AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी विधान सभा में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ओवैसी ने कहा था कि सपा हमारी शर्तों को मानेगी तो उनका साथ देंगे. लेकिन अभी तक कोई रिएक्शन नहीं मिला अखिलेश यादव का.
सपा सिर्फ मुसलमानों का वोट लेना चाहती है.
ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीएसपी मिल गई फिर भी बीजेपी जीत गई.
क्या इसके ज़िम्मेदार हम हैं ?
मैं मुसलमान नहीं अल्लाह के भरोसे चुनाव लड़ रहा हूँ. 60 साल से ये जीत रहे हैं अब हम जीतेंगे, मुसलमान जीतेगा.
उन्होंने आगे कहा कि ये नहीं चाहते कि यूपी में मुसलमानों की कोई इंडिपेंडेंट लीडरशिप खड़ी हो.
ये यूपी के मुसलमानों का मुकद्दर खराब कर चुके हैं.
19 फीसदी मुसलमान आपकी गुलामी करते रहे, लेकिन हिस्सेदारी की बात पर सब चुप हो जाते हैं.
ओवैसी ने लखनऊ में ये बातें एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
इस मौके पर अतीक अहमद का परिवार आज असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM में शामिल हुआ. अतीक अहमद की पत्नी परवीन ने आज AIMIM की सदस्यता ली.
No comments:
Post a Comment