Saturday, November 6, 2021

गांधी प्रतिमा पर 4 दिन से धरने पर बैठे विधायक राकेश प्रताप सिंह को एंबुलेंस के जरिए भेजा गया अस्पताल

 



लखनऊ

देर रात पुलिस ने जबरन विधायक को अस्पताल में भर्ती कराया 


पुलिस ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर समर्थकों के साथ सिविल अस्पताल भेजा, 


सड़क बनवाने को लेकर इस्तीफा देकर धरने पर बैठे थे विधायक राकेश प्रताप सिंह।


*सिविल अस्पताल में जबरदस्ती दोनो हाथ क़ो बाधकर विधायक राकेश प्रताप सिंह को लगाई जा रही है ड्रिप*

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...