न्यूज़ 125 नेशनल: Shafiullah Falahi
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 9 से 12 तक की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है. पहली सितंबर से कक्षा एक से 5 तक के बच्चों को भी बुलाया गया है. अभी तक स्कूलों का संचालन दो शिफ्टों में किया जा रहा था लेकिन कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के स्कूल पहुंचने पर इसमें बदलाव किया जाएगा.
कम छात्र संख्या वाले कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को एक शिफ्ट में संचालित किया जा सकेगा. यह एक शिफ्ट 3 घंटे की होगी. महानिदेशक स्कूली शिक्षा की ओर से यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. साफ किया गया है कि कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक संचालित किया जाएगा. यह दिशानिर्देश सिर्फ उन स्कूलों पर लागू होंगे जिनमें छात्र संख्या अधिक है. कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को एक पाली में ही संचालित किया जाएगा.
*9 से 12 को एक शिफ्ट में बुलाने का प्रस्ताव*..
कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को भी अब दो के बजाय एक शिफ्ट में ही कक्षाएं संचालित करने पर विचार किया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आधी क्षमता के साथ छात्रों को 6 घंटे के लिए स्कूल बुलाया जाएं. अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से जल्द ही उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी को इस संबंध में ज्ञापन भी भेजा जा रहा है. हालांकि अभिभावकों की ओर से स्कूल खोले जाने का विरोध शुरू कर दिया गया.
No comments:
Post a Comment