न्यूज़ 125 नेशनल :अब्दुल कलाम आजाद
Taliban Girls Marriage: ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि तालिबान जबरन अफगान महिलाओं की शादी अपने लड़ाकों से करा रहा है. कब्जे वाले इलाकों से लड़कियों का अपहरण तक हो रहा है. इन आरोपों पर तालिबानी प्रवक्ता ने जवाब दिया है ।
‘लड़ाकों की औरतों से जबरन शादी’ पर बोला तालिबान, कहा- सभी आरोप झूठे, हमें किसी की निजी संपत्ति में कोई दिलचस्पी नहींTaliban on Allegations: अफगानिस्तान से ये खबर आई थी कि यहां तालिबान के लड़ाकों की अफगान महिलाओं संग जबरन शादी कराई जा रही है. इस तरह के दावों पर अब तालिबान का जवाब आया है. उसने कहा है कि ये दावे ‘निराधार’ हैं. तालिबान ने अफगानिस्तान की सरकार पर उसके खिलाफ ‘जहरीला प्रोपेगैंडा’ फैलाने का आरोप भी लगाया है ।इसे लेकर तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं (Taliban Girls Marriage). प्रवक्त ने एक ट्वीट में लिखा है, ‘ये सभी दावे की अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात के सुरक्षाबलों के लोग अपनी युवा बेटियों की शादी मुजाहिदीनों से कर रहे हैं, सरासर झूठ है. यह एक जहरीला प्रोपेगैंडा है ।एक अन्य ट्वीट में सुहैल शाहीन ने सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा है, ‘हाल ही में काबुल प्रशासन ने निराधार और शातिर प्रचार शुरू किया है, कभी वो दावा करते हैं कि इस्लामिक अमीरात लोगों को अपनी बेटियों की शादी मुजाहिदीनों से कराने को मजबूर कर रहा है (Taliban Girls Kidnapping) ।कभी वो बोलते हैं कि मुजाहिदीन लोगों, कैदियों और बंदियों को मार रहे हैं और कथित तौर पर विभिन्न आरोप लगाते हैं. ये सभी निराधार हैं.’
‘निजी संपत्ति में दिलचस्पी नहीं’ है पी
No comments:
Post a Comment