Wednesday, August 4, 2021

सुप्रीम कोर्ट ने गन्ना किसानों के बकाया को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार को भेजा नोटिस



सुप्रीम कोर्ट ने देश भर के गन्ना किसानों के बकाया 18 हज़ार करोड़ रु पर केंद्र के साथ राज्य सरकारों को भेजी नोटिस     

पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने दायर की याचिका। याचिका में कहा गया देश भर के गन्ना किसानों का 18 हज़ार करोड़ रुपए चीनी 

मिलों पर बकाया है, जिसकी वजह से किसान परेशान है।  याचिका में मांग की गई है कि भविष्य में गन्ना भुगतान की सही व्यवस्था बनाने की व्यवस्था की जाए।

केंद्र सरकार के साथ यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, बिहार जैसे गन्ना उत्पादक राज्यों को नोटिस जारी। 3 हफ्ते बाद होगी सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...