प्रयागराज । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का प्रयागराज आगमन हुआ जिसमें उन्होंने मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज अटाला पर एक जनसभा को संबोधित किया कुछ हिंदूवादी संगठनों ने जिन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए ओवैसी के काफिले को रोकने एवं हाई वोल्टेज ड्रामा करने का प्रयास किया जिसमें प्रशासन की सूझ बूझ से रास्ता खाली कराया गया और वह जनसभा वाले स्थान तक पहुंच सके इस घटना की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन कड़े शब्दों में निंदा करती है एआईएमआईएम मंडल पर्वक्ता अफसर महमूद ने हिंदूवादी संगठनों द्वारा आज की घटना पर आक्रोश व दुख प्रकट करते हुए कहा कि एक सांसद सांसद रत्न है और भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें हर व्यक्ति को आने जाने की सभा करने की आजादी है और कार्यक्रम की अनुमति लेकर लीगल तौर से वह प्रयागराज में पधार रहे थे। ओवैसी का मंच पर भव्य स्वागत हुआ और उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे उनके आने से कार्यकर्ताओं के अंदर जोश पैदा हुआ है अपने भाषण में उन्होंने मोदी और योगी सरकार की तमाम नाकामी और दलित मुस्लिम ओबीसी पर हो रहे जुल्म अत्याचार पर जमकर बोला और उन्होंने साथ ही साथ सपा बसपा कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा की हम बीजेपी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए जो भी सेकुलर दल हैं उनसे बात करने के लिए तैयार हैं वह आए और बात करें अब बात भी ना करें और बेबुनियाद आरोप भी लगाए यह बात सही नहीं है उन्होंने कहा कि 2014 2017 मैं यह तमाम सेकुलर पार्टियां मिलकर भी बीजेपी क्यों नहीं रोक पाए और अब सब अकेले चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं ऐसे में बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम यह तमाम सेकुलर दल कर रहे हैं । पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने अतीक अहमद का लिखा हुआ संदेश लोगों के बीच पढ अतीक का छोटा बेटा अली अतीक अहमद ने भी अपनी बात रखी सभा को मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली इसरार अहमद इमरान अहमद सिद्दीकी मोहम्मद उस्मान आरिफ इकबाल एडवोकेट मोहम्मद शाह आलम इफ्तेखार अहमद मंदर सभा का संचालन अरशद अली ने किया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...

-
कुशीनगर विशुनपुरा : मुनिर आलम ट्रेन एक्सीडेंट में मौत। स्थानीय थाना क्षेत्र जटहा बाजार बाजार के अंतर्गत हिरनहीं निवासी तस्लीम शेख पुत्र य...
-
न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा छोटका जटहा बाजार के निवासिनी रिंकू देवी ने पुर्व 8 मई को बच्चों को...
-
महत्वपूर्ण खगोलीय घटना में 580 वर्षों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 19 नवंबर को पड़ेगा, और यह पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा।...
No comments:
Post a Comment