Saturday, May 21, 2022

भीषण आंधी और अग्निकांड के कहर से 42घर हुये जल कर राख



विशुनपुरा कुशीनगर : मुनीर आलम


 विकास खण्ड  विशुनपुरा के गांव चिरइहवा  के टोला सिसहन कोठिलवा  में शुक्रवार रात्रि मे  भीषण आग लगने के कारण करीब 42 घर जलकर राख हो गए आग का कहर इतना तेज रहा की समान बचाना दूर की बात जान बचाना मुश्किल हो गया था 

पर्याप्त जानकारी के मुताबिक विकास खण्ड  बिशनपुरा के गांव चिरइहवा  में शुक्रवार की रात्रि करीब 10:00 बजे चौथी चौहान के घर से आग लगी तेज आधी होने के कारण  देखते हि देखते 42 घर जलकर राख हो गया आग से पिंटू कुशवाहा व छोटेलाल गोड़  झुलस कर दो लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन का इलाज जिला अस्पताल मे 

चल रहा है घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है बाकी जानमाल का कोई खतरा नहीं है अग्नि का कहार इतना तेज था कि घर में रखा एक भी सामान  नहीं बच पाया रमेश चौहान के घर में रखा ₹80000 का गहना सहित सारा समान जल गया भोला के घर से 70हजार का गहना व 25हजार नगद जल गया रामबेलास रमेश चौहान कि किराने कि  दुकान व दुकान मे रखा 15हजार नगद व गनेश चौहान कि नई होण्डा साइन मोटरसाइकिल व नगद कुछ रुपया व बोधि बुन्नीलाल व बिहारी चौहान व संजय चौहान व पुजारी शर्मा सहित 42घर जल कर राख हो गया आग बुझाने मे फायर ब्रिगेड भी फेल रहा ग्रामीणों कि सुचना पर पहुचे S. D. M. सदर ने पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए हल्का लेखपाल को आग से हुई छति का अवलोकन करने का आदेश दिए साथ हि स्वास्थ्य बिभाग को तत्काल दवा इलाज करने का आदेश दिया पड़ोसी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र यादव  व समाज सेवी श्याम बदन यादव विधायक प्रतिनिधि संतोष जायसवाल   विकास मिश्रा कोटेदार चिरइहवा ग्राम सभा माघी कोठिलवा के ग्राम प्रधान गोवरी चौहान ने व  पूर्वांचल गरीब सेवा संस्थान के तरफ से सभी को राहत सामग्री भेजी गई है पीड़ित सभी परिवारों को राशन समाग्री का बितरण कराया

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...