कानपुर: देश में मुसलमानों पर जुल्म बढ़ता जा रहा है, पहले दिल्ली और मध्य प्रदेश में दंगें करके उनके घर तोड़े गए। अब यूपी सरकार ने मदरसों पर हमला करना शुरू कर दिया।
हाल ही में यूपी के आजमगढ़ में अचानक बिना सूचना दिए मुबारकपुर के जमीअतुल अशरफिया विश्वविद्यालय को गिरा दिया गया था। अवैध बताते हुए बुलडोजर तब चलाया गया जब वहां के सभी शिक्षक छुट्टी पर गए हुए थे, और उन्हें अपना सामान निकालने का मौका तक नहीं मिला। अब ऐसा ही मामला कानपुर के घाटमपुर में किया गया।
मदरसा इस्लामिया को बिना खबर दिए गिरा दिया गया। कुरान पाक व दीन की अन्य किताबों को भी निकालने का मौका नहीं दिया गया। प्रशासन ने अवैध बताते हुए मदरसे पर बुलडोजर चला दिया। इतना ही नहीं मदरसे के जिम्मेदाराना कहते रहे पहले हमें अपनी दीन की किताब निकालने दिजिए, लेकिन प्रशासन ने उन लोगों की बात नहीं सुनी और बुलडोजर चला दिया। इससे यह पता चलता है कि योगी राज में प्रशासन भी गुंडागर्दी कर रहा है।
मान ले अगर मदरसा अवैध भी तो क्या प्रशासन इतना मौका नहीं देगा कि धार्मिक स्थल से जुड़ी चीजों को पहले निकाल लिया जाए। इस मामले में मदरसे के जिम्मेदारान ने यह भी कहा कि यह निर्माण मदरसे की निजी जमीन पर हुआ है लेकिन इसके बावजूद उसे अवैध बताते हुए मदरसे के एक हिस्से को बुल्डोजर से गिरा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment