Saturday, November 6, 2021

दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता में लक्ष्मीपुर मठिया खास को हरा कर बना चैंपियन



देवरिया: शमीपट्टी में चल रहे दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता  का फाइनल मैच लक्ष्मीपुर और मठिया खास के बीच खेला गया जिसमें मठिया खास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों का लक्ष्य  दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्मीपुर के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए। मैच को 4विकेट से जीत लिया।

लक्ष्मीपुर के कप्तान वसीम अहमद और साथी  खिलाड़ी मुशीर, सतेन्द्र, क़ादिर, शाजिद, आरिफ नावेद, तबरेज,मेराज व मतीउल्लाह के रणनीति के सामने मठिया खास के खिलाड़ी धराशायी होते हुए नजर आए।

मैच ऑफ़ द टूर्नामेंट सतेन्द्र को दिया गया।

सपा नेता बृजेश यादव ने विजेता टीम को ट्राफी दिया।लक्ष्मीपुर के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए इंडियन सोशल क्लब मस्कट ओमान के संस्थापक मोहम्मद इरशाद अहमद सिद्दीकी के साथ मोहसीन सिद्दीकी,समीउल्लाह, जमीर,लालमोहम्मद,फैसल,नेहाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...