कुशीनगर: जटहां बाज़ार थाना क्षेत्र के पुरनहा बुज़ुर्ग निवासी मुबारक अंसारी का शाम सात बजे बिहार के एक अस्पताल में कैंसर से मौत होगया।
ग्राम वासियों ने बताया , मृतक को यह बीमारी पांच साल से थी, देश के कई बड़े अस्पतालों में उनका इलाज़ कराया गया,लेकिन
कोई फायदा नहीं हुआ। डॉक्टरों ने भी आश्वासन दे दिया था , कि यह कुछ दिनों के मेहमान हैं, फ़िर भी मृतक के परिजन
उन्हे देश के बड़े बड़े डॉक्टरों से इलाज करवाते रहे , सोमवार के दिन अपने पड़ोसी राज्य बिहार (बगहां) के एक अस्पताल में
इलाज के लिए गए थे जहां पर शाम सात बजे उनका निधन होगया ।
परिजनों ने बताया कि मुबारक के परिवार में पत्नी के अलावा दो लड़के और एक लड़की भी हैं। पहले लड़के का उमर 10 वर्ष दोसरे लड़के का 5 वर्ष और लड़की की उमर 7 वर्ष है।
मुबारक की पत्नी ने सरकार से मदद कि गुहार लगाई है,
और साथ ही अपने बच्चों के ज़िन्दगी को बेहतर बनाने के
लिए सहायता मांगी है।
No comments:
Post a Comment