Sunday, May 29, 2022

सांसद ने पोखरे का भूमि पूजन व शिलान्यास किया

 




मुनीरआलम के खास रिपोट


विशुनपुरा विकास खण्ड बलकुड़िया, मे

सांसद ने किया अमृत सरोव अभियान का शुभारंभ

जल संरक्षण से महत्वपूर्ण होगी अमृत सरोवर योजना

केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजन के तहत शनिवार को सांसद विजय कुमार दुबे ने विशुनपुरा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा बलकुड़िया,भुजौली, बसडीला एवं रोवारी में भूमि पूजन का  वैदिक मंत्रोच्चार के विच पूरे बिधि विधान से में पूजन अर्चन कर कुदाल चला कर तालाब की खुदाई करा निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना के तहत खोदे जा रहे तालाब से ग्रामीणों को लाभ मिलेगाबरसात में पानी का संचालन होगा और जल स्तर में काफी सुधार होगा।

सांसद ने कहा कि आज जल के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना नही की जा सकती है।जल स्तर लगातार नीचे खिसक रहा है।और यही हालत रहे तो वैश्विक स्तर पर जल बिना हालात और भी खराब हो जायेगे ।इसके बचाव हेतु जल का दुरुपयोग रोकना होगा।वाटर रिचार्जिंग से हमारा आशय है कि हम जितना पानी जमीन के भीतर निकाल रहे।उतना ही उतना ही भू भर्ग तक पहुचाये।इसी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गाँवो में तालाबो की खोदाई करा रही है और इससे यहाँ इकट्ठा हो रहे पानी भू भर्ग तक जाता रहेगा और भविष्य में आने वाली जल की बड़ी समस्या को आसानी से टाल सकते है।।उन्होंने कहा कि आज केन्द्र में मोदी जी व प्रदेश में योगी की सरकार बिना किसी भेद भाव के सभी वर्गों को जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।।इस दौरान ब्लाक विधायक प्रतिनिधि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शिवकुमारी देवी,प्रमुख विन्ध्वासिनी श्रीवास्तव,,प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी /डीसी मनरेगा राकेश कुमार,एपीओ प्रवीण कुमार सिंह,जिला अध्यक्ष प्रधानसंघ कुशीनगर संतोष मणि त्रिपाठी,मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार, रामानुज मिश्रा,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,वरुण राय,हरि राय, नित्यानंद पाण्डेय,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलकुड़िया विनोद गुप्ता,ग्राम प्रधान भुजौली विनय शुक्ला,ग्राम प्रधान रोवारी आशीष मल्ल,ग्राम प्रधान सुरेश ग्राम प्रधान बबलू अंसारी पुरनहा बुजुर्ग चंदन कुस्वहा जायसवाल, शशिकांत पाण्डेय उर्फ डगरू, संदीप मिश्रा, हरि राय, धनंजय तिवारी, पिन्टू मिश्रा, रिंकू शाही,अनुज शुक्ला, मनीष पाठक,जितेंद्र सिंह,नवनीत तिवारी,धीरज पाठक, सौरभ जायसवाल, बृजेश बृजेश जायसवाल,सहित सभी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण 

सहित काफी लोग उपस्थित रहे।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...