Sunday, September 5, 2021

वजीरगंज मॉब लॉन्चिंग मामला अपडेट , चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 लखनऊ


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने की कार्रवाई।


वीडियो में दिख रहे राजेश वर्मा, लल्लन वर्मा, नंदू वर्मा और बंसी लाल वर्मा हुए गिरफ्तार।


पकड़े गए सभी आरोपी मूलरूप से है बहराइच के निवासी।


पुलिस वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की तलाश करने में जुटी।


वजीरगंज इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को किया अरेस्ट।।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...