद सदन में इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि नाम बदलना है या नहीं। उल्‍लेखनीय है कि जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक सोमवार को जिला पंचायत परिसर में हुई। इस बोर्ड मीटिंग की अध्‍यक्षता अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह कर रहे थे। उन्‍होंने पंचायत सदस्‍यों, ब्‍लॉक प्रमुख और विधायकों से इस संबंध में सुझाव मांगे। सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दिया। सभी सदस्यों की सहमति पर सदन ने प्रस्ताव को मंजूरी दी। वहीं, मैनपुरी में भी जिला पंचायत के सदस्यों ने मयन ऋषि की तपोभूमि होने के चलते मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव रखा। कुछ सदस्‍यों ने इसका विरोध किया लेकिन बहुमत मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव पास कर दिया। यहां जानना जरूरी है कि मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पहली बार बीजेपी के पास आई है। यहां अभी तक समाजवादी पार्टी का कब्‍जा था।

भाजपा सरकार ने यूपी को अपराध प्रदेश बना दिया है - अखिलेश यादव



न्यूज़ 125 नेशनल :अब्दुल कलाम आज़ाद 



समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि उत्पीड़न, हिंसा और अराजकता से यूपी के लोग डरे हुए हैं। अखिलेश ने दिल्ली में यूपी की रेप पीड़ित महिला के आत्मदाह की घटना और महोबा में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को जिंदा जला देने वाली घटना का भी जिक्र किया। कहा कि ऐसी घटनाएं भाजपा सरकार की विफलता का परिचायक है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि मथुरा में दिनदहाड़े करोड़ों की और गोरखपुर में लाखों की लूट ने एनकाउंटर वाली भाजपा सरकार के समय ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था की कलई खोलकर रख दी गई है। ऐसा लग रहा है कि यूपी में अपराधियों ने भाजपा सरकार का ही एनकाउंट कर दिया है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने आखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट-पाट किया। यही हाल पूरे प्रदेश का है।

अखिलेश ने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही है कि मुख्यमंत्री जी कानून का पालन कराने की जगह पुलिस-प्रशासन को ठोको नीति की शिक्षा देते हैं। सरकारी सत्ता के इशारे पर विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मकान ढ़हाये जा रहे है। यह सरकार जेसीबी मानसिकता से कार्य कर रही है, जिसके तहत असहमति की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने समाज में राजनैतिक शत्रुता पैदा की है। जिस शासन तंत्र को अपराध रोकने का कार्य करना चाहिए वह सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले लोगों को निपटाने में लगी है। भाजपा ने संविधान का मजाक बना दिया है। अपराधी सत्ता संरक्षण में सफेदपोश बन गए है और बेगुनाहों को जेलों में ठूंस दिया जा रहा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने यूपी को अपराध प्रदेश बना दिया है।

Monday, August 16, 2021

यूपी बोर्ड के प्राइमरी स्कूल सितंबर और सेकेंडरी स्कूल 23 अगस्त से खुलेंगे




न्यूज़ 125 नेशनल: अब्दुल कलाम आजाद 


कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड के प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल 23 अगस्त से खुलेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-9 के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रक्षा बंधन के बाद स्कूलों में शिक्षा सुनिश्चित की जाए.


कक्षा 6 से 8वीं 23 अगस्त से और कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के स्कूल एक सितंबर से खुलेंगे. राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की सिफारिशों के अनुसार माध्यमिक, उच्च, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सोमवार से शिक्षा शुरू हो रही है. राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाहकार समिति की सिफारिशों के अनुसार माध्यमिक, उच्च, तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सोमवार से शिक्षा शुरू हो रही है. हर जगह कक्षाएं दो पालियों में चलेंगी. इसके अलावा स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. इससे पहले सरकार ने 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला किया था. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से शिक्षा अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं.


कक्षाएं दो पालियों में संचालित होंगी. पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक चलेगी. दोनों पालियों में छात्रों की संख्या 50 प्रतिशत होगी. इसके अलावा अभिभावक की अनुमति के बाद ही छात्र पढ़ाई के लिए स्कूल आ सकेंगे. वहीं माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक कक्षाएं लगेंगी, जिसमें सभी छात्रों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा. बता दें कि यूपी में आज से 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूलों को खोला गया है. स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए कक्षाएं लगाई गईं. छात्रों में पहले दिन काफी उत्साह नजर आया.

