Monday, May 30, 2022

पचफेड़ा में तेज रफ्तार मोटरसाईकिल चालक ने महिला को मारी ठोकर मौके वरदात पर हुई दर्दनाक मृत्यु

 


 न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट


पडरौना बालक के ग्राम सभा पचफेड़ा नौकटोला निवासी भभूति देवी पत्नी महेन्द्र चौहान घर से सड़क पर निकलकर टहलते समय पिछे से तेज रफ्तार बाईक सवार ने मारी ठोकर घटना स्थल पर ही महिला की हुई दर्दनाक मौत ।

ग्राम सभा पचफेड़ा नौकटोला निवासी भभूति देवी पत्नी महेन्द्र चौहान का घर मेन खिरकिया रोड जटहा मार्ग के किनारे है ।वह शाम के समय घर से निकलकर सड़क पर टहल रही थी कि उसी समय गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाईक सवार UP57AU5675 ने ठोकर मार दी जिससे महिला गम्भीर रूप से घालय हो गयी ।अभी लोग एम्बुलेंस की मदद लेने की कोशिस कर ही रहे थे कि घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । इस घटना की जानकारी ग्राम सभा पचफेड़ा के प्रधान प्रतिनिधि श्रीनिवास चौहान ने पडरौना थाना कोतवाली को दी गई।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुँची पडरौना पुलिस ने बाईक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  मौके से बाईक चालक फरार मिला ।महिला के पति व बड़ा लड़का बाहर रहते हैं ।इनके चार बेटे व दो बेटियां है जिसमे एक लड़के व एक लड़की की शादी हो चुकी है।अभी तीन लड़के व एक लड़की की शादी होना बाकी है। इस घटना से पूरा परिवार सदमा में पड़ा है। इस घटना की लिखित शिकायत उनका छोटा लड़का अभिषेक कुमार ने थाना प्रभारी कोतवाली को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Sunday, May 29, 2022

सांसद ने पोखरे का भूमि पूजन व शिलान्यास किया

 




मुनीरआलम के खास रिपोट


विशुनपुरा विकास खण्ड बलकुड़िया, मे

सांसद ने किया अमृत सरोव अभियान का शुभारंभ

जल संरक्षण से महत्वपूर्ण होगी अमृत सरोवर योजना

केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजन के तहत शनिवार को सांसद विजय कुमार दुबे ने विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा बलकुड़िया,भुजौली, बसडीला एवं रोवारी में भूमि पूजन का  वैदिक मंत्रोच्चार के विच पूरे बिधि विधान से में पूजन अर्चन कर कुदाल चला कर तालाब की खुदाई करा निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना के तहत खोदे जा रहे तालाब से ग्रामीणों को लाभ मिलेगाबरसात में पानी का संचालन होगा और जल स्तर में काफी सुधार होगा।

सांसद ने कहा कि आज जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।जल स्तर लगातार नीचे खिसक रहा है।और यही हालत रहे तो वैश्विक स्तर पर जल बिना हालात और भी खराब हो जायेगे ।इसके बचाव हेतु जल का दुरुपयोग रोकना होगा।वाटर रिचार्जिंग से हमारा आशय है कि हम जितना पानी जमीन के भीतर निकाल रहे।उतना ही उतना ही भू भर्ग तक पहुचाये।इसी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गाँवो में तालाबो की खोदाई करा रही है और इससे यहाँ इकट्ठा हो रहे पानी भू भर्ग तक जाता रहेगा और भविष्य में आने वाली जल की बड़ी समस्या को आसानी से टाल सकते है।।उन्होंने कहा कि आज केन्द्र में मोदी जी व प्रदेश में योगी की सरकार बिना किसी भेद भाव के सभी वर्गों को जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।।इस दौरान ब्लाक विधायक प्रतिनिधि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शिवकुमारी देवी,प्रमुख विन्ध्वासिनी श्रीवास्तव,,प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी /डीसी मनरेगा राकेश कुमार,एपीओ प्रवीण कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष प्रधानसंघ कुशीनगर संतोष मणि त्रिपाठी,मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार, रामानुज मिश्रा,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,वरुण राय,हरि राय, नित्यानंद पाण्डेय,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलकुड़िया विनोद गुप्ता,ग्राम प्रधान भुजौली विनय शुक्ला,ग्राम प्रधान रोवारी आशीष मल्ल,ग्राम प्रधान सुरेश ग्राम प्रधान बबलू अंसारी पुरनहा बुजुर्ग चंदन कुस्वहा जायसवाल, शशिकांत पाण्डेय उर्फ डगरू, संदीप मिश्रा, हरि राय, धनंजय तिवारी, पिन्टू मिश्रा, रिंकू शाही,अनुज शुक्ला, मनीष पाठक,जितेंद्र सिंह,नवनीत तिवारी,धीरज पाठक, सौरभ जायसवाल, बृजेश बृजेश जायसवाल,सहित सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण 

सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

स्थानीय थाना जटहा बाजार के छोटका जटहा में मार पीट घायल व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से न्याय का गुहार लगाई




न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट


कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा  छोटका जटहा बाजार के निवासिनी रिंकू देवी ने पुर्व 8 मई को बच्चों को लेकर हुआ विवाद में छोटे लाल  को उक्त निवासी लालाबाबू गिरी द्वारा मार पीट कर अधमरा कर दिया गया वही मौके पर पहुंचे मुकामी थाना द्वारा दवा कराने के नाम पर सुलह करा दिया गया लेकिन वही घायल रिंकु देवी व पति छोटे लाल को इलाज नहीं करवाया गया जिससे रिंकु देवी द्वारा  पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को लिखित शिकायत 

देकर न्याय की गुहार लगाई।

Saturday, May 28, 2022

सुविधा शुल्क मांगने का विरोध व अभिभावक के साथ मारपीट करने पर एमएसएफ ने प्रबंधक को जेल भेजने के लिए किया धरना प्रदर्शन




न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट


कुशीनगर विशुनपुरा

आज मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन पडरौना नगर व जिले के कार्यकर्ताओं ने शान्ति देवी महिला महाविद्यालय मठिया प्रसिद्ध तिवारी पडरौना में एक अभिभावक से सुविधा शुल्क 1000 रुपए कि मांग करने पर अभिभावक के द्वारा उसका रशिद मांगने पर उसके साथ भद्दी गालियां व मारपीट किया गया था जिसका मामला एमएसएफ के संज्ञान में आने के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने कालेज गेट पर लगभग 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। 

लेकिन कालेज प्रबंधक और प्राचार्य महाविद्यालय छोड़कर भाग गए जिसके बाद जटहा थाना के S.H.O ने उस आरोपी प्रबंधक के बच्चे के ऊपर तत्काल मुकदमा दर्ज कर 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजने का लिखित आश्वासन दिया गया।

संगठन के  प्रमुख इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष उस्मान अंसारी ने प्रशासन व मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर आरोपी प्रबंधक के पुत्र को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी नहीं किया जाता है तो जटहां थाने का घेराव कर वहां आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान उस्मान अंसारी ने कहा कि जहां प्रदेश सरकार नकल पर अंकुश लगाने के लिए शख्त है वहीं यह कालेज प्रबंधक बेखौफ नकल कराने के लिए सुविधा शुल्क मांग रहा है। अगर इस पर कार्यवाही नहीं होती है तो हम सभी  एमएसएफ कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस औसर पर मुनीर आलम,  गुड्डू अंसारी आफताब आलम अजीज अंसारी अब्दुल्लाह अंसारी अहमद रजा खान दानिश मुस्तफा , प्रांजल यादव, प्रशांत मिश्रा अभिषेक श्रीवास्तव,धवन जायसवाल, गोलू मिश्रा, सचिन, डीके मौर्य, कोवाईन, मोहित, वसीम,रोहित,सूजीत,विशाल, अमित, जसवंत गुप्ता,अविनाश,नितिश, विशाल, सर्वेश,रोशन व लगभग 150 से ऊपर कि संख्या में कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहें।

Monday, May 23, 2022

तिसरी बार बैठक में हुआ कोटे का चयन बिजयी हुई मनिता देवी



न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट

 कुशीनगर के

विकास खण्ड पडरौना ब्लॉक 

 के ग्राम पंचायत जंगल कुरमौल में एक कोटे के चुनाव के लेकर तिसरी बार खुली बैठक किया गया था जिसमें  पंचायत भवन जंगल कुरमौल में चुनाव कर कोटे का चयन तय किया गया पुर्व में दो बार सार्वजनिक बैठक हुआ था ग्रामीणों के विरोध करने पर नहीं हो पाया चयन लेकिन आज तिसरी बार अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स पडरौना व जटहा बाजार फोर्स के साथ बैठक हुआ  इस क्रम में एडीओ कृषि हरिदोवाल व ग्राम विकास अघिकारी उत्तम यादव व  एडीओ पंचायत रामबिलास गौड़ सभी के  उपस्थिति में  कोटे का चयन गया तिन प्रत्याशियों के बिच में मनिता देवी के अधिक संख्या होने पर कोटेदार चयन किया गया। वही ग्रामीणों व अधिकारियों द्वारा शांति पूर्ण तरिके और सही ढंग से हुआ  

