Monday, May 23, 2022

तिसरी बार बैठक में हुआ कोटे का चयन बिजयी हुई मनिता देवी



न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट

 कुशीनगर के

विकास खण्ड पडरौना ब्लॉक 

 के ग्राम पंचायत जंगल कुरमौल में एक कोटे के चुनाव के लेकर तिसरी बार खुली बैठक किया गया था जिसमें  पंचायत भवन जंगल कुरमौल में चुनाव कर कोटे का चयन तय किया गया पुर्व में दो बार सार्वजनिक बैठक हुआ था ग्रामीणों के विरोध करने पर नहीं हो पाया चयन लेकिन आज तिसरी बार अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स पडरौना व जटहा बाजार फोर्स के साथ बैठक हुआ  इस क्रम में एडीओ कृषि हरिदोवाल व ग्राम विकास अघिकारी उत्तम यादव व  एडीओ पंचायत रामबिलास गौड़ सभी के  उपस्थिति में  कोटे का चयन गया तिन प्रत्याशियों के बिच में मनिता देवी के अधिक संख्या होने पर कोटेदार चयन किया गया। वही ग्रामीणों व अधिकारियों द्वारा शांति पूर्ण तरिके और सही ढंग से हुआ  

और किसी

 को कोई प्रकार का मतभेद नहीं हुआ  आपसी भाईचारा का माहौल बना रहा जिती हुई उम्मीदवार श्रीमती मनिता देवी पत्नी जयलाल चौहान के पक्ष में कुल 624 मत मिले जबकि दुसरे स्थान पर रहे राकेश चौहान के पक्ष में 283 मत मिले जबकि तिसरे स्थान पर रहे 

200 मत मिले हुए है

श्री जवाहर चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा पडरौना ,पप्पू चौहान पूर्व ग्राम प्रधान ,कैलाश यादव ,अशोक यादव ,मारकंडे चौहान, सुनील चौहान ,लालबाबू चौहान, ऋषिकेश कुशवाहा , दिनेश प्रसाद क्षेत्र 

पंचायत सदस्य

 ग्राम प्रधान हासिम अली, अनिल चौहान , जयलाल चौहान ,आजाद अंसारी ,कमलेश चौहान ,राजू चौहान, संदीप गुप्ता, बृंदा चौहान जितेंद्र चौहान, सहित सभी ग्राम पंचायत के सभी निवासी गण उपस्थित रहे

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...