Friday, September 10, 2021

युवा समाजसेवी सोहराब खान ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता

 


लखनऊ

समाज में अपने कार्य से एक अलग पहचान बनाने वाले समाजसेवी सोहराब खान (सरताज)ने  समाजवादी  पार्टी की सदस्यता को अपनाया।

 लखनऊ के प्रचलित युवा समाजसेवी सोहराब खान (सरताज) ने दिनांक 09/09/2021 दिन गुरुवार को , युवजन सभा के नगर अध्यक्ष फैज कीदवाई की अध्यक्षता में नगर उपाध्यक्ष का पद लेकर कार्यभार संभाला।

सोहराब खान के सदस्यता लेने के ख़ुशी में उनके परिजनों और मित्रों ने लोगों में मिठाइयां बांटकर कर अपने प्रसन्नता का इजहार किया, और उनके उज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से कामनाएं की।



No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...