Monday, May 16, 2022

नकली पिस्टल दिखा कर लूट करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार



कुशीनगर: श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी कसया श्री पियूष कान्त राय के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांक 16.05.2022 को अभियुक्तगण द्वारा नकली पिस्टल से लूट करने का प्रयास करते हुए पकडे जाना तथा उनके पास से  एक अदद फाइवर की नकली पिस्टल व घटना मे प्रयुक्त एक अदद पल्सर मो0सा0 काले रंग की बिना नम्बर जिसका चेचिस नम्बर MD2B64BX9MRC48660 बरामद कर 03 नफर अभियुक्तगण 1. सुनील निषाद पुत्र रुदल निषाद सा0 जोगम थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया, 2. मुकेश निषाद पुत्र जवाहिर निषाद सा0 अवधपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया, 3. नागेन्द्र गुप्ता पुत्र इन्द्रदेव निवासी अवधपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 205/2022 धारा 393 भादवि0 व 6/28 आर्म्स एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...