और किसी

 को कोई प्रकार का मतभेद नहीं हुआ  आपसी भाईचारा का माहौल बना रहा जिती हुई उम्मीदवार श्रीमती मनिता देवी पत्नी जयलाल चौहान के पक्ष में कुल 624 मत मिले जबकि दुसरे स्थान पर रहे राकेश चौहान के पक्ष में 283 मत मिले जबकि तिसरे स्थान पर रहे 

200 मत मिले हुए है

श्री जवाहर चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा पडरौना ,पप्पू चौहान पूर्व ग्राम प्रधान ,कैलाश यादव ,अशोक यादव ,मारकंडे चौहान, सुनील चौहान ,लालबाबू चौहान, ऋषिकेश कुशवाहा , दिनेश प्रसाद क्षेत्र 

पंचायत सदस्य

 ग्राम प्रधान हासिम अली, अनिल चौहान , जयलाल चौहान ,आजाद अंसारी ,कमलेश चौहान ,राजू चौहान, संदीप गुप्ता, बृंदा चौहान जितेंद्र चौहान, सहित सभी ग्राम पंचायत के सभी निवासी गण उपस्थित रहे

Sunday, May 22, 2022

हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा घर घर जाकर किया गया मदद





कुशीनगर विशुनपुरा से : मुनीर आलम के खास रिपोट



जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड विशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिरइवा ,सिसहन कोठिलवा गांव में बीते रात शुक्रवार को आग लगने जाने से 43 घर जलकर  राख हो गए इस मौके पर भगवा हिंद वाहिनी संगठन के लोगों द्वारा एक, एक घर जाकर अनाज व कुछ नगद देकर मदद करने के बाद सरकार द्वारा अनुदानित सुविधाएं उपलब्ध करवाने कि मांग कि श्री चंदन पाठक , प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेश

 पुष्पेंद्र नाथ त्रिपाठी  जिला अध्यक्ष ( युवा प्रकोष्ठ)

ओमप्रकाश रावत ,गोरखपुर मंडल सहप्रभारी ,विनोद गुप्ता जिला अध्यक्ष ( मुख्य प्रकोष्ठ)                           पुजारी कुशवाहा ,बरिष्ट उपाध्यक्ष कुशीनगर

के द्वारा  चावल ,गेहूं व खाने पीने के चीज़े उपलब्ध कराई और साथ ही साथ 1लड़की की शादी का जिम्मा उठाया तथा हर संभव मदत करने 

का दिलासा दिलाया जिसमे तत्काल जिलाधिकारी से वार्ता कर हर संभव मदत करने की मांग की गई।

राजेश शुक्ला, उज्जवल यादव, अरुण प्रताप, सोनू गुप्ता, पप्पू कुशवाहा, हरेंद्र गुप्ता, राजेश कुशवाहा, रवींद्र चौहान, इत्यादि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।

Saturday, May 21, 2022

भीषण आंधी और अग्निकांड के कहर से 42घर हुये जल कर राख



विशुनपुरा कुशीनगर : मुनीर आलम


 विकास खण्ड  विशुनपुरा के गांव चिरइहवा  के टोला सिसहन कोठिलवा  में शुक्रवार रात्रि मे  भीषण आग लगने के कारण करीब 42 घर जलकर राख हो गए आग का कहर इतना तेज रहा की समान बचाना दूर की बात जान बचाना मुश्किल हो गया था 

पर्याप्त जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड  बिशनपुरा के गांव चिरइहवा  में शुक्रवार की रात्रि करीब 10:00 बजे चौथी चौहान के घर से आग लगी तेज आधी होने के कारण  देखते हि देखते 42 घर जलकर राख हो गया आग से पिंटू कुशवाहा व छोटेलाल गोड़  झुलस कर दो लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन का इलाज जिला अस्पताल मे 

