Sunday, May 15, 2022

स्मार्टफोन वितरण के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ हंगामा किया विद्यार्थी परिषद




अभाविप दुदही इकाई में स्थित ए०पी० महाविद्यालय में संगठन द्वारा अवैध वसूली के आरोप पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए सभी बच्चों को स्मार्टफोन वितरण कराया गया साथ ही अवैध रूप से लिया गया 1000 रुपए पैसा भी वापस कराया गया।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद #गोरक्ष_प्रांत के कुशीनगर जिले के #दुदही_नगर इकाई व पड़रौना नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा #ए०_पी०_महाविद्यालय_लक्ष्मीपुर, में #स्मार्टफोन के नाम पर 1000 रुपया अवैध वसूली की जा रहीं थीं एवं जो बच्चे पैसा नहीं दे रहे थे उन्हें उस विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को फेल करने एवं #स्मार्टफोन ना देने की धमकी दी जा रही थी।

संगठन के जिला आंदोलन प्रमुख  सोनू राज कुशवाहा अवैध वसूली की रोकथाम नहीं किया जाता है तो हमारी संगठन उग्र  आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसके बाद कालेज के प्रबंधक द्वारा अपनी ग़लती को मानते हुए उन बच्चों को पैसा वापस कराया साथ ही मुफ्त में स्मार्टफोन वितरण कराया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला आंदोलन प्रमुख सोनू राज कुशवाहा ,  छात्र नेता किशन कुशवाहा, जिला सोशल मीडिया प्रमुख राजन वर्मा जी,छात्र नेता अभिषेक श्रीवास्तव,धवन जायसवाल, राहुल गुप्ता , सत्यम कसेरा, रितेश मिश्रा गोलू , रामप्रताप इत्यादि कार्यकर्ता व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...