Thursday, August 5, 2021

भाई ने भाई व भांजे की की हत्या

 

हरदोई। गैस सिलेंडर से सिर कुचल कर एक व्यक्ति ने अपने भाई व भांजे की दर्दनाक हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिलग्राम चुंगी स्थित एक साइकिल की दुकान पर 35 वर्षीय अवधेश पुत्र शिवराज नौकरी करता था।

 वह दुकान मालिक शंभू के मकान में ही रहता था । बीती रात खाना खा पीकर सभी सो गए । लगभग 3 अवधेश के भाई अनमोल ने अवधेश और उसके 13 वर्षीय भांजे आशू पर छोटे गैस सिलेंडर से ताबड़तोड़ प्रभार कर हत्या कर दी।

 अचानक हुए इस हमले से दोनों मृतकों की चीखें तक नहीं निकल पाई ।कुछ आहट सुनकर जब मकान मालकिन जगी तो उसने हत्यारे का वीभत्स रूप देखा और वह डर गई। 

वह चिल्लाने लगी जिस पर मकान मालिक व उसका पुत्र जग गया घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को सिलेंडर सहित गिरफ्तार कर लिया मकान मालकिन ने बताया कि घटना के बाद आरोपी पूर्ण रुप से नग्न था तथा जोर-  जोर से चिल्ला रहा था पापियों का नाश हो पापियों का नाश हो ‌।

 उसने बताया कि हत्यारोपी विक्षिप्त सा हो गया था। उन लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी। हत्यारोपी परसों ही अपने मृतक भाई के पास काम के सिलसिले में शहर आया हुआ था 

।मृतक का भांजा जिसकी हत्या हो गई है वह भी अपने मामा के पास रहकर पढ़ाई करता था। फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...