Friday, May 13, 2022

सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय को पटना HC से झटका



पटना हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया


इंवेस्टर्स को रुपए नहीं लौटाने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने पहले से दायर किए गए अंतरिंम आवेदन को ख़ारिज कर दिया


इसके साथ ही उन्हें 13 मई शुक्रवार सुबह 10:30 बजे किसी भी हाल में हाज़िर होने का आदेश दिया था


आदेश के बाद भी सुब्रत राय कोर्ट में हाज़िर नहीं हुए। 


पटना हाईकोर्ट ने उनके ख़िलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...