Wednesday, September 29, 2021

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

 

भाषा विश्वविद्यालय एक अक्तूबर को मनाता है  अपना स्थापना दिवस

आज बुधवार को  कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला के निर्देशन में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले 'COSAC' कार्यक्रमों की श्रंखला में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

ज्ञातव्य है कि, विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष एक अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस मनाता है। स्थापना दिवस की तैयारी के अंतर्गत आज बैडमिंटन, टेबल टेनिस तथा बास्केटबॉल, शूटिंग आदि की प्रतिस्पर्धाए आयोजित की गयीं । इस अवसर पर कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्लाने उपस्थित होकर खेलों के महत्व के बारे में बताया तथा प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

भाष विश्वविद्यालय: स्थापना दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

अलीजा शेख ने बास्केटबॉल शूटिंग तथा टेबल टेनिस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन बालिका श्रेणी में प्रज्ञा सिंह विजेता रही। बालक वर्ग में बास्केटबॉल शूटिंग में मोहम्मद हुजैफा अनस , बैडमिंटन में फरहान शकील तथा टेबल टेनिस में दीपांशु वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । उक्त खेलों के आयोजन में डॉक्टर मोहम्मद शारिक मुख्य संयोजक रहे ।खेल आयोजक टीम के अन्य सदस्यों डॉक्टर मोहम्मद जावेद अख्तर,  डॉक्टर नलिनी मिश्रा, डॉक्टर आफरीन फातिमा तथा डॉक्टर सचिंद्र शेखर ने भी कार्यक्रम के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। सभी खेलों में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

Sunday, September 26, 2021

मोदी का अमेरिका दौरा खत्म: UN की जनरल असेंबली में भाषण के बाद प्रधानमंत्री भारत के लिए रवाना, US ने लौटाईं 157 कलाकृतियां



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा शनिवार रात खत्म हो गया। वे न्यूयॉर्क से भारत के लिए रवाना हो गए हैं। अमेरिका ने मोदी को 157 कलाकृतियां लौटाई हैं। यह कलाकृतियां कई शताब्दी पुरानी हैं, जिन्हें तस्करी कर अमेरिका ले जाया गया था।


इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया। इस इवेंट के लिए PM मोदी आज ही अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क पहुंचे थे।

Saturday, September 25, 2021

हिंदूवादी संगठनों के विरोध के बावजूद प्रयागराज में ओवैसी गरजे



प्रयागराज । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम  के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का प्रयागराज आगमन हुआ जिसमें उन्होंने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज अटाला पर एक जनसभा को संबोधित किया कुछ हिंदूवादी संगठनों ने जिन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ओवैसी के काफिले को रोकने एवं हाई वोल्टेज ड्रामा करने का प्रयास किया जिसमें प्रशासन की सूझ बूझ से रास्ता खाली कराया गया  और वह जनसभा वाले स्थान तक पहुंच सके इस घटना की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन कड़े शब्दों में निंदा करती है एआईएमआईएम मंडल पर्वक्ता अफसर महमूद ने हिंदूवादी संगठनों द्वारा आज की घटना पर  आक्रोश व दुख प्रकट करते हुए कहा कि एक सांसद सांसद रत्न है और भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें हर व्यक्ति को आने जाने की सभा करने की आजादी है और कार्यक्रम की अनुमति लेकर लीगल तौर से वह प्रयागराज में पधार रहे थे। ओवैसी का मंच पर भव्य स्वागत हुआ और उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे उनके आने से कार्यकर्ताओं के अंदर जोश पैदा हुआ है अपने भाषण में उन्होंने मोदी और योगी सरकार की तमाम नाकामी और दलित मुस्लिम ओबीसी पर हो रहे जुल्म अत्याचार पर जमकर बोला और उन्होंने साथ ही साथ सपा बसपा कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की हम बीजेपी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए जो भी सेकुलर दल हैं उनसे बात करने के लिए तैयार हैं वह आए और बात करें अब बात भी ना करें और बेबुनियाद आरोप भी लगाए यह बात सही नहीं है उन्होंने कहा कि 2014 2017 मैं यह तमाम सेकुलर पार्टियां मिलकर भी बीजेपी क्यों नहीं रोक पाए और अब सब अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं ऐसे में बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम यह तमाम सेकुलर दल कर रहे हैं । पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अतीक अहमद का लिखा हुआ संदेश लोगों के बीच पढ अतीक का छोटा बेटा अली अतीक अहमद  ने भी अपनी बात रखी सभा को मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली इसरार अहमद इमरान अहमद सिद्दीकी मोहम्मद उस्मान आरिफ इकबाल एडवोकेट मोहम्मद शाह आलम इफ्तेखार अहमद मंदर सभा का संचालन अरशद अली ने किया ।


