Saturday, August 28, 2021

सपा ज्वाइन के समय जब फूट फूट कर भाव विह्वल हो गए अंबिका चौधरी

News125 national: Shafiullah


आज समाजवादी पार्टी में सदस्यता कार्यक्रम में एक भावनात्मक माहौल बन गया,आज सपा दफ्तर में बहुप्रतीक्षित सदस्यता कार्यक्रम तय था, ये सदस्यता पूर्व मंत्री और कभी कद्दावर सपाई रहे अंबिका चौधरी का था।


अंबिका चौधरी को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल कराया, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की भावनात्मक बातों से अंबिका चौधरी खुद को संभाल नही पाए...और मंच पर अखिलेश यादव के सामने फूट फूट कर रो पड़े..!


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बहुत भावुक हो हैं अंबिका चौधरी जो कहना चाह रहे थे वो भी नही कह पा रहे थे। कितने कष्ट से ये गए होंगे आज मुझे एहसास हुआ है मेरी कोशिश रहेगी नेताजी से जुड़े हुए सभी लोगों को एक साथ लाया जाए। न जाने क्यों बहुत मजबूत रिश्ते आसानी से टूट जाते हैं लेकिन अब फिर से सब सही हो रहा है राजनीति में उतार चढाव आते हैं लेकिन सही समय पर जो साथ थे वही साथी है

बलिया के लोगों की सबसे बड़ी पहचान बलिया के लोगों की है। आज JPNIC बिल्डिंग जो लखनऊ में मौजूद हैं वो भी उनके नाम पर है जो बलिया के हैं....

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...