समाजवादी छात्र सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव परवेज अहमद व लखनऊ विश्वविद्यालय के नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय के पदभार ग्रहण के बाद विश्वविद्यालय प्रथम आगमन पर छात्रों ने फूल माले व जय अखिलेश जैसे नारो के साथ जोरदार स्वागत किया जिसके बाद दोनो छात्र नेता अपने काफिले के साथ चंद्रशेखर जी की मूर्ति को माल्यार्पण के लिए रवाना हुए माल्यार्पण के दौरान पुलिस बल के साथ प्रोक्टर दिनेश कुमार वहा आते है और परीक्षा का हवाला देते हुए राम मनोहर लोहिया जी की मूर्ति की ओर जाने से मना करते है बात ना मानने पर निष्कासन एवं कानूनी कार्यवाही की भी धमकी दी जिस पर इकाई अध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय ने कहा आप माल्यार्पण करने से किसी को नहीं रोक सकते है प्रशासन कि तानाशाही देख प्रदेश सचिव (समाजवादी छात्र सभा) परवेज अहमद ने कहा समाजवादी छात्र सभा डरने घबराने का नाम नहीं है डराए धमकाए नही हम शांतिपूर्वक माल्यार्पण करना चाहते हैं जिसके बाद प्रशासन को अपने पैर पीछे करना पड़ा और दोनो नेताओ ने लोहिया जी की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया एवं छात्र संघ बहाल करने की मांग की इस अवसर पर समीर रिजवी, जीतू कश्यप, सोहराब खान,अभिषेक तिवारी काली, सफीउल्लाह,योगेश आदि उपस्थित रहे।
Tuesday, August 10, 2021
लोहिया जी के माल्यार्पण पर रोक से लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन व छात्र सभा के नेताओं में हुई जबरदस्त नोकझोंक
समाजवादी छात्र सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव परवेज अहमद व लखनऊ विश्वविद्यालय के नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय के पदभार ग्रहण के बाद विश्वविद्यालय प्रथम आगमन पर छात्रों ने फूल माले व जय अखिलेश जैसे नारो के साथ जोरदार स्वागत किया जिसके बाद दोनो छात्र नेता अपने काफिले के साथ चंद्रशेखर जी की मूर्ति को माल्यार्पण के लिए रवाना हुए माल्यार्पण के दौरान पुलिस बल के साथ प्रोक्टर दिनेश कुमार वहा आते है और परीक्षा का हवाला देते हुए राम मनोहर लोहिया जी की मूर्ति की ओर जाने से मना करते है बात ना मानने पर निष्कासन एवं कानूनी कार्यवाही की भी धमकी दी जिस पर इकाई अध्यक्ष कार्तिक पाण्डेय ने कहा आप माल्यार्पण करने से किसी को नहीं रोक सकते है प्रशासन कि तानाशाही देख प्रदेश सचिव (समाजवादी छात्र सभा) परवेज अहमद ने कहा समाजवादी छात्र सभा डरने घबराने का नाम नहीं है डराए धमकाए नही हम शांतिपूर्वक माल्यार्पण करना चाहते हैं जिसके बाद प्रशासन को अपने पैर पीछे करना पड़ा और दोनो नेताओ ने लोहिया जी की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया एवं छात्र संघ बहाल करने की मांग की इस अवसर पर समीर रिजवी, जीतू कश्यप, सोहराब खान,अभिषेक तिवारी काली, सफीउल्लाह,योगेश आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...

-
कुशीनगर विशुनपुरा : मुनिर आलम ट्रेन एक्सीडेंट में मौत। स्थानीय थाना क्षेत्र जटहा बाजार बाजार के अंतर्गत हिरनहीं निवासी तस्लीम शेख पुत्र य...
-
न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा छोटका जटहा बाजार के निवासिनी रिंकू देवी ने पुर्व 8 मई को बच्चों को...
-
महत्वपूर्ण खगोलीय घटना में 580 वर्षों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 19 नवंबर को पड़ेगा, और यह पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा।...
No comments:
Post a Comment