Thursday, September 23, 2021

उत्तर प्रदेश ,500 रुपये के स्टांप पर होगी मकान की रजिस्ट्री, योगी आदित्यनाथ सरकार ने बनाया प्लान, पूरी जानकारी



उत्तर प्रदेश, मकान की रजिस्ट्री कराने के दौरान एक बड़ी कीमत स्टॉम्प पेपर खरीदने में भी चुकानी पड़ती है। इसका अतिरिक्त बोझ कम आय वर्ग के लोगों पर पड़ता है। अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने इससे राहत दिलाने के लिए बड़ी पहल की है। कम आय वर्ग को सस्ते में मकान के साथ-साथ 500 रुपये के स्टांप पर रजिस्ट्री की सुविधा देने की योजना बना रही है। इस नई सुविधा का लाभ नए व पुराने खाली पड़े मकानों के आवंटन पर भी दिया जाएगा।


दरअसल आवास विभाग के अधिकारियों के दिए गए प्रस्ताव पर उच्चाधिकारियों की सहमति बन गई है। हाल ही में इस संबंध में बैठक की गई थी। जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार राज्य के बड़े तबके को यह सौगात देगी। राज्य सरकार ने इसके लिए व्यापक योजना बनाई है। आवास विकास परिषद और विकास प्राधिकरण के साथ ही निजी बिल्डरों के निर्मित कराए गए ईडब्ल्यूएस मकानों की रजिस्ट्री 500 रुपये के स्टांप पर कराने की सुविधा दी जाए। 


इससे बड़े तबके को सस्ते में मकान मिल जाएंगे। आवास विभाग ने प्रदेश भर के विकास प्राधिकरणों से ऐसे मकानों की सूची मांगी थी। करीब 7000 ईडब्ल्यूएस मकानों की पहचान की गई है। दरअसल मकानों की कीमतों में 5-7 फीसदी तक रजिस्ट्रेशन स्टांप शुल्क होता है। बिल्डर शासन की योजनाओं का लाभ लेते हैं। मगर बड़ी आबादी को इस स्कीम का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में ईडब्ल्यूएस मकानों की रजिस्ट्री अब 500 रुपये के स्टांप पर की जाएगी। राज्य सरकार विधानसभा चुनाव से पहले इस नियम को लागू करने की तैयारी में है। सरकार ने 42 लाख लोगों को प्रदेश में आवास उपलब्ध कराये हैं।

लखनऊ में खुलेगा उत्तर भारत मे पहला हिजड़ा हेल्थ क्लिनिक



उद्घाटन समय


दिनांक और समय: 24 सितंबर 2021 I 03.00 से 05.00 PM


*स्थान: होटल रेनेसा, गोमती नगर, लखनऊ*


2011 के अनुमानों में भारत और उत्तर प्रदेश राज्य में 4.88 लाख ट्रांसजेंडर-हिजरा लोगों की संख्या 1.37 लाख के साथ सबसे अधिक है। इस प्रकार राज्य ट्रांसजेंडर-हिजरा आबादी पर राष्ट्रीय अनुमान का 28% योगदान देता है।

भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अप्रैल 2014 में नालसा के फैसले के तहत उन्हें तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दी और तब से कई राज्यों ने ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड का गठन किया है। ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 नवंबर, 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था। ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय परिषद, भारत सरकार की वैधानिक संस्था (अगस्त, 2020) का गठन किया गया है।

ट्रांसजेंडर-हिजरा लोगों को एचआईवी से परे व्यापक स्वास्थ्य देखभाल की जरूरत है। व्यापक सेवाओं की पेशकश से एसटीआई/एचआईवी रोकथाम सेवाओं तक पहुंच और पालन बढ़ेगा, साथ ही ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए समग्र स्वास्थ्य और कल्याण में वृद्धि होगी। इन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य जोखिम वाले हिजड़ा व्यक्तियों की पहचान करना और उन्हें एचआईवी रोकथाम और उपचार सेवाओं के साथ ट्रांसजेंडर-विशिष्ट गैर-एचआईवी सेवाओं से जोड़ना है। समुदाय-आधारित, ग्राहक-केंद्रित और लिंग-पुष्टि दृष्टिकोणों को समाज में उनके एकीकरण के लिए ट्रांस-समुदाय के साथ समर्थन और सहयोग करने की आवश्यकता है।

लखनऊ में एक व्यापक ट्रांस-स्वास्थ्य क्लिनिक उत्तर भारत में  पहला क्लिनिक होगा, जिसका उद्देश्य ट्रांसजेंडर-हिजरा लोगों की स्वास्थ्य और गैर-स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक एकीकृत सेवा वितरण बिंदु बनाना होगा। स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार को बढ़ाने के अलावा, क्लिनिक का उद्देश्य समुदाय के लिए सामाजिक अधिकारों और अन्य आवश्यकता-आधारित सेवाओं तक पहुँचने के लिए सहायक वातावरण की सुविधा प्रदान करना है। प्रत्यक्ष सेवा वितरण के अलावा, क्लिनिक समुदाय के सदस्यों के साथ नेटवर्क करेगा और सेवा प्रदाताओं की एक श्रृंखला से जोड़ेगा।

