Wednesday, February 14, 2024

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन




 जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से पूजा पाठ किया गया।

            थाना क्षेत्र के कंठी छपरा ग्राम सभा में संचालित एमएसडी पब्लिक विद्यालय मैं मां सरस्वती का  पूजन किया गया इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी हुआ विद्यालय प्रबंधक नगई राजभर द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया विद्यालय के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे विद्यालय के ही कुशल शिक्षक द्वारा बच्चों को पढ़ाई व खेल के माध्यम से अनेक प्रकार के सुझाव व टिप्स  दिए गए ।



इस कार्यक्रम के दौरान के विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल मोहराना व्यवस्थापक संतोष कुमार विद्यालय के छात्रों में अभिषेक यादव, रवि गुप्ता ,सी पी एन यादव ,आयुष कुशवाहा, फैज अली ,शमा परवीन, और रिया चौहान के साथ तमाम विद्यालय के छात्र व ग्रामवासी प्रांगण में उपस्थित रहे।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...