औरतों से जबरन शादी’ पर बोला तालिबान, कहा- सभी आरोप झूठे, हम पर जहरीला प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा

 


न्यूज़ 125 नेशनल :अब्दुल कलाम आजाद 

Taliban Girls Marriage: ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि तालिबान जबरन अफगान महिलाओं की शादी अपने लड़ाकों से करा रहा है. कब्जे वाले इलाकों से लड़कियों का अपहरण तक हो रहा है. इन आरोपों पर तालिबानी प्रवक्ता ने जवाब दिया है ।

‘लड़ाकों की औरतों से जबरन शादी’ पर बोला तालिबान, कहा- सभी आरोप झूठे, हमें किसी की निजी संपत्ति में कोई दिलचस्पी नहींTaliban on Allegations: अफगानिस्तान से ये खबर आई थी कि यहां तालिबान के लड़ाकों की अफगान महिलाओं संग जबरन शादी कराई जा रही है. इस तरह के दावों पर अब तालिबान का जवाब आया है. उसने कहा है कि ये दावे ‘निराधार’ हैं. तालिबान ने अफगानिस्तान की सरकार पर उसके खिलाफ ‘जहरीला प्रोपेगैंडा’ फैलाने का आरोप भी लगाया है ।इसे लेकर तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं (Taliban Girls Marriage). प्रवक्त ने एक ट्वीट में लिखा है, ‘ये सभी दावे की अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात के सुरक्षाबलों के लोग अपनी युवा बेटियों की शादी मुजाहिदीनों से कर रहे हैं, सरासर झूठ है. यह एक जहरीला प्रोपेगैंडा है ।एक अन्य ट्वीट में सुहैल शाहीन ने सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा है, ‘हाल ही में काबुल प्रशासन ने निराधार और शातिर प्रचार शुरू किया है, कभी वो दावा करते हैं कि इस्लामिक अमीरात लोगों को अपनी बेटियों की शादी मुजाहिदीनों से कराने को मजबूर कर रहा है (Taliban Girls Kidnapping) ।कभी वो बोलते हैं कि मुजाहिदीन लोगों, कैदियों और बंदियों को मार रहे हैं और कथित तौर पर विभिन्न आरोप लगाते हैं. ये सभी निराधार हैं.’

‘निजी संपत्ति में दिलचस्पी नहीं’ है पी

Friday, August 13, 2021

अखिलेश बोले, भाजपा की जुमलेबाजी को समझ चुके हैं युवा



न्यूूज़ 125 नेशनल: अब्दुल कलाम आजाद 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार की किसी को रोजगार देने की कोई मंशा नहीं है। सरकार का 4 लाख नौकरियों का दावा पूरी तरह झूठा है। युवाओं की दुर्दशा हो रही है और युवा वर्ग भी इस बात को समझ चुका है कि रोजगार का दावा भाजपा की केवल जुमलेबाजी ह्रै।


अखिलेश ने कहा कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार सहायक भर्ती प्रक्रिया में 22 हजार रिक्तियों को जोड़ने जाने की मांग लेकर लखनऊ में पिछले 50 दिनों से अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। सरकार उनसे कोई संवाद ही नहीं कर रही बल्कि एनसीईआरटी कार्यालय में रोजगार के लिए संघर्षरत लड़कियों का दमन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपना संकल्प पत्र फिर से पढ़ना चाहिए। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने युवाओं से 70 लाख रोजगार का वादा किया था। इसके साथ ही छात्रों को मुफ्त लैपटॉप और मुफ्त इंटरनेट का झांसा दिया गया। सरकार को अपने झूठे वादों के लिए युवाओं से माफी मांगनी चाहिए।


विश्वविद्यालयों में अकादमिक वातावरण को न तो सुधारा गया और न ही बेरोजगारी की समस्या दूर करने की दिशा में कोई ठोस प्रयास किया। नौकरियों के लंबित परिणाम, परीक्षा के पहले पेपर आउट होना, भर्तियों में व्याप्त भ्रष्टाचार से नयी पीढ़ी निराश हो रही है। वर्ष 2022 में युवा ही बदलाव के वाहक होंगे। इसके अलावा अखिलेश यादव ने कानपुर में एक निर्दोष युवक की सरेआम पिटाई की निंदा की है। कहा है कि जबसे केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार आई है वंचित समाज के उत्पीड़न की घटनायें बढ़ गयी हैं।

Wednesday, August 11, 2021

आजम खान को बेटे सहित सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, यूपी सरकार ने जताई आपत्ति




उत्तर प्रदेश ,समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को फर्जी पैन कार्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) से जमानत मिल गई है। मंगलवार को उनके बेल की याचिका पर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने पिता-पुत्र दोनों को अंतरिम आदेश में जमानत देने की अनुमति दी है। बताते चलें कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान पर आपराधिक मामला दर्ज है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश 4 हफ्ते के बाद लागू होगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश की निचली अदालत में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया जाएगा।


दोनों की रिहाई में एक बड़ी चुनौती और है। अब्दुल्ला के खिलाफ कई अन्य मामले भी चल रहे हैं, जिसमें उन्हें जमानत मिलना मुश्किल है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने आजम खान की जमानत के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में आपत्ति जताई है। हालांकि इस पर शीर्ष अदालत ने पूछा कि आखिर सरकार को इस केस के सिलसिले में खान की अब कस्टडी की जरूरत क्यों है। इस पर प्रदेश सरकार के अधिवक्ता एसवी राजू ने बताया कि आजम खान के खिलाफ कई अन्य गंभीर मामलों में भी जांच चल रही है। इसलिए उन्हें बेल देना ठीक नहीं होगा। जबकि आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि इस केस में चार्जशीट पहले ही दाखिल कर दी गई है।