11 अगस्त 2021 को, यू पी एस ए सी एस  के माध्यम से हिजड़ा व्यक्तियों के लिए मौजूदा सेवाओं को समझने और वृद्धि के क्षेत्रों का प्रस्ताव करने के लिए होटल रेनेसॉ , लखनऊ में ट्रांस-कम्युनिटी सदस्यों के साथ एक परामर्श आयोजित किया गया था; नैदानिक ​​और गैर-नैदानिक ​​सेवाओं के प्रति समुदाय की अपेक्षाओं को प्राप्त करना। परामर्श ने राष्ट्रीय एचआईवी कार्यक्रम के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुकूलन के संभावित क्षेत्रों का भी पता लगाया। परामर्श में लगभग पैंतालीस समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने लखनऊ में हिजड़ा -हेल्थ क्लिनिक के माध्यम से संभावित स्थानों, संचालन के तरीके और समय, समुदायों के उप-प्रकारों को कवर करने और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सेवाओं की श्रेणी का सुझाव दिया।

उद्घाटन के लिए तैयार प्रस्तावित हिजड़ा -स्वास्थ्य क्लिनिक लखनऊ के हजरतगंज दैनिक जागरण चौराहा जोपलिंग रोड में स्थित है, जो सबसे अधिक सुलभ है जो यूपी एस सी एस के सहयोग से और हिजड़ा -कम्युनिटी एक्सेस का केंद्र है। यह परियोजना वाईआरजी केयर द्वारा जेएचयू-ईजेएएफ अनुदान के तहत क्रियान्वित की जाएगी। वाईआरजी केयर। एचआईवी अनुसंधान और एचआईवी कार्यक्रम के पूरे कैस्केड में कार्यान्वयन कार्यक्रमों में अग्रणी संगठन होने के नाते, राष्ट्रीय स्तर की उपस्थिति है।

Tuesday, September 21, 2021

पीस पार्टी और राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल ने किया चुनावी गठबंधन




यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायन्स के बैनर तले आये दोनों दल


राजधानी लखनऊ के क्लार्क होटल में प्रेस कांफ्रेंस करके किया एलान

Monday, September 20, 2021

कानपुर में तैनात जीआरपी हेड कांस्टेबल ने प्रयागराज में गोली मारकर की आत्महत्या



जीआरपी पुलिस लाइन के शौचालय में जीआरपी हेड कांस्‍टेबल ने की आत्‍महत्‍या



अजमेर-सियालदह एक्‍सप्रेस से एस्‍कार्ट ड्यूटी से लौटा था 


प्रयागराज के मांडा थाना इलाके का रहने वाला है मृतक 35 वर्षीय  चिंतामणि यादव 


वर्ष 2005 में सिपाही पद पर हुआ था भर्ती


मुगलसराय से वापस लौट कर सुबह की आत्महत्या


सरकारी पिस्टल से गोली मार आत्महत्या करने की संभावना


आत्‍महत्‍या के कारणों की तलाशी जा रही वजह

उत्तर प्रदेश के नेताओं से पूछताछ करेगी ED ,आजम खान,अतीक और मुख्तार पर खास निगाहें


ED को कोर्ट ने आजम से पूछताछ की इजाजत दी


मनी लॉन्ड्रिंग, उगाही,संपत्ति पर कब्जा मामले में पूछताछ


आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से पूछताछ करेगी ईडी।


मुख्तार पर दर्ज 49 एफआईआर को भी ED देख रही 


अतीक अहमद से अहमदाबाद में पूछताछ की तैयारी 


मुख्तार,अतीक,आजम खान पर कई दर्जन केस दर्ज हैं


ED तीनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की इजाजत।

Saturday, September 18, 2021

लखनऊ के एकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे सैयद मुश्ताक अली t20 ट्रॉफी के मैच


लखनऊ

लखनऊ के एकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे सैयद मुश्ताक अली t20 ट्रॉफी के मैच 


4 नवंबर से शुरू होगा सैयद मुश्ताक अली T20 क्रिकेट टूर्नामेंट


पंजाब, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उड़ीसा, गोवा और पांडिचेरी राज्य के मैच लखनऊ में होंगे


27 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेंगी सभी क्रिकेट टीमें


27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक क्वारंटाइन रहेंगी सभी टीमें

Friday, September 17, 2021

यूपी में बंद हुए 8500 मदरसे, चार लाख बच्चों का भविष्य अधर में, केंद्र ने मांगी पूरी जानकारी



