Tuesday, August 17, 2021

अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' करने का प्रस्‍ताव जिला पंचायत सदन में पास, मैनपुरी का 'मयन नगर' करने की मांग

 


न्यूज़ 125 नेशनल : अब्दुल कलाम आजाद 

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत की सत्ता बदलते ही शहरों के नाम बदलने की कवायद फिर शुरू हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को नवगठित अलीगढ़ जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने के प्रस्‍ताव को पास किया गया। जिला पंचायत सदस्‍यों और प्रतिनिधियों ने सर्वसम्‍मति से इसपर अपनी सहमति जताई। इसके अलावा मैनपुरी का नाम बदलने का भी प्रस्‍ताव जिला पंचायत में पास किया गया। बता दें कि मैनपुरी का नाम मयन ऋषि के नाम पर मयन नगर रखने की बात कही गई है। इसके अलावा कुछ बीजेपी नेताओं ने धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह के नाम पर रखने की मांग की। अब जिला पंचायत में पास किए गए इन प्रस्तावों को राज्‍य सरकार के पास भेजा जाएगा। उसके बाद सदन में इस बात पर फैसला लिया जाएगा कि नाम बदलना है या नहीं। उल्‍लेखनीय है कि जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक सोमवार को जिला पंचायत परिसर में हुई। इस बोर्ड मीटिंग की अध्‍यक्षता अलीगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह कर रहे थे। उन्‍होंने पंचायत सदस्‍यों, ब्‍लॉक प्रमुख और विधायकों से इस संबंध में सुझाव मांगे। सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करने का प्रस्ताव दिया। सभी सदस्यों की सहमति पर सदन ने प्रस्ताव को मंजूरी दी। वहीं, मैनपुरी में भी जिला पंचायत के सदस्यों ने मयन ऋषि की तपोभूमि होने के चलते मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव रखा। कुछ सदस्‍यों ने इसका विरोध किया लेकिन बहुमत मिलने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने मैनपुरी का नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव पास कर दिया। यहां जानना जरूरी है कि मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पहली बार बीजेपी के पास आई है। यहां अभी तक समाजवादी पार्टी का कब्‍जा था।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...