Saturday, August 28, 2021

पंचायत भवन में मीटिंग के दौरान प्रधान और अन्य सदस्यों में हुआ टकराव, गांव वालो ने प्रधान पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप


कण्ठी छापर- कुशीनगर

थाना जटहां बाजार के क्षेत्र  ग्राम कण्ठी छापर के प्रधान द्वारा  गांव के समस्त सदस्यों को पंचायत भवन में मीटिंग के लिए बुलाया गया, ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया, कि आज ग्राम सभा के समितियों का गठन किया जाएगा। जिस पर सदस्यों ने आपत्ती जतायी और कहा कि हमें फोन करके परिचय हेतु बुलाया गया है, समिति के गठन के बारे में कुछ नहीं बताया गया । जिसके बाद ग्राम प्रधान और सदस्यों के बीच कहा सुनी होने लगी और बात मार झगड़े तक पहुंच गयी,जिसको शांत कराने के लिए  प्रशासन को आना पड़ा।


गांव वालों ने बताया कि दिनांक 08-08-2021 को समय 11:00 बजे दिन में ग्राम सभा के सभी सदस्यों को ग्राम सचिव राजेश यादव और ग्राम प्रधान नगई द्वारा दूरभाष के माध्यम से परिचय हेतू पंचायत भवन में बुलाया गया। लेकिन वहां पहुच ने के बाद प्रधान द्वारा बताया गया कि यह मीटिंग ग्राम सभा के समितियों के गठन के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद सभी सदस्यों ने आपत्ती जताई , ग्राम सभा सदस्य राजवंशी चौहान,पप्पू खरवार,कमलावती देवी और बसंती देवी ने बताया कि आप के  द्वारा हमें केवल यहां परिचय हेतु बुलाया गया है। लेकिन आप के द्वारा पंचायत समिति की गठन की बात की जा रही है,जो पंचायत अधिनियम के विरुद्ध है। पंचायती राज अधिनियम में है की किसी बैठक को करने  के 1 सप्ताह पूर्व लिखित प्रसारित किया जाना अनिवार्य होता है। सूचना में विचार विषय अंकित किया जाता है, जिसपर सदस्यगणों के वार्डों के समस्त समस्याओं को अंकित किया जाता है । परन्तु आपके द्वारा ऐसा नहीं किया गया, जिसके कारण हम सभी सदस्य गण उक्त बैठक का बहिष्कार करते हैं। जिस पर ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव आक्रोशित हो गए, और सभी सदस्य गणों को धमकी भरे शब्दों का प्रयोग करने लगे, जिस पर बात बिगड़ती गई उसी समय प्रशासन आ गई और बीच-बचाव की गई ।


No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...