Tuesday, August 10, 2021

लोहिया जी के माल्यार्पण पर रोक से लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन व छात्र सभा के नेताओं में हुई जबरदस्त नोकझोंक




समाजवादी छात्र सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव परवेज अहमद व लखनऊ  विश्वविद्यालय के नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय के पदभार ग्रहण के बाद विश्वविद्यालय प्रथम आगमन पर छात्रों ने फूल माले व जय अखिलेश जैसे नारो के साथ जोरदार स्वागत किया जिसके बाद दोनो छात्र नेता अपने काफिले के साथ चंद्रशेखर जी की मूर्ति को माल्यार्पण के लिए रवाना हुए माल्यार्पण के दौरान पुलिस बल के साथ प्रोक्टर दिनेश कुमार वहा आते है और परीक्षा का हवाला देते हुए राम मनोहर लोहिया जी की मूर्ति की ओर जाने से मना करते है बात ना मानने पर निष्कासन एवं कानूनी कार्यवाही की भी धमकी दी जिस पर  इकाई अध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय ने कहा आप माल्यार्पण करने से किसी को नहीं रोक सकते है प्रशासन कि तानाशाही देख प्रदेश सचिव (समाजवादी छात्र सभा) परवेज अहमद ने कहा समाजवादी छात्र सभा डरने घबराने का नाम नहीं है डराए धमकाए नही हम शांतिपूर्वक माल्यार्पण करना चाहते हैं जिसके बाद  प्रशासन को अपने पैर पीछे करना पड़ा और दोनो नेताओ ने लोहिया जी की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया एवं छात्र संघ बहाल करने की मांग की इस अवसर पर समीर रिजवी, जीतू कश्यप, सोहराब खान,अभिषेक तिवारी काली, सफीउल्लाह,योगेश आदि उपस्थित रहे।

लखनऊ पुलिस पर लगा भ्रष्टाचार का संगीन आरोप , वीडियो हुआ वायरल

 Breaking


शुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के द्वारा रिश्वत लिए जाने के आरोपो का वीडियो हुआ वायरल

सोसल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दलित महिला अनिता रावत और कारखास कांस्टेबल अवदेश त्रिपाठी के बीच आरोपो का वीडियो हुआ वायरल

दलित महिला ने लगाया चालीस हजार रुपए रिश्वत देने का आरोप।

भतीजे को छुड़ाने के एवज में शुशांत गोल्फ सिटी पुलिस पर चालीस हजार देने का लगाया आरोप

वायरल वीडियो में कांस्टेबल ने खुद स्वीकारी रिश्वत लेने की बात।

चालीस हजार दरोगा और थानेदार को देने की बात वायरल वीडियो में कारखास सिपाही ने की स्वीकार।

 वायरल वीडियो में कांस्टेबल अवदेश त्रिपाठी ने इंस्पेक्टर शुशांत गोल्फ सिटी और दरोगा को चालीस हजार देने की कही बात।

वायरल वीडियो में 40 हजार कारखास सिपाही अवदेश त्रिपाठी और 50 हजार दरोगा अर्जुन सिंह के साथ मौजूदा थानेदार पर पैसे लेने के लगे आरोप।

Monday, August 9, 2021

लोकसभा मैं केंद्र सरकार ने संविधान संसोधन 127 वा विधेयक पास करवाया, सुप्रीकोर्ट ने लगाई थी रोक

 


अब राज्य फिर से तय करेंगे ओबीसी आरक्षण व्यवस्था

गौरतलब रहे सुप्रीम कोर्ट ने इस पर लगाई थी रोक  ,केंद्र ने संविधान संसोधन विधेयक पास करवा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटा

: *लोकसभा मैं केंद्र सरकार ने  संविधान संसोधन 127 वा विधेयक पास करवाया* 

अब राज्य फिर से तय करेंगे ओबीसी आरक्षण व्यवस्था

गौरतलब रहे सुप्रीम कोर्ट ने इस पर लगाई थी रोक  ,केंद्र ने संविधान संसोधन विधेयक पास करवा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटा

Sunday, August 8, 2021

कृषि मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाके में बांटी राहत सामग्री, ग्रामीणों ने पक्षपात के लगाए आरोप

 



उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में लगभग 40 से अधिक गांव बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. यह सभी गांव चंबल और यमुना नदी के किनारे बसे हुए हैं. इनमें लगभग एक दर्जन गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी से प्रभावित है. 


रविवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और वहां पर बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित किया. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण होने 

के बाद, थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत बसवारा गांव में कृषि मंत्री के जाने के बाद वहां के ग्रामीण आपस में ही भिड़ गए. एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे. वहां तैनात क्षेत्र के लेखपाल को घेर लिया. उस पर पक्षपात के आरोप लगाए.


