Wednesday, September 1, 2021

भारतीय रेल में पहली बार किया गया रेल भर्ती प्रकोष्ठ, प्रयागराज द्वारा डिजिटल लैब व सेन्ट्रलाइज्ड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित

 

उत्तर मध्य रेलवे विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा 25 प्रतिशत कोटा जीडीसीई सूचना संख्या 01/2019 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को तीन फेज में जॉचा गया जिसमें एजेंसी लेवल, मण्डल/मुख्यालय/यूनिटस स्तर पर व आरआरसी स्तर पर पूर्व में स्वीकृत 65000 आवेदनों की जॉंच कर 29005 सही आवेदन पाए गए जो उत्तर मध्य रेलवे  व बी.एल.डब्ल्यु के वास्तविक कर्मचारी थे। स्वीकृत  व अस्वीकृत आवेदनों की सूची रेल भर्ती प्रकोष्ठ की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड की गयी व अभ्यर्थियों को अस्वीकृत आवेदन के संबंध में आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय दिया गया।  जीडीसीई के 339 विभिन्न पदों पर उनतीस हजार से अधिक अभ्यर्थियों की सीबीटी परीक्षा दिनॉंक 04.08.2021, 05.08.2021 एवं 06.08.2021 को 11 शहरों के 58 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करायी गयी जिसमें दिनांक 04.08.2021 को 69%, 05.08.2021 को 74% व 06.08.2021 को 81% अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। पहली बार रेल भर्ती प्रकोष्ठ द्वारा यह सीबीटी आनलाईन परीक्षा इतने बडे पैमाने पर सफलता पूर्वक आयोजित की गयी। ज्ञात हो कि,  जीडीसीई परीक्षा पॉंच वर्षों के बाद आयोजित हुयी।

उक्त आनलाईन परीक्षा पूर्ण रूप से आई इंटरवेंशन पर आधारित थी। इसके अन्तर्गत अभ्यर्थियों की जॉंच हेतु ई- एडमिट कार्ड पर बार कोड स्कैनिंग, बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन और फेस वैलिडेशन शामिल था। इसी केआधार पर अभ्यर्थियों को ऑटोमैटिक कम्प्यूटर व सीट का आवंटन किया गया। उक्त सभी प्रक्रिया की लाइव मानीटरिंग हेतु भारतीय रेल में पहली बार रेल भर्ती प्रकोष्ठ, प्रयागराज द्वारा डिजिटल लैब व सेन्ट्रलाइज्ड कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया। इसमें प्रत्येक अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन व परीक्षा हाल की लाईव सी सी टी वी स्ट्रीमिंग को कंट्रोल रूम में 30 बडी स्क्रीनों पर देखा गया। लाइव मानीटरिंग की बेहतर निगरानी के लिए मुख्यालय की कार्मिक शाखा से पर्याप्त स्टाफ को लगाया गया व उच्च अधिकारियों ने भी समय-समय पर कंट्रोल रूम में लाईव स्ट्रीमिंग की मानीटरिंग की। परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर स्थापित किए गए थे जोकि परीक्षा के दौरान पूरी तरह से कार्यरत थे। इसकी रिपोर्ट रेलवे आर्ब्जविंग आफिसरों द्वारा दी गयी जिसकी वजह से परीक्षा के दौरान कोई भी अवांछित व भ्रमित करने वाली झूठी अफवाहें नहीं फैल सकीं। 

सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु लगाए गए रेलवे सुपरवाइजर, रेलवे आर्ब्जविंग आफिसर्स, सिटी इंचार्ज, ए.डी.आर.एम व कंट्रोल रूम में बेहतर निगरानी के लिए लगाए गए कार्मिक स्टाफ द्वारा भी किसी प्रकार की परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी व इमपर्सोनेशन की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुयी। यह इसलिए सम्भव हुआ क्योंकि परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों का फेस वैलिडेशन, पफचान पत्र, बायोमेट्रिक एवं बार कोड स्कैनिंग की गहन जॉंच की गयी। परीक्षा केन्द्र में सभी व्यक्तियों को आई कार्ड/आधार कार्ड/पैन कार्ड के बिना प्रवेश वर्जित था।

परीक्षा के लिए पर्याप्त बफर कम्प्यूटरों को हर परीक्षा केन्द्र पर रखा गया था ताकि किसी भी अभ्यर्थी का परीक्षा के दौरान कम्प्यूटर में तकनीकी खराबी होने पर त्वरित अन्य बफर कम्प्यूटर पर लागइन कराया जा सके।

रेल भर्ती प्रकोष्ठ द्वारा उक्त परीक्षा में पूर्ण रूप से पारदर्शिता रखी है जिसमें  परीक्षा से संबंधित हर महत्वपूर्ण सूचना को अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इस संबंध में यह ज्ञातव्य हो कि रेल भर्ती प्रकोष्ठ, प्रयागराज पारदर्शिता निभाने में कटिबद्ध है और रेलवे बोर्ड के नियमो के अनुसार परीक्षा संचालन एजेंसी और प्रश्न पत्र बनाने वाले अध्यक्ष/रेल भर्ती बोर्ड के बीच रेल भर्ती प्रकोष्ठ, प्रयागराज का कोई हस्ताक्षेप नहीं था। डाटा स्थानान्तरण संबंधी कार्य सीधा परीक्षा संचालन एजेंसी और रेल भर्ती बोर्ड अध्यक्षों के मध्य था। इसे विश्व के सबसे सुरक्षित साइबर प्रोटोकाल के तहत सुनिश्चित किया गया। हर प्रकार की जानकारी सोशल मीडिया व वेबसाइट के माध्यम से दी गयी। 

रेल प्रशासन सभी अभ्यर्थियों से आग्रह करता है कि, इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...