न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट
पडरौना बालक के ग्राम सभा पचफेड़ा नौकटोला निवासी भभूति देवी पत्नी महेन्द्र चौहान घर से सड़क पर निकलकर टहलते समय पिछे से तेज रफ्तार बाईक सवार ने मारी ठोकर घटना स्थल पर ही महिला की हुई दर्दनाक मौत ।
ग्राम सभा पचफेड़ा नौकटोला निवासी भभूति देवी पत्नी महेन्द्र चौहान का घर मेन खिरकिया रोड जटहा मार्ग के किनारे है ।वह शाम के समय घर से निकलकर सड़क पर टहल रही थी कि उसी समय गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाईक सवार UP57AU5675 ने ठोकर मार दी जिससे महिला गम्भीर रूप से घालय हो गयी ।अभी लोग एम्बुलेंस की मदद लेने की कोशिस कर ही रहे थे कि घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । इस घटना की जानकारी ग्राम सभा पचफेड़ा के प्रधान प्रतिनिधि श्रीनिवास चौहान ने पडरौना थाना कोतवाली को दी गई।घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुँची पडरौना पुलिस ने बाईक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मौके से बाईक चालक फरार मिला ।महिला के पति व बड़ा लड़का बाहर रहते हैं ।इनके चार बेटे व दो बेटियां है जिसमे एक लड़के व एक लड़की की शादी हो चुकी है।अभी तीन लड़के व एक लड़की की शादी होना बाकी है। इस घटना से पूरा परिवार सदमा में पड़ा है। इस घटना की लिखित शिकायत उनका छोटा लड़का अभिषेक कुमार ने थाना प्रभारी कोतवाली को देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment