न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट
कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा छोटका जटहा बाजार के निवासिनी रिंकू देवी ने पुर्व 8 मई को बच्चों को लेकर हुआ विवाद में छोटे लाल को उक्त निवासी लालाबाबू गिरी द्वारा मार पीट कर अधमरा कर दिया गया वही मौके पर पहुंचे मुकामी थाना द्वारा दवा कराने के नाम पर सुलह करा दिया गया लेकिन वही घायल रिंकु देवी व पति छोटे लाल को इलाज नहीं करवाया गया जिससे रिंकु देवी द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को लिखित शिकायत
देकर न्याय की गुहार लगाई।
No comments:
Post a Comment