Saturday, May 28, 2022

सुविधा शुल्क मांगने का विरोध व अभिभावक के साथ मारपीट करने पर एमएसएफ ने प्रबंधक को जेल भेजने के लिए किया धरना प्रदर्शन




न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट


कुशीनगर विशुनपुरा

आज मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन पडरौना नगर व जिले के कार्यकर्ताओं ने शान्ति देवी महिला महाविद्यालय मठिया प्रसिद्ध तिवारी पडरौना में एक अभिभावक से सुविधा शुल्क 1000 रुपए कि मांग करने पर अभिभावक के द्वारा उसका रशिद मांगने पर उसके साथ भद्दी गालियां व मारपीट किया गया था जिसका मामला एमएसएफ के संज्ञान में आने के बाद संगठन के कार्यकर्ताओं ने कालेज गेट पर लगभग 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। 

लेकिन कालेज प्रबंधक और प्राचार्य महाविद्यालय छोड़कर भाग गए जिसके बाद जटहा थाना के S.H.O ने उस आरोपी प्रबंधक के बच्चे के ऊपर तत्काल मुकदमा दर्ज कर 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजने का लिखित आश्वासन दिया गया।

संगठन के  प्रमुख इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष उस्मान अंसारी ने प्रशासन व मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर आरोपी प्रबंधक के पुत्र को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी नहीं किया जाता है तो जटहां थाने का घेराव कर वहां आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान उस्मान अंसारी ने कहा कि जहां प्रदेश सरकार नकल पर अंकुश लगाने के लिए शख्त है वहीं यह कालेज प्रबंधक बेखौफ नकल कराने के लिए सुविधा शुल्क मांग रहा है। अगर इस पर कार्यवाही नहीं होती है तो हम सभी  एमएसएफ कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस औसर पर मुनीर आलम,  गुड्डू अंसारी आफताब आलम अजीज अंसारी अब्दुल्लाह अंसारी अहमद रजा खान दानिश मुस्तफा , प्रांजल यादव, प्रशांत मिश्रा अभिषेक श्रीवास्तव,धवन जायसवाल, गोलू मिश्रा, सचिन, डीके मौर्य, कोवाईन, मोहित, वसीम,रोहित,सूजीत,विशाल, अमित, जसवंत गुप्ता,अविनाश,नितिश, विशाल, सर्वेश,रोशन व लगभग 150 से ऊपर कि संख्या में कार्यकर्ता व छात्र मौजूद रहें।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...