चल रहा है घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है बाकी जानमाल का कोई खतरा नहीं है अग्नि का कहार इतना तेज था कि घर में रखा एक भी सामान  नहीं बच पाया रमेश चौहान के घर में रखा ₹80000 का गहना सहित सारा समान जल गया भोला के घर से 70हजार का गहना व 25हजार नगद जल गया रामबेलास रमेश चौहान कि किराने कि  दुकान व दुकान मे रखा 15हजार नगद व गनेश चौहान कि नई होण्डा साइन मोटरसाइकिल व नगद कुछ रुपया व बोधि बुन्नीलाल व बिहारी चौहान व संजय चौहान व पुजारी शर्मा सहित 42घर जल कर राख हो गया आग बुझाने मे फायर ब्रिगेड भी फेल रहा ग्रामीणों कि सुचना पर पहुचे S. D. M. सदर ने पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए हल्का लेखपाल को आग से हुई छति का अवलोकन करने का आदेश दिए साथ हि स्वास्थ्य बिभाग को तत्काल दवा इलाज करने का आदेश दिया पड़ोसी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र यादव  व समाज सेवी श्याम बदन यादव विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल   विकास मिश्रा कोटेदार चिरइहवा ग्राम सभा माघी कोठिलवा के ग्राम प्रधान गोवरी चौहान ने व  पूर्वांचल गरीब सेवा संस्थान के तरफ से सभी को राहत सामग्री भेजी गई है पीड़ित सभी परिवारों को राशन समाग्री का बितरण कराया

Thursday, May 19, 2022

घूमने गए जीजा साली आ गए ट्रेन की चपेट में हुई मृत्यु




कुशीनगर विशुनपुरा : मुनिर आलम


ट्रेन एक्सीडेंट में मौत।


स्थानीय थाना क्षेत्र जटहा बाजार बाजार के अंतर्गत हिरनहीं निवासी 


  तस्लीम शेख पुत्र युसूफ अली उम्र 34 वर्ष आज सुबह अपनी साली के साथ पनियहवा घूमने निकला था की पनियहवा पुल पर बने रेलवे ट्रैक पर फोटो सेल्फी लेते हुए जीजा साली द्वारा कान में इयरफोन लगाने के चलते दर्दनाक घटना समीप ट्रेन आने से नहीं बचा पाया तस्लीम अपने आप को वही अपनी साली को धक्का देकर बॉक्स में सेव कर दिया वर्तमान में परिजनों द्वारा शव को लेने पनियहवा गए जहां 100 को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है वही तस्लीम की शादी 7 वर्ष पूर्व हुई थी दो बच्चे एक लड़का एक लड़की हेमा खातून उम्र 4 वर्ष नाइस उम्र 2 वर्ष की है पूरे गांव में शोक छाया हुआ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

Tuesday, May 17, 2022

रेलवे ने बुजुर्गों के टिकट पर छूट को खत्म कर की 1500 करोड़ रुपये की कमाई, आरटीआई से हुआ खुलासा




भारतीय रेलवे ने कोरोना महामारी के बाद से टिकट पर बुजुर्गों को मिलने वाली छूट को खत्म कर के जबरदस्त फायदा उठाया है। एक आरटीआई के जरिए खुलासा हुआ है कि रेलवे ने मार्च 2020 के बाद से दो साल में करीब 1,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व हासिल किया। 

यह आरटीआई मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौड़ की तरफ से लगाई गई थी। इसके जवाब में रेलवे ने कहा कि 20 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 के बीच भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सफर करने वाले 7.31 करोड़ बुजुर्ग यात्रियों को टिकट पर कोई छूट मुहैया नहीं कराई। इनमें साठ साल से ऊपर के 4 करोड़ 46 लाख पुरुष और 58 साल से ऊपर की 2 करोड़ 84 लाख महिलाएं शामिल रहीं।

Monday, May 16, 2022

नकली पिस्टल दिखा कर लूट करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार



कुशीनगर: श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी कसया श्री पियूष कान्त राय के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 16.05.2022 को अभियुक्तगण द्वारा नकली पिस्टल से लूट करने का प्रयास करते हुए पकडे जाना तथा उनके पास से  एक अदद फाइवर की नकली पिस्टल व घटना मे प्रयुक्त एक अदद पल्सर मो0सा0 काले रंग की बिना नम्बर जिसका चेचिस नम्बर MD2B64BX9MRC48660 बरामद कर 03 नफर अभियुक्तगण 1. सुनील निषाद पुत्र रुदल निषाद सा0 जोगम थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया, 2. मुकेश निषाद पुत्र जवाहिर निषाद सा0 अवधपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया, 3. नागेन्द्र गुप्ता पुत्र इन्द्रदेव निवासी अवधपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 205/2022 धारा 393 भादवि0 व 6/28 आर्म्स एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, May 15, 2022

स्मार्टफोन वितरण के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ हंगामा किया विद्यार्थी परिषद




