कुशीनगर विशुनपुरा : मुनिर आलम
ट्रेन एक्सीडेंट में मौत।
स्थानीय थाना क्षेत्र जटहा बाजार बाजार के अंतर्गत हिरनहीं निवासी
तस्लीम शेख पुत्र युसूफ अली उम्र 34 वर्ष आज सुबह अपनी साली के साथ पनियहवा घूमने निकला था की पनियहवा पुल पर बने रेलवे ट्रैक पर फोटो सेल्फी लेते हुए जीजा साली द्वारा कान में इयरफोन लगाने के चलते दर्दनाक घटना समीप ट्रेन आने से नहीं बचा पाया तस्लीम अपने आप को वही अपनी साली को धक्का देकर बॉक्स में सेव कर दिया वर्तमान में परिजनों द्वारा शव को लेने पनियहवा गए जहां 100 को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है वही तस्लीम की शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थी दो बच्चे एक लड़का एक लड़की हेमा खातून उम्र 4 वर्ष नाइस उम्र 2 वर्ष की है पूरे गांव में शोक छाया हुआ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
No comments:
Post a Comment