ग्राम प्रधान के मुताबिक बाढ़ से प्रभावित 150 परिवारों में से मात्र 50 लोगों को ही राहत सामग्री दी गई है, जबकि अन्य परिवार भी परेशान हैं. सरकार की तरफ से सभी लोगों को 

सामग्री नहीं दी गई है. पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है, परेशानी अधिक है. कृषि मंत्री के जाने के बाद वहां खाने के पैकेट की लूट मच गई और युवा खाने के पैकेट लेकर भागने लगे.


कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जितने भी गांव हैं, उन सभी गांव में राहत सामग्री के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम पहुंची है और सभी को सुरक्षित पहुंचाया है. सभी के लिए मेडिकल का इंतजाम किया गया है. भोजन 

और खाना का इंतजाम किया गया है. जिला प्रशासन पहले से ही इस कार्य में लगा हुआ है. इटावा के 40 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें लगभग 10 से 12 गांव अधिक पानी होने की वजह से प्रभावित हुए हैं. उन सभी गांव में कृषि भूमि का

 सर्वेक्षण कराया जा रहा है. देवी आपदा में जो भी नुकसान हुआ है उसमें जो सरकार की तरफ से राहत होगी वह दी जाएगी.


ख़बरों के मुताबिक ग्राम प्रधान सोनवीर सिंह का कहना है कि हमारे बैसवारा गांव में 150 परिवार, पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. संपर्क मार्ग टूटे होने के कारण वहां पर खाने पीने की 

व्यवस्था भी नहीं है. पीने के पानी की बड़ी किल्लत है. प्रशासन की तरफ से मात्र एक टैंकर पानी की व्यवस्था की गई है, वह भी गांव से पानी पहुंचने के बाद. पीड़ित परिवारों तक पीने का पानी 

भी नहीं पहुंच पा रहा है. बाढ़ राहत सामग्री में मात्र 50 लोगों को ही पैकेट मिल पाए हैं. अभी भी 100 परिवार वंचित हैं. 

इन सभी के लिए बहुत कठिनाई है. प्रशासन और सरकार की तरफ से राहत सामग्री की बहुत कम ही उपलब्धता हुई है.


गांव के एक शख्स पवनेश ने बताया कि हम लोगों को मंत्री के सामने बोलने नहीं दिया गया. हमारा पूरा घर बाढ़ में डूब गया है. कोई राहत सामग्री नहीं मिली है. लेखपाल ने हमलोगों को हटा

 दिया है. हमारा नाम लिखा गया था लेकिन हम लोगों को कुछ नहीं मिला है. सरकार तो देना चाह रही है लेकिन प्रशासन के लोग नहीं देने दे रहे हैं. गांव के ही हरवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि स्थानीय राजनीति की जा रही है. पूर्व प्रधान के हिसाब से लोगों को राहत सामग्री दी गई है जबकि सभी के मार्ग बंद हैं

. सभी परिवार पीड़ित हैं. इसके बावजूद भी राहत सामग्री नहीं दी जा रही है इसके लिए लेखपाल और जिला प्रशासन जिम्मेदार है.

Saturday, August 7, 2021

दुबई जाने वाले ढाई लाख लोगों पर संकट, इन शर्तों ने बढ़ाईं दिक्कतें



लखनऊ-:

    दुबई जाने वाले करीब 2.5 लाख लोगों को वहां की सख्ती ने मायूस कर दिया है। नियम इतने सख्त हैं कि तीन दिन से लगातार एयरलाइंस बुकिंग कर रही हैं उसके बाद उड़ान से ऐन 

पहले निरस्त कर दे रही हैं।लखनऊ समेत पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से कामगार, इंजीनियर-मैनेजर खाड़ी देशों में नौकरी कर रहे हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सात 

अमीरातों में से एक दुबई पर्यटकों की भी पसंद है। लम्बे समय बाद दुबई ने यात्रियों के लिए अपने दरवाजे तो खोले हैं लेकिन
 
शर्तें काफी सख्त रख दी हैं।एक प्रमुख एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि दुबई की कुछ शर्तें ऐसी हैं कि बुकिंग ही नहीं मिल रही। जैसे, यात्री को टीके की पूरी डोज लग चुकी हो लेकिन 

दुबई में ही लगा होना चाहिए। यदि वहां का टीका नहीं लगा है तो एयरपोर्ट पर क्यूआर कोड वाली मशीन से आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। यह रिपोर्ट बोर्डिंग से चार घंटे 

पहले की होनी जरूरी है। यह दोनों शर्तें इसलिए भी पूरी नहीं हो सकतीं क्योंकि फिलहाल अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर ऐसी कोई मशीन नहीं लगी है। ऐसे में इन शर्तों को पूरा करने वाले चार 

यात्री भी ढूंढना मुश्किल है। जिनकी नौकरी दुबई में है उनको तब तक सैलरी नहीं मिलेगी जब तक वापस नहीं जाएंगे। वापस जाने के लिए मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रहीं।

कोटेदार अब नहीं कर पाएंगे गुण्डा गिरी: योगी सरकार का फरमान जारी



कोटेदार को राशन पर 70 पैसा प्रति किलो की दर से कमीशन मिलता है।


उदाहरण किसी पात्र व्यक्ति का सिर्फ एक यूनिट है यानी 5 किलो तो कोटेदार का कमीशन होगा 5×70पैसा=3 र 50 पैसा।