अभाविप दुदही इकाई में स्थित ए०पी० महाविद्यालय में संगठन द्वारा अवैध वसूली के आरोप पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए सभी बच्चों को स्मार्टफोन वितरण कराया गया साथ ही अवैध रूप से लिया गया 1000 रुपए पैसा भी वापस कराया गया।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद #गोरक्ष_प्रांत के कुशीनगर जिले के #दुदही_नगर इकाई व पड़रौना नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा #ए०_पी०_महाविद्यालय_लक्ष्मीपुर, में #स्मार्टफोन के नाम पर 1000 रुपया अवैध वसूली की जा रहीं थीं एवं जो बच्चे पैसा नहीं दे रहे थे उन्हें उस विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को फेल करने एवं #स्मार्टफोन ना देने की धमकी दी जा रही थी।

संगठन के जिला आंदोलन प्रमुख  सोनू राज कुशवाहा अवैध वसूली की रोकथाम नहीं किया जाता है तो हमारी संगठन उग्र  आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसके बाद कालेज के प्रबंधक द्वारा अपनी ग़लती को मानते हुए उन बच्चों को पैसा वापस कराया साथ ही मुफ्त में स्मार्टफोन वितरण कराया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला आंदोलन प्रमुख सोनू राज कुशवाहा ,  छात्र नेता किशन कुशवाहा, जिला सोशल मीडिया प्रमुख राजन वर्मा जी,छात्र नेता अभिषेक श्रीवास्तव,धवन जायसवाल, राहुल गुप्ता , सत्यम कसेरा, रितेश मिश्रा गोलू , रामप्रताप इत्यादि कार्यकर्ता व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Friday, May 13, 2022

सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय को पटना HC से झटका



पटना हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया


इंवेस्टर्स को रुपए नहीं लौटाने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने पहले से दायर किए गए अंतरिंम आवेदन को ख़ारिज कर दिया


इसके साथ ही उन्हें 13 मई शुक्रवार सुबह 10:30 बजे किसी भी हाल में हाज़िर होने का आदेश दिया था


आदेश के बाद भी सुब्रत राय कोर्ट में हाज़िर नहीं हुए। 


पटना हाईकोर्ट ने उनके ख़िलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया

आप विधायक अमानतुल्लाह खान हिस्ट्रीशीटर घोषित किये गये



अब तक दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज किए


दिल्ली पुलिस के मुताबिक इनके आधार पर अमानतुल्लाह खान को हिस्ट्रीशीटर और खराब चरित्र वाला व्यक्ति घोषित किया गया


अमानतुल्लाह खान को बीती रात पुलिस ने जेल भेज दिया था।

Thursday, May 5, 2022

कानपुर : मदरसा इस्लामिया को अवैध बताते हुए चलाया बुलडोजर, कुरान शरीफ और दीन की किताबें निकालने का भी नहीं दिया मौका

 कानपुर: देश में मुसलमानों पर जुल्म बढ़ता जा रहा है, पहले दिल्ली और मध्य प्रदेश में दंगें करके उनके घर तोड़े गए। अब यूपी सरकार ने मदरसों पर हमला करना शुरू कर दिया।


हाल ही में यूपी के आजमगढ़ में अचानक बिना सूचना दिए मुबारकपुर के जमीअतुल अशरफिया विश्वविद्यालय को गिरा दिया गया था। अवैध बताते हुए बुलडोजर तब चलाया गया जब वहां के सभी शिक्षक छुट्टी पर गए हुए थे, और उन्हें अपना सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला। अब ऐसा ही मामला कानपुर के घाटमपुर में किया गया।


मदरसा इस्लामिया को बिना खबर दिए गिरा दिया गया। कुरान पाक व दीन की अन्य किताबों को भी निकालने का मौका नहीं दिया गया। प्रशासन ने अवैध बताते हुए मदरसे पर बुलडोजर चला दिया। इतना ही नहीं मदरसे के जिम्मेदाराना कहते रहे पहले हमें अपनी दीन की किताब निकालने दिजिए, लेकिन प्रशासन ने उन लोगों की बात नहीं सुनी और बुलडोजर चला दिया। इससे यह पता चलता है कि योगी राज में प्रशासन भी गुंडागर्दी कर रहा है।


मान ले अगर मदरसा अवैध भी तो क्या प्रशासन इतना मौका नहीं देगा कि धार्मिक स्थल से जुड़ी चीजों को पहले निकाल लिया जाए। इस मामले में मदरसे के जिम्मेदारान ने यह भी कहा कि यह निर्माण मदरसे की निजी जमीन पर हुआ है लेकिन इसके बावजूद उसे अवैध बताते हुए मदरसे के एक हिस्से को बुल्डोजर से गिरा दिया गया है।

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...