Sunday, August 1, 2021

एक बार फिर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार

   बलहेपुर रेही कौशांबी की घटना पीड़िता के पिता दशरथ यादव जी ने महिला अधिकार संगठन के अध्यक्ष मंजू पाठक जी से संपर्क किया कौशांबी जिला अध्यक्ष अंजना मिश्रा जी के द्वारा मंजू पाठक जी ने कार्य करवाया आरोपी 1-विकास 2-अमला 

3-सूरज मुख्य आरोपी! 4-अज्ञात,

घटना स्थल आरोपी के ट्यूबबेल के बगल में चरी ,खरपतवार,में बलात्कार किए।

अंजना मिश्रा महिला अधिकार संगठन कौशााम्बी जिलाअध्यक्ष को घटना की जानकारी प्राप्त होने पर मंजू पाठक जी के मार्गदर्शन में तत्काल SOपिपरी से सम्पर्क किया परंतु सम्पर्क नही हो पाया उसके पश्चात नेS .P महोदय जी से बात कियाS.P. महोदय ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और दो आरोपी पकड़े गए मुकदमा भी लिख गया अभी दो आरोपी फरार हैं।

बहन बेटियों के साथ दरिंदगी कतई बर्दाश्त नहीं है।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...