किसी पात्र परिवार जिसके 4 यूनिट उसमे कोटेदार को 14 रुपया मिलते हैं।


कोटे तक राशन उत्तर प्रदेश सरकार अपने खर्च से पहुंचाती हैं*


फिर भी अगर कोई कोटेदार घटतौली करता है तो तुरन्त 1076 या 1075 पर अवश्य शिकायत करे।

ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अनीश के परिवारीजनों से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण


गोरखपुर

दूसरी जाति की लड़की से शादी करने पर हुई ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अनीश चौधरी की हत्‍या के मामले में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण ने आज गोरखपुर पहुंचकर पीड़ित 

परिवार के सदस्‍यों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चंद्रशेखर इस घटना के लिए पुलिस को जिम्‍मेदार ठहराते हुए मामले की सीबीआई जांच, परिवार को सुरक्षा, एक करोड़ रुपए का 

मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की हैं।चंद्रशेखर रावण ने कहा कि हो सकता है कि मामले में पुलिस की भी संलिप्‍तता हो इसलिए इस हत्‍याकांड की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। चंद्रशेखर रावण ने आरोप लगाया कि 

उन्हें गोरखपुर आते समय बस्‍ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर की सीमा पर उन्‍हें रोकने की कोशिश की गई। चंद्रशेखर रावण के कार्यक्रम को देखते हुए अनीश चौधरी गांव गोला स्थित 

उनौली में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। चंद्रशेखर रावण को रिसीव करने के लिए भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता गोपालपुर न्‍याय पंचायत पर जुटे थे।

Friday, August 6, 2021

रोह‍िंग्‍या के मुद्दे पर योगी-मोदी पर बरसे सांंसद संजय स‍िंंह

 

- मंत्री महेन्द्र सिंह के बयान पर क‍िया जोरदार पलटवार, मांगा शाह का इस्‍तीफा 

 रोह‍िंग्‍या के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र स‍िंह के बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय स‍िंह ने शुक्रवार को करारा हमला बोला। 

मंत्री के बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए उन्‍होंने घुसपैठ को लेकर गृह मंत्री अम‍ित शाह की भूमिका पर सवाल उठाए और उनका इस्‍तीफा तक मांग ल‍िया।

सांसद संजय स‍िंंह ने एक टीवी चैनल पर द‍िए गए यूपी के मंत्री महेंद्र सि‍ंंह के बयान पर आपत्ति जताई।

 कहा क‍ि महेंद्र सि‍ंंह ने रोहिंग्‍या घुसपैठियों को शरण देने का आरोप द‍िल्‍ली सरकार पर लगाए।

 द‍िल्‍ली की कानून व्‍यवस्‍था केंद्र के हाथ में है। ऐसे में अगर घुुुुुुसपैठ हुई है तो इसके लि‍ए सीधे तौर पर केंद्र सरकार ज‍िम्‍मेदार है। 

गृह मंत्री अम‍ित शाह को इसकी ज‍िम्‍मेेदारी लेनी चाहिए। उनके दल के जनप्रतिनिधियों को बेतुकी बयानबाजी छोड़कर उनसे इस मुद्दे पर जवाब मांगना चाहिए। 

संजय स‍िंंह ने इस मुद्दे पर मंत्री महेंद्र स‍िंह को घेरतेे हुए एक ट्वीट भी क‍िया।

 इसमें ल‍िखा है क‍ि 'मंत्री महेन्द्र सिंह को बताना चाहिये साढ़े चार साल से योगी हैं 7 साल से मोदी और अमित शाह क्या तुम लोग इतने सालों से घास छील रहे थे तुम्हारे राज में रोहँगिया घुसपैठ हुई कैसे?

 दिल्ली का लॉ एंड ऑर्डर अमित शाह के पास है, उनके रहते घुसपैठ हो रही है उनको इस्तीफ़ा देना चाहिये।'

Thursday, August 5, 2021

भाई ने भाई व भांजे की की हत्या

 

हरदोई। गैस सिलेंडर से सिर कुचल कर एक व्यक्ति ने अपने भाई व भांजे की दर्दनाक हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिलग्राम चुंगी स्थित एक साइकिल की दुकान पर 35 वर्षीय अवधेश पुत्र शिवराज नौकरी करता था।

 वह दुकान मालिक शंभू के मकान में ही रहता था । बीती रात खाना खा पीकर सभी सो गए । लगभग 3 अवधेश के भाई अनमोल ने अवधेश और उसके 13 वर्षीय भांजे आशू पर छोटे गैस सिलेंडर से ताबड़तोड़ प्रभार कर हत्या कर दी।

 अचानक हुए इस हमले से दोनों मृतकों की चीखें तक नहीं निकल पाई ।कुछ आहट सुनकर जब मकान मालकिन जगी तो उसने हत्यारे का वीभत्स रूप देखा और वह डर गई। 

