Wednesday, November 17, 2021

मेरठ में पुलिसकर्मी ने किया मैरिज हॉल में युवती से दुष्कर्म, हत्या, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम



सोमवार रात गढ़ रोड स्थित एक मैरिज हॉल में मेडिकल थाना क्षेत्र की एक कालोनी के रहने वाले एक व्यापारी के बेटे की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दूल्हे  की 18 वर्षीय भांजी लापता हो गई। विदाई के करीब उसका शव एक बाथरूम में मिला जहां मेरठ पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही रवि बालियान नशे में धुत पड़ा था। मृतक के परिजनों ने पुलिस रिपोर्ट में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिसकर्मी के साथ मैरिज हॉल के गार्ड भी शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने  बताया कि मैरिज हॉल में युवती और युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। भीड़ ने आरोपी युवक की पिटाई कर दी थी, जिसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मैरिज हॉल की सीसीटीवी फुटेज देखकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...