अब्दुल कलाम आज़ाद की खास रिपोर्ट

 बीते वर्ष 2017 में मदरसों का ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए पोर्टल शुरू किया गया था। जिस समय इस पोर्टल की शुरुआत हुई तो उस समय उत्तर प्रदेश में 19 हजार से ज्यादा मदरसे थे। पोर्टल पर मदरसा संचालकों को स्वेच्छा से पंजीकरण करना था। पंजीकरण के बाद जिला स्तर पर सत्यापन कराया गया। सत्यापन के बाद मदरसों की संख्या साढ़े दस हजार ही सामने आई। यानी अब इतने मदरसे ही प्रदेश में पंजीकृत हैं, बाकी मदरसे बंद हो गए हैं।मदरसों के पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रदेश में  8500 मदरसे बंद हो गए। इनमें पढ़ने वाले करीब चार लाख बच्चों का भविष्य अधर में फंस गया है। केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने इस पर चिंता जताते हुए इन बच्चों की पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, चार साल में सामने आए इन गैर पंजीकृत मदरसों के ड्रॉप आउट बच्चों का पता लगाने में प्रदेश के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे, अब केंद्र से सवाल-जवाब होने के बाद तलाश में जुटे हैं।इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सेमिनार में सामने आया कि उत्तर प्रदेश में पोर्टल शुरू करने के बाद साढे़ आठ हजार मदरसों का पंजीकरण ही नहीं हो पाया और ये बंद हो गए हैं। मंत्रालय की ओर से सवाल उठा कि यदि प्रत्येक मदरसे में औसतन पचास बच्चे भी होंगे तो चार लाख से ज्यादा बच्चे कहां चले गए? इन ड्राप ऑउट बच्चों को तलाशने के लिए क्या किया गया? बच्चों का भविष्य क्या होगा?यह तय किया गया कि इस पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग काम करे और इन सभी बच्चों का डाटा तैयार कराए। ऐसे सभी बच्चों को दूसरे मदरसों या स्कूलों से जोड़ा जाए। बैठक में प्रदेश से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग  के. रविंद्र नायक, निदेशक इंदुमति, रजिस्ट्रार मदरसा बोर्ड आरपी सिंह, संयुक्त निदेशक एसएन पांडे भी मौजूद थे।सेमिनार में हुआ खुलासाचार साल से किसी नए मदरसे को नहीं मिली है मान्यताप्रदेश में पिछले चार साल से किसी नए मदरसे को मान्यता नहीं मिली है। इन बच्चों के ड्राप आउट होने का एक बड़ा कारण यह भी है। हालांकि ,माना जा रहा है कि इस साल कुछ मदरसों को मान्यता दी जा सकती है।एआईयू से मान्यता लेने की भी तैयारीयूपी मदरसा बोर्ड जहां भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मंडल (कोब्से) में पंजीकरण कराने की तैयारी कर रहा है तो वहीं अब नई मशक्कत शुरू हुई है। इस बैठक में रखे गए सुझाव के बाद एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) में भी पंजीकरण कराने की तैयारी की जा रही है। इरादा यह है कि मदरसा बोर्ड से पंजीकृत छात्र-छात्राएं हर तरह की नौकरियों में जा सकें। प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण के रविंद्र नायक ने बताया कि हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक का कहना है कि मान्यता के लिए हमारे पास मदरसों के लगभग पांच हजार आवेदन पत्र लंबित हैं, जिनका सत्यापन कराया जा रहा है। मानक पूरा करने वाले आवेदक काफी कम हैं। बच्चों को आधार कार्ड से जोड़कर पंजीकृत कराया जा रहा ताकि सभी का पता चल सके। ड्राप आउट बच्चों को भी ढूंढने की कोशिश चल रही है।

Thursday, September 16, 2021

दो छात्रों के खाते में आ गए 960 करोड़ रुपये, अकाउंट चेक करने वालों की लगी कतार


 बिहार के कटिहार (Katihar) में दो स्कूली बच्चों के बैंक अकाउंट में अचानक 960 करोड़ रुपये आ गए. इतनी बड़ी धनराशि अकाउंट (Bank Account) में आने से छात्रों के साथ बैंक अधिकारी भी हैरान हो गए. वहीं इस बात का पता जब दूसरे लोगों को चला तो उन्होंने भी अपने अकाउंट चेक करने शुरू कर दिए. इसके चलते बैंक  में लोगों की लाइन लग गई.  इस बीच बैंक मैनेजर को जब यह बात पता चली तो उन्होंने दोनों खातों से भुगतान पर रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बैंक के सीनियर ऑफिसर्स को इस बारे में सूचना दे दी गई है.

Friday, September 10, 2021

युवा समाजसेवी सोहराब खान ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता

 


लखनऊ

समाज में अपने कार्य से एक अलग पहचान बनाने वाले समाजसेवी सोहराब खान (सरताज)ने  समाजवादी  पार्टी की सदस्यता को अपनाया।

 लखनऊ के प्रचलित युवा समाजसेवी सोहराब खान (सरताज) ने दिनांक 09/09/2021 दिन गुरुवार को , युवजन सभा के नगर अध्यक्ष फैज कीदवाई की अध्यक्षता में नगर उपाध्यक्ष का पद लेकर कार्यभार संभाला।

सोहराब खान के सदस्यता लेने के ख़ुशी में उनके परिजनों और मित्रों ने लोगों में मिठाइयां बांटकर कर अपने प्रसन्नता का इजहार किया, और उनके उज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से कामनाएं की।



Tuesday, September 7, 2021

AIMIM यूपी विधान सभा में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी: ओवैसी



AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी विधान सभा में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

ओवैसी ने कहा था कि सपा हमारी शर्तों को मानेगी तो उनका साथ देंगे. लेकिन अभी तक कोई रिएक्शन नहीं मिला अखिलेश यादव का.

सपा सिर्फ मुसलमानों का वोट लेना चाहती है.

ओवैसी ने कहा कि  समाजवादी पार्टी और बीएसपी मिल गई फिर भी बीजेपी जीत गई.

क्या इसके ज़िम्मेदार हम हैं ?

मैं मुसलमान नहीं अल्लाह के भरोसे चुनाव लड़ रहा हूँ. 60 साल से ये जीत रहे हैं अब हम जीतेंगे, मुसलमान जीतेगा.

उन्होंने आगे कहा कि ये नहीं चाहते कि यूपी में मुसलमानों की कोई इंडिपेंडेंट लीडरशिप खड़ी हो. 

ये यूपी के मुसलमानों का मुकद्दर खराब कर चुके हैं. 

19 फीसदी मुसलमान आपकी गुलामी करते रहे, लेकिन हिस्सेदारी की बात पर सब चुप हो जाते हैं.

ओवैसी ने लखनऊ में ये बातें एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं. 

इस मौके पर अतीक अहमद का परिवार आज असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल हुआ. अतीक अहमद की पत्नी परवीन ने आज AIMIM की सदस्यता ली.

अनुप्रिया पटेल ने सदर विधायक राजकुमार पाल और पार्टी नेताओं संग किया चुनावी मंथन, कहा-सीटों को लेकर BJP से होगा जल्द संवाद


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगभग सभी राजनीतिक दर उतर आए हैं. इसी क्रम में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यसमिति सदस्यों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने पार्टी के अंदर कई महत्वपूर्ण फेरबदल की जानकारी भी पार्टी नेताओं और कार्य समिति सदस्यों को दी.


अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि वह विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहीं थी. संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करने को लेकर पार्टी नेताओं को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पार्टी के कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अपना दल किसानों के साथ है. किसानों की समस्याओं को दूर करने को लेकर संवाद के माध्यम से हल निकाला जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले भी किसानों के साथ संवाद कर रही थी और आगे भी संवाद के रास्ते खुले हुए हैं. संवाद संवेदनशीलता के साथ करते हुए किसान समस्याओं का हल निकल सकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन का मामला बढ़ता जा रहा है. वह इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार और प्रमुख नेताओं से बातचीत की है. जल्द ही इसका हल निकाला जा सकेगा. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में अपना दल और बीजेपी के बीच गठबंधन में सीटों को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. आने वाले समय में अपना दल सीटों की डिमांड करेगा.

Sunday, September 5, 2021

महिलाओं में बाटा गया मास्क और सैनीटाइजर



 न्यूज़125 नेशनल: अब्दुल कलाम आज़ाद



सामुदायिक कल्याण एवम् विकास संस्थान कुशीनगर की ओर से ग्राम हजारी पट्टी पुरनहा बुजुर्ग ब्लाक विशुनपुरा जिला कुशीनगर के  तत्वधान में किशोरियों को सैनिटरी पैड व मास्क वितरण किया गया तथा कोविड19 पर साफ सफाई स्वच्छता पर चर्चा किया गया बढ़ते हुए संक्रमण से बचाव व सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया शिक्षा में रुचि लेने  नामांकन बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना औपचारिक परामर्श पर उनकी सोच सपने पर बालिका  काउंसलिंग प्रक्रिया शिक्षा में बेहतर तैयारी पर जोर दिया गया इस कार्यक्रम में शामिल किशोरी संगठन के अध्यक्ष  रीना भारती नाजिया खातून तथा सदस्य मनिसा शीला अंजू  रोबिना आदि उपस्थित रहीं और नेहा चौहान सरवरी खातून  रमाशंकर प्रसाद का सहयोग रहा

नागरिक एकता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने की सदस्यता जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मुलाक़ात

 




कुशीनगर


नागरिक एकता पार्टी के जिला अध्यक्ष अबुलकैश ने

दिनांक 05/09/2021 दिन रविवार  को, फाजिलनगर के 

ग्राम सभा क्षेत्र मठिया पोखरिया के मुशायरा टोला में, 

सतिराम गोड़ के अगुवाई में सदस्यता जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मुलाक़ात की ।

साथ ही पार्टी के सिद्धांतो और विचारों को जनता के समक्ष

 रखा और सदस्यता देते हुए लोगों को दल में शामिल किया ।

अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जनो दुकाने और दो बाइक जलकर खाक


फाजिलनगर: कुशीनगर

     


  नगर के जूनियर हाई स्कूल के पास अज्ञात कारणों से लगी आग से दर्जनो दुकाने जल कर खाक हो गयी जिसमे कई लाख के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। इसके अलावे दुकानदारों की दो बाइक भी इस आग की भेंट चढ़ गयी। बाद में पहुचे दमकल कर्मियों ने काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

     रविवार को दिन के तीन बजे कस्बे के जूनियर हाई स्कूल के बगल में बड़ी नहर के पास अचानक से आग लग गयी। वहां दो पेटी डीलरों की डीजल की दुकाने होने के चलते आग अचानक से विकराल रूप पकड़ लिया। आग की जानकारी होने पर कस्बे के लोग मौके पर पहुच बुझाने का प्रयास करना शुरू किये की डीजल से भरे ड्रमों से आग की लपट आसमान में जाने लगी जिसके चलते लोग अपनी जान बचा कर भागने लगे। इसी दौरान डीजल से भरे ड्रम एक एक कर विस्फोट करने के बाद आग विकराल रूप पकड़ लिया आग का रौद्र रूप देखकर लोग भी घटना स्थल से दूर हट गये। सूचना के लगभग एक घण्टे बाद पहुचे दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया इस दौरान वहां स्थित सभी दुकाने जल कर खाक हो चुकी थी। इस आगजनी में सतीश सिंह व पप्पू गुप्ता की डीजल की दुकान, पवन ठाकुर की पान की दुकान, राजेन्द्र की सैलून की दुकान, गौरी शर्मा, राम लाल की होटल की दुकान व बाइक, विनोद पासी, मुकेश, अखिलेश की ठेले पर लगने फल, सब्जी, मीट की दुकाने जल गयी। इस दौरान थानाध्यक्ष पटहेरवा सुनील कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक नंदलाल पाठक, सहित पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद थे।


वजीरगंज मॉब लॉन्चिंग मामला अपडेट , चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 लखनऊ


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने की कार्रवाई।


वीडियो में दिख रहे राजेश वर्मा, लल्लन वर्मा, नंदू वर्मा और बंसी लाल वर्मा हुए गिरफ्तार।


पकड़े गए सभी आरोपी मूलरूप से है बहराइच के निवासी।


पुलिस वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की तलाश करने में जुटी।


वजीरगंज इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को किया अरेस्ट।।

Saturday, September 4, 2021

112 नंबर में लगे होमगार्डों को अब मिलेगा महंगाई भत्ता


अब हर साल होमगार्ड को 2 महंगाई भत्ते मिलेंगे, महंगाई भत्ता 17% से 28% की बढ़ोतरी के साथ होमगार्ड्स के वेतन में 

प्रतिदिन के हिसाब से ₹ 66 की बढ़ोतरी, 112 नम्बर पर लगे होमगार्ड का एक माह का वेतन, ₹ 27,540/- यानि 2020 बैच 

के सिपाहियो के वेतन के बराबर मिलेगा वेतन। सरकार ने जारी किया आदेश।

Thursday, September 2, 2021

विधानसभा चुनाव में कहीं खेल न बिगाड़ दें जानलेवा मच्छर, योगी सरकार बंटवाएगी मच्छरदानी



मच्छर जनित जानलेवा बीमारियां डेंगू और मलेरियां इन दिनों तेजी से पांव पसारने लगी हैं। विधानसभा चुनाव में मच्छरों के जहरीले डंक सियासी मुद्दा बनकर सरकार की फजीहत न करा बैठे, इसके लिए योगी सरकार एक ऐसा सियासी तीर चलाने जा रही है, जो आने वाले दिनों में एक साथ कई निशाने साध सकता है। योगी सरकार मुफ्त राशन देने के बाद इस बार गरीबों को डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों के नियंत्रण पर जोर है। फिलहाल मलेरिया प्रभावित इलाकों में मुफ्त मच्छरदानी दिए जाने की तैयारी है।


मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम वैसे तो पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा पर संगम नगरी से इसकी शुरूआत किए जाने की योजना है। इस ख़ास अभियान के लिए सात हजार मच्छरदानियों की पहली खेप भी सीएमओ कार्यालय पहुंच गई है। जिले में मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही हैं। बीते दो महीनों में चार सौ से अधिक मरीज चिह्नित किए जा चुके हैं। राहत इस बात से है कि सरकारी आंकड़ों में मलेरिया से किसी की जान जाने का आंकड़ा दर्ज नहीं है।


मलेरिया कहीं कोरोना की तरह हाहाकार न मचा डाले, इसके लिए योगी सरकार ने अब प्रभावित इलाकों के अति निर्धन लोगों को मुफ्त में मच्छरदानियां बांटने का फैसला किया है। ये मच्छरदानियां अकेले प्रयागराज ही नहीं बल्कि सूबे के तमाम जिलों में बांटी जाएंगी। मच्छरदानियां बांटने का काम स्वास्थ्य विभाग के जिला मलेरिया अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। प्रयागराज में इसकी शुरुआत अगले दो से चार दिन में हो सकती है। 


एक हजार आबादी पर ढाई मरीज के औसत वाले क्षेत्र संवेदनशील

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के मुताबिक मलेरिया प्रभावित उन क्षेत्रों का चयन किया जा रहा है जहां एक हजार की आबादी वाले क्षेत्रों में ढाई मरीज चिह्नित किए जा चुके हैं। जिले के जसरा, शंकरगढ़, मेजा, कौंधियारा, कोरांव मलेरिया प्रसार के लिहाज से हाई रिस्क वाले क्षेत्र हैं। यहां मानक के मुताबिक मरीज भी चिह्नित हुए हैं। फिलहाल इन्हीं स्थानों पर मुफ्त मच्छदानी का वितरण किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से कोटेदार अति निर्धन परिवारों की सूची देंगे, जिसका सत्यापन कर मच्छरदानियों का वितरण किया जाएगा। डीएमओ के मुताबिक शहरी इलाके अभी योजना में शामिल नहीं हैं।

Wednesday, September 1, 2021

भारतीय रेल में पहली बार किया गया रेल भर्ती प्रकोष्ठ, प्रयागराज द्वारा डिजिटल लैब व सेन्ट्रलाइज्ड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित

 

उत्तर मध्य रेलवे विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 25 प्रतिशत कोटा जीडीसीई सूचना संख्या 01/2019 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को तीन फेज में जॉचा गया जिसमें एजेंसी लेवल, मण्डल/मुख्यालय/यूनिटस स्तर पर व आरआरसी स्तर पर पूर्व में स्वीकृत 65000 आवेदनों की जॉंच कर 29005 सही आवेदन पाए गए जो उत्तर मध्य रेलवे  व बी.एल.डब्ल्यु के वास्तविक कर्मचारी थे। स्वीकृत  व अस्वीकृत आवेदनों की सूची रेल भर्ती प्रकोष्ठ की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड की गयी व अभ्यर्थियों को अस्वीकृत आवेदन के संबंध में आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय दिया गया।  जीडीसीई के 339 विभिन्न पदों पर उनतीस हजार से अधिक अभ्यर्थियों की सीबीटी परीक्षा दिनॉंक 04.08.2021, 05.08.2021 एवं 06.08.2021 को 11 शहरों के 58 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करायी गयी जिसमें दिनांक 04.08.2021 को 69%, 05.08.2021 को 74% व 06.08.2021 को 81% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। पहली बार रेल भर्ती प्रकोष्ठ द्वारा यह सीबीटी आनलाईन परीक्षा इतने बडे पैमाने पर सफलता पूर्वक आयोजित की गयी। ज्ञात हो कि,  जीडीसीई परीक्षा पॉंच वर्षों के बाद आयोजित हुयी।

उक्त आनलाईन परीक्षा पूर्ण रूप से आई इंटरवेंशन पर आधारित थी। इसके अन्तर्गत अभ्यर्थियों की जॉंच हेतु ई- एडमिट कार्ड पर बार कोड स्कैनिंग, बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन और फेस वैलिडेशन शामिल था। इसी केआधार पर अभ्यर्थियों को ऑटोमैटिक कम्प्यूटर व सीट का आवंटन किया गया। उक्त सभी प्रक्रिया की लाइव मानीटरिंग हेतु भारतीय रेल में पहली बार रेल भर्ती प्रकोष्ठ, प्रयागराज द्वारा डिजिटल लैब व सेन्ट्रलाइज्ड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया। इसमें प्रत्येक अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन व परीक्षा हाल की लाईव सी सी टी वी स्ट्रीमिंग को कंट्रोल रूम में 30 बडी स्क्रीनों पर देखा गया। लाइव मानीटरिंग की बेहतर निगरानी के लिए मुख्यालय की कार्मिक शाखा से पर्याप्त स्टाफ को लगाया गया व उच्च अधिकारियों ने भी समय-समय पर कंट्रोल रूम में लाईव स्ट्रीमिंग की मानीटरिंग की। परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर स्थापित किए गए थे जोकि परीक्षा के दौरान पूरी तरह से कार्यरत थे। इसकी रिपोर्ट रेलवे आर्ब्जविंग आफिसरों द्वारा दी गयी जिसकी वजह से परीक्षा के दौरान कोई भी अवांछित व भ्रमित करने वाली झूठी अफवाहें नहीं फैल सकीं। 

सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु लगाए गए रेलवे सुपरवाइजर, रेलवे आर्ब्जविंग आफिसर्स, सिटी इंचार्ज, ए.डी.आर.एम व कंट्रोल रूम में बेहतर निगरानी के लिए लगाए गए कार्मिक स्टाफ द्वारा भी किसी प्रकार की परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी व इमपर्सोनेशन की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुयी। यह इसलिए सम्भव हुआ क्योंकि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों का फेस वैलिडेशन, पफचान पत्र, बायोमेट्रिक एवं बार कोड स्कैनिंग की गहन जॉंच की गयी। परीक्षा केन्द्र में सभी व्यक्तियों को आई कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड के बिना प्रवेश वर्जित था।

परीक्षा के लिए पर्याप्त बफर कम्प्यूटरों को हर परीक्षा केन्द्र पर रखा गया था ताकि किसी भी अभ्यर्थी का परीक्षा के दौरान कम्प्यूटर में तकनीकी खराबी होने पर त्वरित अन्य बफर कम्प्यूटर पर लागइन कराया जा सके।

रेल भर्ती प्रकोष्ठ द्वारा उक्त परीक्षा में पूर्ण रूप से पारदर्शिता रखी है जिसमें  परीक्षा से संबंधित हर महत्वपूर्ण सूचना को अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इस संबंध में यह ज्ञातव्य हो कि रेल भर्ती प्रकोष्ठ, प्रयागराज पारदर्शिता निभाने में कटिबद्ध है और रेलवे बोर्ड के नियमो के अनुसार परीक्षा संचालन एजेंसी और प्रश्न पत्र बनाने वाले अध्यक्ष/रेल भर्ती बोर्ड के बीच रेल भर्ती प्रकोष्ठ, प्रयागराज का कोई हस्ताक्षेप नहीं था। डाटा स्थानान्तरण संबंधी कार्य सीधा परीक्षा संचालन एजेंसी और रेल भर्ती बोर्ड अध्यक्षों के मध्य था। इसे विश्व के सबसे सुरक्षित साइबर प्रोटोकाल के तहत सुनिश्चित किया गया। हर प्रकार की जानकारी सोशल मीडिया व वेबसाइट के माध्यम से दी गयी। 

रेल प्रशासन सभी अभ्यर्थियों से आग्रह करता है कि, इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

प्रदेश में वायरल फीवर का प्रकोप, योगी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

 

लखनऊ. प्रदेश में बढ़ते वायरल फीवर के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने अब बड़ा फैसला लिया है. स्वास्‍थ्यकर्मी अब घर-घर जाकर लोगों के लक्षणों की जांच करेंगे और पता करेंगे कि बुखार तो नहीं. प्रदेशव्यापी ये सर्विलांस अभियान 7 से 16 सितंबर तक चलेगा. इसके साथ ही सरकार ने अब कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बड़ा कदम उठाया है. वैक्सीन की डोज न लेने वाले 45 साल से अधिक आयु के लोगों की सूची बनाई जाएगी और उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा. सूबे में चलने वाले सर्विलांस अभियान के लिए स्वास्‍थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा.

पिछले एक हफ्ते में ही यूपी के दो जिलों मथुरा और फिरोजोबाद में 50 मासूम बच्चों की मौत हो गयी है. ये सरकारी आंकड़ा है. बच्चों को पहले तेज बुखार हुआ फिर पेट में दर्द और दो से तीन दिनों में ही मौत होने लगी. अब सरकारी अमले ने दोनों जिलों में डेरा डाल दिया है. उम्मीद है हालात जल्द ठीक हो जायेंगे लेकिन, इन दोनों जिलों में हो रही बच्चों की बीमारी क्या कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक है ? ये सवाल हर किसी की जुबान पर तैर रहा है. बहुत से लोगों ने इसे कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जोड़ दिया है. बच्चों को हो रहे बुखार को रहस्यमयी बताया जा रहा है. लेकिन, सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है. बच्चों की बिगड़ती तबीयत और हो रही मौतों के पीछे कोई और जिम्मेदार है. गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में वायरल के साथ ही मलेरिया और डेंगू का भी प्रकोप है. डेंगू और मलेरिया के चलते कई बच्चों की भी मौत हो चुकी है. इसके साथ ही सरकार ने अब बीमारियों की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...