वह चिल्लाने लगी जिस पर मकान मालिक व उसका पुत्र जग गया घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को सिलेंडर सहित गिरफ्तार कर लिया मकान मालकिन ने बताया कि घटना के बाद आरोपी पूर्ण रुप से नग्न था तथा जोर-  जोर से चिल्ला रहा था पापियों का नाश हो पापियों का नाश हो ‌।

 उसने बताया कि हत्यारोपी विक्षिप्त सा हो गया था। उन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी। हत्यारोपी परसों ही अपने मृतक भाई के पास काम के सिलसिले में शहर आया हुआ था 

।मृतक का भांजा जिसकी हत्या हो गई है वह भी अपने मामा के पास रहकर पढ़ाई करता था। फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

भाजपा का बूथ अध्यक्ष किशोरी को लेकर हुआ फरार


 किशोरी के पिता ने कैबिनेट मंत्री सहित आला अधिकारियों से की शिकायत

कंधई /प्रतापगढ़

कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव का भाजपा बूथ अध्यक्ष गांव की एक किशोरी को  बहला-फुसलाकर 4 अगस्त की रात लेकर 

फरार हो गया किशोरी के परिजनों को  जानकारी होने पर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई घटना की जानकारी किशोरी के

 पिता ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह से करते हुए न्याय की गुहार लगाई कैबिनेट मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी पट्टी को जांच कर उक्त आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया

 4 अगस्त की शाम कंधई पुलिस आरोपी के घर पहुंच कर पूछताछ के साथ-साथ अन्य जानकारी लेते हुए किशोरी को 

बरामद करने के लिए युवक के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी पट्टी ने कंधई थाना प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 

किशोरी को और बहला-फुसलाकर कर ले जाने वाले युवक की छानबीन के साथ-साथ मुकदमा पंजीकृत करते हुए कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।


मामला कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी गांव का है

Wednesday, August 4, 2021

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से मिले ओमप्रकाश राजभर, 2022 के विधान सभा चुनाव पर की चर्चा



 

न्यूज125 नेशनल: अब्दुल कलाम आजाद

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग दलों के नेताओं की सियासी जोड़तोड़ की कोशिश शुरू हो गई है।

 बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 

मुलाकात की है राजभर के एनडीए में शामिल होने के कयास एक बार फिर से लगाए जा रहे हैं।


इस मुलाकात के दौरान यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी ओमप्रकाश राजभर के साथ मौजूद थे।

आजतक से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिष्टाचार भेंट के तौर पर मैं और दयाशंकर सिंह यूपी प्रदेश अध्यक्ष से मिलने गए थे।

 राजभर ने कहा कि मैंने बीजेपी में मंत्री पद छोड़ा. बीजेपी के टिकट पर लड़ा होता तो शायद सांसद बनकर दिल्ली भी गया होता.

 मेरी बीजेपी से जो लड़ाई है वो देश में पिछड़ी जाति के जातिवार जनगणना जो हो रही है उसको लेकर है।


ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'बीजेपी से दूसरा संघर्ष सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए था, जिसपर तीन साल से कुछ नहीं हुआ है.

 तीसरा हमारा मुद्दा है एक समान शिक्षा और मुफ्त शिक्षा गरीब और कमजोर लोगों को दिलाई जाए. 33 प्रतिशत रिजर्वेशन 

महिलाओं का है जो लोकसभा में विचाराधीन है. सत्ता से बाहर रहने पर लोग इसे लागू कराने और शराबबंदी की बात करते हैं.'


इस सवाल पर कि अगर बीजेपी उनकी इस मांग को मान लेती है तो क्या वो दोबारा एनडीए में जा सकते हैं, दोबारा बीजेपी के साथ चुनाव लड़ सकते हैं?

 इसपर उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले ये चीजें लागू करे. उसके बाद  52 प्रतिशत आबादी पिछड़ों की है. 

पिछड़े के बेटे को सीएम बनाने की घोषणा हो. बल्कि इस बात की अभी घोषणा कर दी जाए.


असदुद्दीन ओवैसी संग गठबंधन की चर्चाओं पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी उनके मोर्चे, भागीदारी मोर्चा का अभी तक आधिकारिक तौर पर हिस्सा नहीं हैं. 

ओमप्रकाश राजभर ने पूछा कि क्या आप कोई ऐसा वक्तव्य दिखा सकते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी कभी भागीदारी मोर्चा में शामिल होने की घोषणा की गई हो. 

ओमप्रकाश राजभर के मुताबिक बीजेपी उनकी शर्ते मान ले जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट बीजेपी लागू कर दे तो वह एनडीए का हिस्सा बन जाएंगे.


यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा कि उनकी कोशिश है कि ओमप्रकाश राजभर को एनडीए में लाया जाए क्योंकि राजनीति में कोई परमानेंट मित्र या शत्रु नहीं होता है. 

ओमप्रकाश राजभर प्रधानमंत्री मोदी की दलित और पिछड़े वर्गों के लिए किए गए कार्यों के समर्थक रहे हैं. प्रधानमंत्री के प्रशंसक रहे हैं. 

