Tuesday, August 3, 2021

जटहा थाना प्रभारी द्वारा गस्त के दौरान हमराहियों के साथ किया गया सराहनीय कार्य


मुनीर आलम

कुशीनगर : जटहां   पुलिस अधीक्षक  कुशीनगर सचिंद्र पटेल के निर्देशन में अपराध व अपराधियों, शराब माफियाओं,वारंटीयो  पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जटहा बाजार नंदा प्रसाद अपने हमराही हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव,कांस्टेबल आजाद चौहान,कांस्टेबल प्रेम नारायण यादव,महिला कांस्टेबल कीर्ति तिवारी,वाहन चालक विजय कुमार गश्त पर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि किन्नर पट्टी कुड़वा के पास एक व्यक्ति बिना नंबर के हीरो सी0डी0 डीलक्स मोटरसाइकिल से आता दिखाई पड़ा,उसे पुलिस जनों ने रोकने की कोशिश की किंतु मोटरसाइकिल चालक तेज गति से भागने लगा जिसे थानाध्यक्ष प्रसाद व हमराहियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा लिया और उस व्यक्ति से मोटरसाइकिल का कागज मागा तो उसके पास वाहन का कोई कागजात नहीं मिला मोटरसाइकिल सवार पीठ पर एक बैंग लिया था। बैंग की तलाशी लेने पर उसके पास से 3 किलो अवैध सामग्री बरामद हुआ।

पुलिसकर्मियों ने कड़ाई से पूछताछ किया तो अभियुक्त ने अपना नाम अमित यादव पुत्र दर्शन यादव निवासी ग्राम सोना भवानी थाना ठकरहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार बताया।  अभियुक्त को मुकदमा अपराध संख्या 93 / 2021 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय रवाना किया ।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...