Thursday, September 16, 2021

दो छात्रों के खाते में आ गए 960 करोड़ रुपये, अकाउंट चेक करने वालों की लगी कतार


 बिहार के कटिहार (Katihar) में दो स्कूली बच्चों के बैंक अकाउंट में अचानक 960 करोड़ रुपये आ गए. इतनी बड़ी धनराशि अकाउंट (Bank Account) में आने से छात्रों के साथ बैंक अधिकारी भी हैरान हो गए. वहीं इस बात का पता जब दूसरे लोगों को चला तो उन्होंने भी अपने अकाउंट चेक करने शुरू कर दिए. इसके चलते बैंक  में लोगों की लाइन लग गई.  इस बीच बैंक मैनेजर को जब यह बात पता चली तो उन्होंने दोनों खातों से भुगतान पर रोक लगा दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बैंक के सीनियर ऑफिसर्स को इस बारे में सूचना दे दी गई है.

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...