ऐसे में वह हमारे साथ दोबारा आ सकते हैं जब वह बीजेपी छोड़ कर के भी गए थे तो कोई वैचारिक वजह नहीं थी बल्कि टिकट का मामला था इसलिए वह दोबारा आ सकते हैं.

ओपी राजभर की स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि क्या बीजेपी ने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाने को कहा है. 

एक तरफ ओवैसी और दूसरी तरफ राजभर बीजेपी के नेता से मिल रहे हैं. बीजेपी की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. 

सपा नेता अनुराग भदौरिया ने इस मुलाकात पर कहा कि बीजेपी हार के डर से गठबंधन के लिए यहां-वहां भटक रही है।

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट व लूटपाट



हरदोई पुलिस रक्षक नहीं भक्षक, घटना की हो उच्च स्तरीय जांच, 48 घंटों के अंदर दोषियों पर हो कार्यवाही, वरना करेंगे चक्का जाम- राजवर्धन सिंह राजू

पार्टी पदाधिकारियों के साथ पुलिस द्वारा लूटपाट व रिश्वतखोरी शर्मनाक ,यह आम आदमी पार्टी को दबाने की साजिश, हम डरने वाले नहीं भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा - प्रेम प्रकाश वर्मा ( प्रदेश सचिव)

हरदोई : आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदोई के कार्यालय का घेराव किया गया व पार्टी पदाधिकारियों के साथ मारपीट अभद्रता लूटपाट और रिश्वतखोरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र व मांग पत्र सौंपा गया।

कल बीती रात आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी लखनऊ गोमती नगर स्थित प्रदेश कार्यालय से वापस गृह जनपद हरदोई लौट रहे थे।

 तभी रास्ते में नवीन फल सब्जी मंडी के पास पदाधिकारियों की गाड़ी खराब हो गई वहां पर दो सिपाहियों द्वारा पदाधिकारियों

 से पूछताछ की गयी तथा मंडी चौकी इंचार्ज सुशील कुमार सिंह को मौके पर बुला लिया इसके बाद चौकी इंचार्ज ने आते ही 

सभी पदाधिकारियों के मोबाइल जब्त कर लिये और गंदी गंदी गालियां देने के साथ मारपीट की वह एक पदाधिकारी को शहर 

कोतवाली ले गए उसको छोड़ने के एवज में जिला सचिव दीपक श्रीवास्तव से पन्द्रह हजार रिश्वत भी ली।


सवायजपुर विधानसभा प्रभारी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि पुलिस रक्षक नही भक्षक बन बैठी है अगर हमारे पदाधिकारियों 

की गाड़ी खराब हो गई थी तो पुलिस को उनकी मदद करनी चाहिए थी ना कि उनके साथ मारपीट, गाली गलौज और 

रिश्वतखोरी अगर 48 घंटों के अंदर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।


प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंडी चौकी इंचार्ज सुशील कुमार सिंह द्वारा लूटपाट, 

रिश्वतखोरी बेहद शर्मनाक कृत्य है यह आम आदमी पार्टी व उनके कार्यकर्ताओं को दबाने की साजिश है हम लोग डरने वालों में से नहीं हैं ,भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


आम आदमी पार्टी हरदोई की मांगे-


1- दिनांक 02/08/2021 को रात्रि 11:55 पर स्थानीय पुलिस चौकी मंडी के पुलिसकर्मियों द्वारा आम आदमी पार्टी हरदोई के पदाधिकारियों के साथ की गई मारपीट, लूटपाट और रिश्वतखोरी की उच्च स्तरीय जांच हो।


2- आम आदमी पार्टी पदाधिकारी अरुण वर्मा को छोड़ने के एवज में मंडी चौकी इंचार्ज सुशील कुमार सिंह द्वारा पन्द्रह हजार रूपये को वापस कराया जाए।


3- चौकी मंडी के दोषी पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज हो।


4- चौकी मंडी के दोषी पुलिसकर्मी पार्टी के पदाधिकारियों से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई जाए।


प्रार्थना पत्र व मांग पत्र देने वालों में जिला सह प्रभारी महेंद्र पाल वर्मा,सवायजपुर विधानसभा प्रभारी राजवर्धन सिंह राजू, शाहाबाद विधानसभा प्रभारी कमल किशोर शुक्ला, बिलग्राम विधानसभा प्रभारी दीपक पटेल, सदर विधानसभा प्रभारी सुशील पांडे फौजी, जिला महासचिव शुभम वर्मा प्रमोद ,बिलग्राम विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल तालिब, राम आसरे कुशवाहा, रामपाल शर्मा ,अतुल शुक्ला ,रफीक ,शिवाय श्रीवास्तव, हरि किशोर,अमित, काशीराम आदि मौजूद रहे।

सुप्रीम कोर्ट ने गन्ना किसानों के बकाया को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार को भेजा नोटिस



सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के गन्ना किसानों के बकाया 18 हज़ार करोड़ रु पर केंद्र के साथ राज्य सरकारों को भेजी नोटिस     

पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने दायर की याचिका। याचिका में कहा गया देश भर के गन्ना किसानों का 18 हज़ार करोड़ रुपए चीनी 

मिलों पर बकाया है, जिसकी वजह से किसान परेशान है।  याचिका में मांग की गई है कि भविष्य में गन्ना भुगतान की सही व्यवस्था बनाने की व्यवस्था की जाए।

केंद्र सरकार के साथ यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, बिहार जैसे गन्ना उत्पादक राज्यों को नोटिस जारी। 3 हफ्ते बाद होगी सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई।

Tuesday, August 3, 2021

जटहा थाना प्रभारी द्वारा गस्त के दौरान हमराहियों के साथ किया गया सराहनीय कार्य


मुनीर आलम

कुशीनगर : जटहां   पुलिस अधीक्षक  कुशीनगर सचिंद्र पटेल के निर्देशन में अपराध व अपराधियों, शराब माफियाओं,वारंटीयो  पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जटहा बाजार नंदा प्रसाद अपने हमराही हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव,कांस्टेबल आजाद चौहान,कांस्टेबल प्रेम नारायण यादव,महिला कांस्टेबल कीर्ति तिवारी,वाहन चालक विजय कुमार गश्त पर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि किन्नर पट्टी कुड़वा के पास एक व्यक्ति बिना नंबर के हीरो सी0डी0 डीलक्स मोटरसाइकिल से आता दिखाई पड़ा,उसे पुलिस जनों ने रोकने की कोशिश की किंतु मोटरसाइकिल चालक तेज गति से भागने लगा जिसे थानाध्यक्ष प्रसाद व हमराहियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा लिया और उस व्यक्ति से मोटरसाइकिल का कागज मागा तो उसके पास वाहन का कोई कागजात नहीं मिला मोटरसाइकिल सवार पीठ पर एक बैंग लिया था। बैंग की तलाशी लेने पर उसके पास से 3 किलो अवैध सामग्री बरामद हुआ।

पुलिसकर्मियों ने कड़ाई से पूछताछ किया तो अभियुक्त ने अपना नाम अमित यादव पुत्र दर्शन यादव निवासी ग्राम सोना भवानी थाना ठकरहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार बताया।  अभियुक्त को मुकदमा अपराध संख्या 93 / 2021 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय रवाना किया ।

कैंसर से जूझ रहे व्यक्ति की हुई मौत,घर में कोहराम का माहौल

 कुशीनगर: जटहां  बाज़ार थाना क्षेत्र के पुरनहा बुज़ुर्ग  निवासी   मुबारक अंसारी का शाम सात बजे बिहार के एक अस्पताल में   कैंसर से मौत होगया।

ग्राम वासियों ने बताया , मृतक को यह बीमारी  पांच साल से थी, देश के कई बड़े अस्पतालों में उनका इलाज़ कराया गया,लेकिन

कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टरों ने भी आश्वासन  दे दिया था , कि यह कुछ दिनों के मेहमान हैं, फ़िर भी मृतक के परिजन 

उन्हे   देश के बड़े बड़े डॉक्टरों से इलाज करवाते रहे , सोमवार के दिन अपने पड़ोसी राज्य बिहार (बगहां) के एक अस्पताल में

इलाज के लिए गए थे जहां पर शाम सात बजे  उनका निधन होगया ।

परिजनों ने बताया कि मुबारक के परिवार में  पत्नी के अलावा दो लड़के और एक लड़की भी हैं। पहले लड़के का उमर 10 वर्ष  दोसरे लड़के का 5 वर्ष और लड़की की उमर 7 वर्ष है।

मुबारक की पत्नी ने सरकार से मदद कि गुहार लगाई है,

और साथ ही अपने बच्चों के ज़िन्दगी को बेहतर बनाने के 

लिए सहायता मांगी है।





Sunday, August 1, 2021

एक बार फिर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार

   बलहेपुर रेही कौशांबी की घटना पीड़िता के पिता दशरथ यादव जी ने महिला अधिकार संगठन के अध्यक्ष मंजू पाठक जी से संपर्क किया कौशांबी जिला अध्यक्ष अंजना मिश्रा जी के द्वारा मंजू पाठक जी ने कार्य करवाया आरोपी 1-विकास 2-अमला 

3-सूरज मुख्य आरोपी! 4-अज्ञात,

घटना स्थल आरोपी के ट्यूबबेल के बगल में चरी ,खरपतवार,में बलात्कार किए।

अंजना मिश्रा महिला अधिकार संगठन कौशााम्बी जिलाअध्यक्ष को घटना की जानकारी प्राप्त होने पर मंजू पाठक जी के मार्गदर्शन में तत्काल SOपिपरी से सम्पर्क किया परंतु सम्पर्क नही हो पाया उसके पश्चात नेS .P महोदय जी से बात कियाS.P. महोदय ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और दो आरोपी पकड़े गए मुकदमा भी लिख गया अभी दो आरोपी फरार हैं।

बहन बेटियों के साथ दरिंदगी कतई बर्दाश्त नहीं है।

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...