गोरखपुर
दूसरी जाति की लड़की से शादी करने पर हुई ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अनीश चौधरी की हत्या के मामले में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण ने आज गोरखपुर पहुंचकर पीड़ित
परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चंद्रशेखर इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराते हुए मामले की सीबीआई जांच, परिवार को सुरक्षा, एक करोड़ रुपए का
मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की हैं।चंद्रशेखर रावण ने कहा कि हो सकता है कि मामले में पुलिस की भी संलिप्तता हो इसलिए इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। चंद्रशेखर रावण ने आरोप लगाया कि
उन्हें गोरखपुर आते समय बस्ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर की सीमा पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई। चंद्रशेखर रावण के कार्यक्रम को देखते हुए अनीश चौधरी गांव गोला स्थित
उनौली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। चंद्रशेखर रावण को रिसीव करने के लिए भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता गोपालपुर न्याय पंचायत पर जुटे थे।
No comments:
Post a Comment