Monday, November 8, 2021

सस्ता पेट्रोल और डीजल भरवाने नेपाल जा रहे हैं भारत के लोग, जानें पड़ोसी देश में फ्यूल की कितनी है कीमत


Petrol and diesel price in Nepal: नेपाल सीमा से सटे बिहार के रक्सौल में पेट्रोल का भाव 107 रुपये 92 पैसे और डीजल का भाव 92 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर है. रक्सौल में पेट्रोल और डीजल की ये दरें भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से टैक्स में कटौती कर दी गई छूट के बाद हैं. बिहार के लिहाज से देखें तो आज भी नेपाल में पेट्रोल 25 रुपये 17 पैसे और डीजल 20 रुपये 95 पैसे सस्ता है. सस्ता पेट्रोल मिलने के कारण लोग नेपाल का रूख कर रहे हैं.

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...