कुशीनगर विशुनपुरा से : मुनीर आलम के खास रिपोट
जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड विशुनपुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिरइवा ,सिसहन कोठिलवा गांव में बीते रात शुक्रवार को आग लगने जाने से 43 घर जलकर राख हो गए इस मौके पर भगवा हिंद वाहिनी संगठन के लोगों द्वारा एक, एक घर जाकर अनाज व कुछ नगद देकर मदद करने के बाद सरकार द्वारा अनुदानित सुविधाएं उपलब्ध करवाने कि मांग कि श्री चंदन पाठक , प्रदेश संयोजक उत्तर प्रदेश
पुष्पेंद्र नाथ त्रिपाठी जिला अध्यक्ष ( युवा प्रकोष्ठ)
ओमप्रकाश रावत ,गोरखपुर मंडल सहप्रभारी ,विनोद गुप्ता जिला अध्यक्ष ( मुख्य प्रकोष्ठ) पुजारी कुशवाहा ,बरिष्ट उपाध्यक्ष कुशीनगर
के द्वारा चावल ,गेहूं व खाने पीने के चीज़े उपलब्ध कराई और साथ ही साथ 1लड़की की शादी का जिम्मा उठाया तथा हर संभव मदत करने
का दिलासा दिलाया जिसमे तत्काल जिलाधिकारी से वार्ता कर हर संभव मदत करने की मांग की गई।
राजेश शुक्ला, उज्जवल यादव, अरुण प्रताप, सोनू गुप्ता, पप्पू कुशवाहा, हरेंद्र गुप्ता, राजेश कुशवाहा, रवींद्र चौहान, इत्यादि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment