Tuesday, November 30, 2021

भाषा विश्वविद्यालय के गेट पर बना डिवाइडर साबित हो रहा है जान लेवा

 




ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के प्रवेश गेट के सामने बने डिवाइडर से विश्विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

आए दिन विश्विद्यालय के प्रवेश द्वार पर डिवाइडर की वजह से घटनाएं घट रही हैं। 

विश्विद्यालय द्वार के सामने बने डिवाइडर को खोलने की मांग समय समय पर छात्रों की तरफ से होती रहती है। घटना पर घटना घट रही है लेकिन अभी तक लखनऊ नगर निगम आराम की नींद सो रहा है। 

आए दिन हो रहे  हादसों से छात्रों में आक्रोश है, छात्रों की मांग है कि इस डिवाइडर को विश्वविद्यालय प्रशासन अपने संज्ञान में ले और प्रशासन के साथ मिलकर इस खतरनाक डिवाइडर को हटवाने का कार्य करे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अलीगढ़ में दर्ज देशद्रोह मामले में शरजील इमाम को दी जमानत




प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 16 जनवरी, 2020 को परिसर में आयोजित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दिए गए एक भाषण के लिए उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले में आज शरजील इमाम को जमानत दे दी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सौमित्र दयाल सिंह ने जमानत दी.


पिछले महीने, दिल्ली की एक अदालत ने इमाम को उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह के मामले में उनके दिसंबर 2019 में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिए गए भाषण के संबंध में जमानत देने से इनकार कर दिया था.


अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनुज अग्रवाल ने कहा कि 13 दिसंबर, 2019 को जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में इमाम द्वारा दिया गया भाषण स्पष्ट रूप से सांप्रदायिक/विभाजनकारी तर्ज पर था और समाज में शांति और सद्भाव को प्रभावित कर सकता है.


कोर्ट ने कहा, "13.12.2019 के भाषण को सरसरी तौर पर पढ़ने से पता चलता है कि यह स्पष्ट रूप से सांप्रदायिक/विभाजनकारी तर्ज पर है। मेरे दृष्टीकोण से, आग लगाने वाले भाषण के स्वर और स्वर का सार्वजनिक शांति, समाज की शांति पर दुर्बल करने वाला प्रभाव पड़ता है."

शरजील इमाम के खिलाफ अलीगढ़ में देशद्रोह की धाराओं में एफआईआर‌ दर्ज कराई गई थी. शरजील इमाम बिहार के जहानाबाद के काको गांव का रहने वाला है. शरजील इमाम ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक और एमटेक किया है. 2013 में जेएनयू में आधुनिक इतिहास में पीजी की डिग्री पूरी की.


शरजील इमाम ने एएमयू अलीगढ़ में 16 जनवरी 2020 को एक भड़काऊ भाषण दिया था. इसके बाद थाना सिविल लाइन में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. शरजील को दिल्ली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल में बंद किया था.

तेज गति से आ रही कार ने मारी बाइक सवार दो व्यक्ति में टक्कर




जिला आगरा के फतेहाबाद टोल टैक्स के समीप हुआ बेहंकर एक्सीडेंट 

फिरोजाबाद  टापा कला खेरा थाना उत्तर निवासी अशोक वा मनोज s/o सुजान सिंह अपनी बाइक up 83 ak 8775 से अपने फुपा को देखने फतेहाबाद जा रहे थे 


तभी फतेहबाद आगरा रोड टोल टैक्स के पास  तेज गति से आ रही कार vitara virja up 80 TC 0242 ने पीछे से टक्कर मार दी 


दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक को  गिरफ्तार कर लिया 

घायल को सरकारी अस्पताल भेजा जहा से आगरा के लिए रेफर कर दिया गया। थाना फतेहबाद छेत्र का मामला

Saturday, November 27, 2021

लखनऊ, आगरा, बनारस एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट:यूपी सरकार ओमिक्रॉन वैरिएंट पर जल्द जारी करेगी नई गाइडलाइन; एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सर्विलांस बढ़ाया




एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री की जांच की जा रही है। जीनोम टेस्ट के लिए निर्देश दिए गए हैं।


कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के लिए यूपी सरकार अगले 24 घंटे में नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। इसके तहत संक्रमित देशों से कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए आने वाले यात्री सर्विलांस पर रखे जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरू पहुंचे दो लोगों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद खास तौर से सरकार अलर्ट पर है, हालांकि इनके नए वैरिएंट से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं हुई है। खासकर, आगरा, मथुरा, बनारस आने वाले विदेशी पर्यटकों का पूरा ब्योरा स्वास्थ्य विभाग मेंटेन करेगा।

15 दिनों के सर्विलांस में होंगे विदेशों से आने वाले यात्री

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में 6, हांगकांग में 1 कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट वैक्सीनेशन करा चुके लोगों पर भी कहर बरपा रहा है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, एयरपोर्ट अथॉरिटी, प्रवासी विभाग, एपीएचओ के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका, हांग कांग, ब्राजील, बांग्लादेश, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बेल्जियम से आने वाले यात्रियों 10 दिन तक सर्विलांस की जाएगी।

लखनऊ के डिप्टी CMO डॉ. मिलिंद वर्धन ने संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की जीनोम जांच के लिए कहा गया। चर्चा में आया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर खाड़ी देश से लोग सीधे लखनऊ आते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने निजी और सरकारी चिकित्सीय स्वास्थ्य संस्थानों में मरीज की जांच के लिए लेटर जारी किया है। मेदांता, अपोलो, पीजीआई और केजीएमयू में सबसे ज्यादा जांच के लिए लोग पहुंचते हैं।


लखनऊ एयरपोर्ट पर सैनिटाइजेशन के साथ जांच प्रकिया को और सख्ती से लागू किया जा रहा है, ताकि संक्रमित मरीज सर्विलांस में सामने आ जाए।


यूपी सरकार जल्द जारी कर सकती है ये गाइडलाइन


वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले करेंगे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल


बिना डोज वाले शख्स के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पाए जाने पर 500 रुपए का जुर्माना होगा


पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाने वाले ड्राइवर और कंडक्टर पर भी 500 रुपए का जुर्माना होगा


ऐसे मामले में परिवहन के मालिक पर 1000 रुपए का जुर्माना हो सकता है


सिनेमा हॉल, थिएटर, मैरिज हॉल में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही आयोजन होंगे।


खुले में आयोजन क्षमता के 25 प्रतिशत लोगों के साथ किया जा सकेगा।


मॉल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानों पर दोनों डोज लगाने वाले ही जा सकेंगे।


शनिवार को देवबंद में गर्भवती महिला और बच्चा मिला पॉजिटिव

वहीं, शनिवार को देवबंद के अंबेहटा में गर्भवती महिला और उसका बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिले। डीएम अखिलेश सिंह ने कोरोना टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा। गाजियाबाद के CMO डॉ. भावतोष शंखधर ने अपील जारी की है। विदेश से आने वालों की जानकारी लोग खुद ही स्वास्थ्य विभाग को दें। मेरठ के सीएमओ अखिलेश मोहन ने भी तीन जोन में बांटकर वैक्सीनेशन शुरू कराया है। मेरठ में तीन पॉजिटिव मरीज है। प्रदेश के तकरीबन सभी शहरों में सक्रियता बढ़ा दी गई है।

क्या हैं ये तीन लक्षण


लगातार खांसी आना- इस कारण लगातार खांसी हो सकती है। यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है। 24 घंटों के भीतर कम से कम 3 बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं। अगर आपको खांसी में बलगम आता है, तो ये भी चिंता की बात हो सकती है।

बुखार- इस वायरस के कारण ठंड लगकर बुखार आ सकता है।

गंध और स्वाद का पता नहीं चलना- विशेषज्ञों का कहना है कि बुखार और खांसी के अलावा यह भी वायरस संक्रमण का वह संभावित महत्वपूर्ण लक्षण हैं, जिन्हें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए। आपको किसी चीज का स्वाद या गंध नहीं आएगी

Friday, November 26, 2021

प्रयागराज में एक ही परिवार के चार सदस्यों के नरसंहार का मामला



बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना


मायावती का ट्वीट-


"यूपी के प्रयागराज में अभी हाल ही में दबंगों द्वारा एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम की गई हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। यह घटना भी सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामलें में भाजपा भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है।"


"इस घटना के बाद सबसे पहले श्री बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व में बीएसपी के पहुँचे प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना भी हुई है। सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग।"

Wednesday, November 24, 2021

हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले वसीम रिज़वी पर मुकदमा दर्ज

 ♦️लखनऊ




वसीम रिज़वी के खिलाफ FIR दर्ज, शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज 


चौक थाने में रिज़वी के खिलाफ दर्ज हुवी FIR 


मौलाना कल्बे जवाद की तहरीर पर दर्ज हुई FIR 


इस्लामिक किताब को लेकर वसीम पर मामला दर्ज 


कई धाराओं में वसीम रिज़वी पर केस दर्ज, चौक थाने  में दर्ज हुवा वसीम के खिलाफ मुकदमा

गरीबों को मार्च 2022 तक मिलेगा मुफ्त राशन, कृषि कानून वापसी का प्रस्ताव भी मंजूर

 


कैबिनेट ने आज एक अहम फैसला लेते हुए मार्च 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन प्रदान करने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज यह जानकारी दी। पांचवें चरण के तहत खाद्यान्न पर 53,344.52 करोड़ रुपये की अनुमानित खाद्य सब्सिडी होगी।  

इसके अलावा कैबिनेट ने कृषि कानून वापसी का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया है जिसे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पीएम के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की औपचारिकताएं पूरी कीं। संसद के आगामी सत्र के दौरान इन तीन कानूनों को वापस लेना हमारी प्राथमिकता होगी। 

बता दें कि 5 नवंबर को खाद्य सचिव का बयान आया था कि 30 नवंबर के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था अब सुधार की ओर बढ़ रही है। ऐसे में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार की कोई योजना नहीं है। 

दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की घोषणा मार्च 2020 में कोरोना के कारण उत्पन्न संकट को दूर करने के लिए की गई थी। शुरू में यह योजना अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था।

Saturday, November 20, 2021

अमन के बाद एक और हॉस्पिटल पर लटकी कार्रवाई की तलवार



अम्बेडकरनगर

 धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों की मनमानी का आलम थम नहीं रहा है। बच्चेदानी के ऑपरेशन में लापरवाही से महिला की मौत के मामले में अमन हॉस्पिटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और अस्पताल को सील कर दिया गया था। अब एक प्रसूता की मौत के मामले में दूसरे अस्पताल पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

एक और जिस अस्पताल पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है वह जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर के बसखारी रोड पर संचालित है। बसखारी रोड का अस्पताल के जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात महिला चिकित्सक का है। बताया जाता है कि संविदा की महिमा चिकित्सक निजी तौर पर अस्पताल का संचालन करती है। महिला चिकित्सक पर आरोप है कि प्रसूता की मौत लापरवाही से तब हो गई जब सीजर के लिए करीब 40 हजार रुपए की वसूली की गई थी। आरोप यह भी है कि महिला की जहां मौत के बाद अस्पताल प्रशासन मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए अतिरिक्त धन की मांग की जा रही है। 15 हजार रुपए दे पाने में असमर्थ महिला के परिजनों को मृत्यु का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।महिला के पुत्र ने सीएमओ से शिकायत की थी। शिकायत के बाद सीएमओ ने जांच कराई। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इससे बसखारी रोड के हॉस्पिटल पर कार्रवाई होना सुनिश्चित माना जा रहा है।

Friday, November 19, 2021

केंद्र सरकार ने वापस लिए 3 नए कृषि कानून, पीएम मोदी ने किया ऐलान



मैं क्षमा चाहता हूं

अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि तीन कृषि कानून को मैं समझा नहीं सका. इसलिए केंद्र सरकार ने तीनों कानून को वापस लेने का फैसला लिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया, समर्थन किया. मैं आज उन सभी का बहुत आभारी हूं. बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे. पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था. इस बार भी संसद में चर्चा हुई, मंथन हुआ और ये कानून लाए गए. अपने पांच दशक के जीवन में किसानों की चुनौतियों को बहुत करीब से देखा है जब देश हमें 2014 में प्रधानसेवक के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास, किसान कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. देश के छोटे किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए, हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत, इन सभी पर चौतरफा काम किया. सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा. किसानों को उनकी मेहनत के बदले उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए भी अनेक कदम उठाए गए

Thursday, November 18, 2021

मोदी सरकार का बड़ा फैसला:ED-CBI की कार्रवाइयों पर विपक्ष मचा रहा शोर, सरकार ने उनके निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाकर 5 साल किया



केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए CBI और ED के निदेशकों का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकार ने रविवार को 2 अध्यादेश लागू किए हैं। इन अध्यादेशों के मुताबिक, अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशकों का कार्यकाल 5 साल होगा। अभी तक इन पदों पर अधिकतम कार्यकाल 2 साल का ही होता था। सरकार के इस कदम पर विपक्षी दलों की तरफ से सवाल उठना तय हैं, जो पहले ही इन एजेंसियों पर सरकार के पक्ष में काम करने और विपक्षी नेताओं को टारगेट कर कार्रवाई करने का आरोप लगा रहा है।


शीतकालीन सत्र से पहले आया अध्यादेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों अध्यादेशों पर साइन कर कर दिए हैं। फिलहाल संसद का सत्र नहीं चल रहा है और ऐसे में राष्ट्रपति ने मौजूदा समय में अध्यादेश लाने की जरूरत को सही माना है। हालांकि दोनों अधिकारियों को 5 साल का कार्यकाल पूरा होने पर कोई सेवा विस्तार नहीं दिया जाएगा। अब शीर्ष एजेंसियों के आगामी सभी प्रमुखों के कार्यकाल के 2 साल पूरा होने के बाद उन्हें अगले 3 साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। हालांकि जॉइनिंग के समय दिए गए कार्यकाल को मिलाकर कुल 5 साल का ही विस्तार संभव है।


कौन हैं ED और CBI के निदेशक?

फिलहाल CBI के मौजूदा निदेशक 1985 बैच के IPS अधिकारी और महाराष्ट्र के पूर्व DGP सुबोध कुमार जायसवाल हैं। इन्हें मई 2021 में निदेशक बनाया गया था। ED के निदेशक संजय कुमार मिश्रा हैं, जिन्होंने नवंबर 2018 में पद ग्रहण किया था। मिश्रा 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं। पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार ने एक अभूतपूर्व फैसले के तहत मिश्रा के कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ा दिया था। मिश्रा का कार्यकाल नवंबर 2020 में खत्म हो गया था।


संसद में पेश किया जा सकता है बिल

केंद्रीय सतर्कता आयोग (संशोधन) 2021 और दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेबलिशमेंट एक्ट (संशोधन) 2021 नाम के दोनों अध्यादेश संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से कुछ दिन पहले ही लाए गए हैं। उम्मीद है कि केंद्र सरकार इनसे संबंधित बिल शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में पेश कर सकती है। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने वाला है।


सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- जरूरी मामलों में ही विस्तार दिया जाए

जस्टिस एलएन राव की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय के प्रमुख संजय मिश्रा के सेवा विस्तार से जुड़े मामले में एक फैसला दिया था। मिश्रा ने 2018 में कार्यभार संभाला था। बेंच ने कार्यकाल के विस्तार को हाईलाइट करते हुए कहा था कि केवल दुर्लभ और असाधारण मामलों में ही सेवा विस्तार किया जाना चाहिए।


प्रवर्तन निदेशालय वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली एक विशेष जांच एजेंसी है, जो मनी लॉन्ड्रिंग, विदेशी मुद्रा कानूनों और विनियमों से जुड़े मामलों की जांच करती है। वहीं, CBI कार्मिक पेंशन तथा लोक शिकायत मंत्रालय के अधीन करने वाली एक प्रमुख जांच एजेंसी है। यह एक नोडल पुलिस एजेंसी भी है, जो इंटरपोल के सदस्य देशों के साथ मिलकर जांच भी करती है।

Wednesday, November 17, 2021

मेरठ में पुलिसकर्मी ने किया मैरिज हॉल में युवती से दुष्कर्म, हत्या, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम



सोमवार रात गढ़ रोड स्थित एक मैरिज हॉल में मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कालोनी के रहने वाले एक व्यापारी के बेटे की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे  की 18 वर्षीय भांजी लापता हो गई। विदाई के करीब उसका शव एक बाथरूम में मिला जहां मेरठ पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही रवि बालियान नशे में धुत पड़ा था। मृतक के परिजनों ने पुलिस रिपोर्ट में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिसकर्मी के साथ मैरिज हॉल के गार्ड भी शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने  बताया कि मैरिज हॉल में युवती और युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। भीड़ ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी थी, जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मैरिज हॉल की सीसीटीवी फुटेज देखकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Sunday, November 14, 2021

बीचबचाव करते समय महिला को फरसे से काट डाला



भीटी (अंबेडकरनगर)। थाना क्षेत्र के मल्लेपुर गांव में रविवार को सुबह पिता-पुत्र मेें हो रहे विवाद के बीच उन्हें अलग कर रही महिला पर युवक ने फरसे से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस बीच महिला को बचाने पहुंचे पिता पर भी युवक ने फरसे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना के बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भीटी थाना क्षेत्र के मल्लेपुर गांव में सुबह लगभग साढ़े 10 बजे गांव निवासी रोहित अपने पिता नान्हू मौर्य से झगड़ रहा था। इसी बीच गांव की ही प्रभावती (55) वहां घास काटने के लिए खुरपी लेने पहुंच गई। पिता व पुत्र को झगड़ता देख वह दोनों को अलग करने लगी। इससे रोहित का पारा चढ़ गया। उसने फरसे से महिला पर हमला करना शुरू कर दिया। पहले हाथ पर व फिर उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ हमले किए। इससे महिला की मौत हो गई। इस बीच महिला को बचाने के लिए पिता नान्हू वहां पहुंच गए। रोहित ने उन पर भी फरसे से हमला कर दिया। इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।इसके बाद रोहित वहां से भाग खड़ा हुआ। घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई। जानकारी होते ही एसओ भीटी संजय कुमार पांडेय टीम के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने हत्या के बाद भाग रहे आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। एसओ ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

ग्राम प्रधान के लापरवाही से सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी, लोग परेशान

विशुनपुरा/कुशीनगर : जटहां बाज़ार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पुर्नहा मिश्र में सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी से ग्रामवासी  परेशान,ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी को बताया ज़िम्मेदार।


ग्रामसभा पुर्नहा मिश्र में सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी से ग्रामवासी महीनों से परेशान हैं , ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम सभा में  सारे नाली के पानी का निकास गावं के सड़क पर होरहा है, ग्रामसभा में नाली की सफाई के लिए पांच महीनों से कोई सफाई कर्मी नहीं आया है, जिसके कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा है ,और जगह-जगह जल जमाव हो रहा है,  उन्होंने इसकी शिकायत ग्राम  प्रधान शहाबुद्दीन अंसारी से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस गंदे पानी के  वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, जिसका जिम्मेदार ग्राम प्रधान  शहाबुद्दीन और सफाई कर्मी हैं।

 

Saturday, November 13, 2021

580 वर्षों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण: कब और कहां-कहां दिखेगा यह दुर्लभ घटनाक्रम



महत्वपूर्ण खगोलीय घटना में 580 वर्षों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 19 नवंबर को पड़ेगा, और यह पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा। एमपी बिड़ला तारामंडल में अनुसंधान और अकादमिक निदेशक देबीप्रसाद दुआरी ने न्यूज़ सवांदाता को बताया कि दुर्लभ घटनाक्रम अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ क्षेत्रों से दिखाई देगा।उन्होंने बताया कि आंशिक चंद्रग्रहण दोपहर 12.48 बजे शुरू होगा और शाम 4.17 बजे समाप्त होगा। दुआरी ने कहा कि ग्रहण की अवधि तीन घंटे 28 मिनट 24 सेकंड होगी, जो 580 वर्षों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षितिज के अत्यंत करीब अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ इलाकों में चंद्रोदय के ठीक बाद आंशिक ग्रहण अपने अंतिम क्षणों में दिखाई देगा। बता दे कि पिछली बार इतनी लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 18 फरवरी 1440 को हुआ था, और अगली बार इसी तरह का घटनाक्रम वर्ष 2669 में आठ फरवरी को दिखेगा। अधिकतम आंशिक ग्रहण अपराह्न 2.34 बजे दिखाई देगा जब चंद्रमा का 97 फीसदी हिस्सा पृथ्वी की छाया से ढक जाएगा। आंशिक चंद्र ग्रहण उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत क्षेत्र में दिखाई देगा।

दुआरी ने कहा कि उपछाया ग्रहण पूर्वाह्न 11.32 बजे शुरू होगा और शाम 5.33 बजे समाप्त होगा। उपछाया ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा अपूर्ण रूप से संरेखित होते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रहण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से दिखाई देगा, लेकिन इन स्थानों से इसे कुछ समय के लिए ही देखा जा सकेगा। दुआरी ने कहा कि आंशिक ग्रहण की तरह उपछाया ग्रहण शानदार और नाटकीय नहीं होता है तथा कभी-कभी उस पर ध्यान भी नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि पिछली बार चंद्रग्रहण 27 जुलाई, 2018 को पड़ा था और अगला चंद्रग्रहण 16 मई 2022 को होगा, लेकिन यह भारत से दिखाई नहीं देगा। भारत से दिखाई देने वाला अगला चंद्रग्रहण आठ नवंबर 2022 को होग।

रेलवे ने की सामान्य रेल सेवा बहाल, अब पूर्व की तरह चलेंगी सभी ट्रेन



*नयी दिल्ली* -भारतीय रेलवे ने अगले कुछ दिनों में कोविड पूर्व काल की भांति सभी यात्री रेल सेवाओं को पुरानी समय सारणी के अनुसार बहाल करने का निर्णय किया है।


रेलवे बोर्ड ने आज यहां इस आशय का एक परिपत्र सभी जोनल रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को जारी किया है। इस परिपत्र में कहा गया है कि समय सारणी के अनुसार सभी नियमित सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा। *इन गाड़ियों के पुराने नंबर बहाल होंगे और पहले ये जिन श्रेणियों के अंतर्गत परिचालित होतीं थीं, उसी श्रेणी एवं उसी किराये की दर के हिसाब से टिकट जारी किये जाएंगे।*

Friday, November 12, 2021

अखिलेश ने एआईएमआईएम से गठबंधन करने से किया इनकार




लखनऊ*, 12 नवंबर। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह किसी भी पार्टी का स्वागत करेंगे जो भाजपा को हराना चाहती है, लेकिन मुस्लिमो की पार्टी एआईएमआईएम या पीस पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे।


यह पहली बार है जब अखिलेश यादव ने एक तरह से देखा जाए मुस्लिम पार्टीयो के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार किया है। यानि वोट चाहिये लेकिन मुस्लिम पार्टीयो को साथ नही लेना है । इसका मतलब समजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव मुस्लिम विरोधी मानसिकता दर्शा रहे हैं।


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर द्वारा गठित भागीदारी संकल्प मोर्चा में उनके रुख ने पहले ही दरार पैदा कर दी है।


एआईएमआईएम मोर्चा का एक महत्वपूर्ण घटक था, लेकिन 27 अक्टूबर को मऊ में एक रैली में राजभर ने सपा के साथ अपने समझौते की घोषणा की, जिसके बाद अन्य मोर्चा सदस्यों के बीच एक असहज शांति व्याप्त हो गई है।


एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोर्चा के साथ अपने संबंधों पर कोई बयान नहीं दिया है और राजभर भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।


संपर्क करने पर एसबीएसपी के एक नेता ने कहा कि इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए क्या है। जिन्हें स्थिति को समझना होगा, वे समझेंगे।


उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम नेताओं ने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं और स्थिति देख रहे हैं। किसी भी स्थिति में, हम अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम हैं।ओर अखिलेश का ये बोलना मुस्लिम विरोधी मानसिकता को बयां करता है ।ये घमंड ही बीजेपी की वापसी का व् 2022 विधानसभा चुनाव मै सपा की हार का सबब बनेगा।

Thursday, November 11, 2021

लखनऊ में जीका वायरस के मरीज मिलने से हड़कंप


लखनऊ के हुसैनगंज इलाके में एक पुरुष में जीका वायरस पाया गया। वहीं कृष्णानगर में एक महिला जीका वायरस की चपेट में मिली । स्वास्थ विभाग बीमारी को लेकर अलर्ट हो गया है। ऐसे में रात में ही ट्रेसिंग और टेस्टी का काम शुरू हो गया है। प्रदेश में कुल 111 मामले हो गए हैं। सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल ने लखनऊ में 2 मरीज मिलने की पुष्टि की है

प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान, अखिलेश से समझौता करने को हम तैयार



हमारे जीतने वाले प्रत्याशियों को मिले सम्मान-शिवपाल


अगर मुझे न लड़ाना चाहे तो हम और काम देख लेंगे-शिवपाल


हमने करीब 45 साल नेता जी के साथ काम किया-शिवपाल


पुराने इतिहास में हम नहीं जाना चाहते-शिवपाल यादव 


हम सब को लेकर नया इतिहास बनना चाहते हैं-शिवपाल  


बीजेपी को हटाने के लिए हम सपा से समझौता करेंगे-शिवपाल।

Wednesday, November 10, 2021

यूपी : कासगंज में पुलिस हिरासत में मुस्लिम युवक की मौत, पिता का आरोप- पुलिस ने लगा दी उसे फांसी

 


उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद की सदर कोतवाली की हवालात में बंद एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक लड़की को भगाने के आरोप में युवक को पूछताछ के लिए सोमवार को पुलिस चौकी नदरई गेट पर लेकर आई थी. पुलिस के मुताबिक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. हालांकि, एसपी रोहन पी बोत्तरे लापरवाही के आरोप में कासगंज कोतवाल समेत दो दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है


क्या है पूरा मामला

मृतक युवक की शिनाख्त सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला सय्यैद अहरोली निवासी अल्ताफ के रूप में हुई है. युवक के पिता ने बताया कि मेरे बेटे को एक दिन पहले लड़की भगाने के आरोप में सोमवार को पूछताछ के लिए चौकी नदरई गेट लेकर आया गया था. वही मौके पर मैं भी पहुंचा था, जहां से मुझे डांटकर भगा दिया गया. जिसके बाद मेरे बेटे को बड़े थाने (कोतवाली) लाया गया, जहां पर मेरे बेटे को पुलिस वालों ने फांसी लगा दी.

हवालात में मौत हो जाने ले बाद पुलिस युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Tuesday, November 9, 2021

एनटीपीसी का टांडा बिजलीघर पूरी तरह ठप



अंबेडकरनगर। देश के नवरत्नों में शामिल एनटीपीसी के टांडा बिजलीघर में उत्पादन पूरी तरह ठप पड़ गया है। फेज-वन के बाद अब फेज-टू की दोनों इकाइयों से भी उत्पादन रुक गया है। सूत्रों के अनुसार एक दशक से भी अधिक समय में यह स्थिति पहली बार उत्पन्न हुई है। समूचे बिजलीघर से उत्पादन ठप पड़ जाने को लेकर इस बीच एनटीपीसी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच भी अनिश्चितता का माहौल देखने को मिल रहा है।

बीते दिनों जब समूचे देश में कोयले के संकट का दौर चल रहा था तो उससे अंबेडकरनगर भी अछूता नहीं था। यहां कोयले की कमी के चलते फेज-वन की दो इकाइयों में सबसे पहले उत्पादन ठप कर देना पड़ा। दो दिन बाद ही दो अन्य इकाइयों से भी उत्पादन रुक गया। ऐसे में नतीजा यह हुआ कि फेज-वन की सभी चार इकाइयों से कुल 440 मेगावॉट बिजली का उत्पादन ठप हो गया। ये चारों इकाइयां महीने भर से ठप चली आ रही हैं।

उधर जब फेज-वन के लिए कोयले का संकट भारी पड़ रहा था तो उसका असर फेज-टू की नई यूनिट पर भी साफ दिख रहा था। 660-660 मेगावॉट क्षमता की दो इकाइयों से बिजली का उत्पादन 1360 मेगावॉट की तुलना में 750 मेगावॉट तक रह गया था। एनटीपीसी की स्थानीय टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्य दक्षता ने हालांकि बाद में उत्पादन को एक हजार मेगावॉट तक पहुंचाया।

इस बीच अब एनटीपीसी टांडा बिजलीघर के लिए बड़ी मुश्किल की घड़ी आ गई है। यहां फेज-टू की दोनों इकाइयों से भी उत्पादन ठप पड़ गया है। ऐसे में फेज-वन और फेज-टू को मिलाकर 1760 मेगावॉट क्षमता के टांडा प्लांट से अब बिजली का उत्पादन रोक देना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार लगभग एक दशक से भी लंबे समय मे यह स्थिति पहली बार आयी है जब समूचे बिजलीघर से उत्पादन ठप पड़ गया है।

इसके लिए जहां कोयला संकट की खबर आ रही है तो वहीं एनटीपीसी अधिकारियों के अनुसार कोयले की कोई कमी नहीं है। पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। डिमांड न होने की वजह से रिजर्व शटडाउन किया गया है। जैसे ही पॉवर कारपोरेशन की तरफ से डिमांड आएगी तो पहले 660 मेगावॉट क्षमता की एक इकाई से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

टांडा बिजलीघर में 7 नवंबर से ही उत्पादन ठप पड़ा है। 7 नवंबर की सुबह फेज-टू की दोनों इकाइयों से बिजली का उत्पादन रोक दिया गया जबकि फेज-वन की सभी चार इकाइयों से उत्पादन पहले से ही ठप है। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि शायद अगले दिन 8 नवंबर को उत्पादन शुरू हो सकेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंगलवार को तीसरे दिन शाम तक कोई भी इकाई चलने की स्थिति नहीं बन सकी।

उत्तर प्रदेश ,पुरकाजी सीट पर अल्पसंख्यक और दलित वोटरों का गठजोड़ भाजपा के लिए सिरदर्द




कौन जीतेगा यूपी ,हमारा यह कारवां मुजफ्फरनगर जिले की पुरकाजी असेंबली कांस्टीट्यूएंसी तक पहुंच गया है। यह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है और फिलहाल यहां भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। आपको एक खास जानकारी और दे दें, इस सीट का जिला तो मुजफ्फरनगर है लेकिन लोकसभा क्षेत्र बिजनौर है। यह सीट भी परिसीमन आयोग की सिफारिशों के चलते वर्ष 2008 में अस्तित्व में आई। यहां वर्ष 2012 में पहली बार चुनाव करवाया गया। जिसमें बहुजन समाज पार्टी ने कामयाबी हासिल की। पिछले यानी वर्ष 2017 के चुनाव में यह सीट भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी से छीन ली थी। अभी भाजपा के प्रमोद उटवाल यहां से विधायक हैं।



पिछले चुनाव में यहां 3,13,368 वोटर थे। इनमें से 2,04,319 यानी 65.08 फ़ीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी। भाजपा के उम्मीदवार प्रमोद उटवाल को 77,491 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर यहां कांग्रेस के दीपक कुमार रहे थे। दीपक को 66,238 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के अनिल कुमार रहे और उन्हें 40,401 वोट मिले थे। इस तरह आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने करीब 11,000 वोटों से यह मुकाबला जीता था। कुल मिलाकर भाजपा विरोधी मतों में अच्छा खासा विभाजन हुआ था।


अब अगर आने वाले विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस बार अल्पसंख्यक मतों में विभाजन होता नजर नहीं आ रहा है। मुस्लिम वोटर पूरी तरह समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के साथ खड़ा नजर आता है। इस विधानसभा सीट पर अल्पसंख्यक, दलित, जाट और गुर्जर मतदाताओं का वर्चस्व है। ब्राह्मण, त्यागी, वैश्य, सैनी और अन्य पिछड़ा वर्ग की कई दूसरी बिरादरियों के मतदाता भी हैं। खास बात यह है कि मौजूदा विधायक प्रमोद उटवाल से उनके सजातीय मतदाता भी खुश नहीं हैं। भाजपा के कट्टर समर्थक वोटर भी उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर सम्भावना है कि कांग्रेस से दीपक कुमार और बहुजन समाज पार्टी से अनिल कुमार ही मैदान में उतरेंगे। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन का उम्मीदवार अभी तय नहीं है।


पिछले दिनों मुजफ्फरनगर जिले की राजनीति में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। मसलन, पूर्व सांसद कादिर राणा एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। दूसरी ओर पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक और उनके पूर्व विधायक पुत्र पंकज मलिक भी सपा में आ चुके हैं। ऐसे में सपा को लेकर माहौल बदलता नजर आ रहा है। इन बदलावों का असर पुरकाजी सीट पर भी देखने के लिए मिलेगा।

Monday, November 8, 2021

सस्ता पेट्रोल और डीजल भरवाने नेपाल जा रहे हैं भारत के लोग, जानें पड़ोसी देश में फ्यूल की कितनी है कीमत


Petrol and diesel price in Nepal: नेपाल सीमा से सटे बिहार के रक्सौल में पेट्रोल का भाव 107 रुपये 92 पैसे और डीजल का भाव 92 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर है. रक्सौल में पेट्रोल और डीजल की ये दरें भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से टैक्स में कटौती कर दी गई छूट के बाद हैं. बिहार के लिहाज से देखें तो आज भी नेपाल में पेट्रोल 25 रुपये 17 पैसे और डीजल 20 रुपये 95 पैसे सस्ता है. सस्ता पेट्रोल मिलने के कारण लोग नेपाल का रूख कर रहे हैं.

Sunday, November 7, 2021

अवैध धर्मांतरण मामले में मौलाना उमर गौतम का बेटा अब्दुल्ला गिरफ्तार



ATS ने नोएडा से अब्दुल्ला किया गिरफ्तार


अब्दुल्ला पर पैसा बांटने का आरोप


अब्दुल्ला के खाते में 75 लाख आने के सबूत


75 लाख में से 17 लाख रुपए विदेशों से आए।

प्रयागराज : चाइनीज मांझे से की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर गई जान



शहर के नए यमुना पुल पर रविवार को दोपहर बाद चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठी पत्नी हादसे में बाल-बाल बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। सूचना पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 


कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर निवासी मोहम्मद अफरोज (25) पुत्र मोहम्मद हयात गुजरात में वाहन चालक था। चार दिन पहले ही वह घर आया था। रविवार को पत्नी को बाइक पर बैठाकर प्रयागराज दवा लेने के लिए आ रहा था। अभी वह नए यमुना पुल पर पहुंचा था कि कहीं से चाइनीज मांझा आकर उसके गले में फंस गया। जब तक वह कुछ समझ पाता मांझे से उसका गला कट गया।


 

गले की नस कट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अफरोज की शादी दो साल पहले ही हुई थी। वह दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कीडगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया तो पुलिस ने पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। 

त्योहारों के मौसम में प्रदेशवासियों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा



पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 16 नवंबर से फर्राटा भरेगा यूपी


पीएम मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का औपचारिक रुप से करेंगे लोकार्पण


इसके बाद एक्सप्रेस वे हवाई पट्टी पर ही जनसभा को करेंगे संबोधित


करीब 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच समय के लिहाज से दूरी हो जाएगी कम।

Saturday, November 6, 2021

दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता में लक्ष्मीपुर मठिया खास को हरा कर बना चैंपियन



देवरिया: शमीपट्टी में चल रहे दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता  का फाइनल मैच लक्ष्मीपुर और मठिया खास के बीच खेला गया जिसमें मठिया खास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों का लक्ष्य  दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्मीपुर के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए। मैच को 4विकेट से जीत लिया।

लक्ष्मीपुर के कप्तान वसीम अहमद और साथी  खिलाड़ी मुशीर, सतेन्द्र, क़ादिर, शाजिद, आरिफ नावेद, तबरेज,मेराज व मतीउल्लाह के रणनीति के सामने मठिया खास के खिलाड़ी धराशायी होते हुए नजर आए।

मैच ऑफ़ द टूर्नामेंट सतेन्द्र को दिया गया।

सपा नेता बृजेश यादव ने विजेता टीम को ट्राफी दिया।लक्ष्मीपुर के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए इंडियन सोशल क्लब मस्कट ओमान के संस्थापक मोहम्मद इरशाद अहमद सिद्दीकी के साथ मोहसीन सिद्दीकी,समीउल्लाह, जमीर,लालमोहम्मद,फैसल,नेहाल आदि मौजूद रहे।

गांधी प्रतिमा पर 4 दिन से धरने पर बैठे विधायक राकेश प्रताप सिंह को एंबुलेंस के जरिए भेजा गया अस्पताल

 



लखनऊ

देर रात पुलिस ने जबरन विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया 


पुलिस ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर समर्थकों के साथ सिविल अस्पताल भेजा, 


सड़क बनवाने को लेकर इस्तीफा देकर धरने पर बैठे थे विधायक राकेश प्रताप सिंह।


*सिविल अस्पताल में जबरदस्ती दोनो हाथ क़ो बाधकर विधायक राकेश प्रताप सिंह को लगाई जा रही है ड्रिप*

यूपी बोर्ड: कक्षा नौ की परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब पूछे जाएंगे 20 बहुविकल्पीय प्रश्न



लखनऊ- बोर्ड में शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा नौ में बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें प्रत्येक विषय की परीक्षा 70 अंक की होगी। लगभग 30 प्रतिशत अंकों (20 अंक) के बहु विकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। इसके अलावा कक्षा 11 व 12वीं की अर्द्धवार्षिक, वार्षिक प्री बोर्ड परीक्षाओं में अंक विभाजन व्यवस्था पिछले वर्ष की भांति ही हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत माध्यमिक शिक्षा में प्रश्न पत्रों के प्रारूप में परिवर्तन किया गया है। इसमें लिखित परीक्षा के 70 अंक के प्रश्नपत्रों को दो भागों में विभक्त किया जाना है। 70 अंक के प्रश्न पत्र के लगभग 30 प्रतिशत अंक यानि 20 अंक का प्रथम भाग बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा, जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा।

यह हैं निर्देश-अर्द्धवार्षिक परीक्षा में 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी। 70 अंक के प्रश्न पत्र में 30 प्रतिशत अंकों के (20 अंक के) बहु विकल्पीय प्रश्न होंगे, जिसकी परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। एक-एक अंक के कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

-शेष 70 प्रतिशत अंकों के (50 अंक के) वर्णनात्मक प्रश्न होंगे।

-वार्षिक परीक्षा में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की ही भांति 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी। वार्षिक परीक्षा के बाद कुल योग 70$70$30=170 अंक होगा।

इस समय होगी परीक्षा-अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन नवंबर के दूसरे सप्ताह, अर्द्धवार्षिक परीक्षा की लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर तीसरे सप्ताह, सभी कक्षाओं का ऑनलाइन व ऑफलाइन शिक्षण कार्य 15 जनवरी, प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा कक्षा 11 व 12वीं के लिए 24 से 31 जनवरी, प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा व कक्षा नौ व 11वीं की वार्षिक गृह परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में होगी।

Thursday, November 4, 2021

यूपी में आज से और सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल, योगी सरकार ने घटाए 12-12 रुपए



उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी। वैट की नई दरें शुक्रवार से लागू होंगी। यह दरें लागू होने के बाद प्रदेश में पेट्रोल व डीजल और सस्ता हो जाएगा। केंद्र सरकार के स्तर के एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने का फैसला गुरुवार से ही लागू हो गया। इससे कीमतों में कमी आ गई है। 

अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर अधिनियम 2008 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या-5 सन् 2008) की उप धारा (चार) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके नई अधिसूचना जारी करते हुए दरों में बदलाव किया। यह अधिसूचना पांच नवंबर से प्रभावी होगी। 

इसमें राज्य सरकार ने पेट्रोल पर कर की दर 19.36 प्रतिशत या 14.85 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक हो, का प्रावधान किया गया है। इसी तरह डीजल पर 17.08 प्रतिशत या 10.41 रुपये प्रति लीटर जो भी अधिक हो, का प्रावधान किया गया है। यह दरें लागू हो जाने के बाद शुक्रवार से यूपी में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 12-12 रुपये की कमी हो जाएगी। 

इससे पहले केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाने का फैसला किया था। यह फैसला गुरुवार से प्रभावी हो गया है। प्रदेश सरकार के स्तर से वैट की दरों में कमी के बाद आम जनता को और राहत मिल सकेगी।

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...