Saturday, April 30, 2022

जर- जर तार पोल बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्राम वासियों कहना है कि यदि इस समस्या से जल्द निजात नहीं दिलाई गई तो बड़ा आंदोलन होगा



जटहां बाज़ार (कुशीनगर)। कोटवा बाज़ार ब्लॉक के  कोटवां  विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत आने वाले पुरनहा बुज़ुर्ग मिया टोली  के लोगों ने शनिवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि जर्जर और झूलते तारों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन बार- बार सूचना देने के बावजूद विभाग इसे ठीक नहीं करा रहा है।





पुरनाहा बुज़ुर्ग के मियाटोली में जर्जर तार नीचे तक झूल रहे हैं। इसके लिए अक्सर तार टूट कर गिर जाते हैं जिससे लोग उसकी चपेट में आ जाते हैं। इस समस्या को लेकर विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक और डीएम से भी की गई। लेकिन समस्या जस -की -तस है।



शनिवार को पुरनाहा बुज़ुर्ग निवासी सलामत अली, रफीक अंसारी,जीवनलाल गुप्ता, भोलागुप्ता , रामाशीष पाल, मोती लाल, अमिरूल्लाह,अमजद अली तूफानी, मोजीबुल्लह, सलाउद्दीन, खुश मुहम्मद, सरताज अली, इजरायल अंसारी ,शौकत अंसारी आदि लोगों ने पुरनाहा बुज़ुर्ग मिया टोली गांव में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि यदि इस समस्या से जल्द निजात नहीं दिलाई गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Friday, April 29, 2022

पात्रता की शर्तो के अन्तर्गत न आने वाले राशनकार्ड धारक अपने राशनकार्ड निरस्तीकरण हेतु आवेदन के साथ करें समर्पण

 



राशनकार्ड सत्यापन के अन्तर्गत अपात्र पाए जाने की स्थिति में की जायेगी नियमानुसार कार्यवाही


     प्रयागराज।जिलापूर्ति अधिकारी आनन्द सिंह ने बताया है कि जनपद-प्रयागराज के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत समस्त राशनकार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत जिन लोगों के राशनकार्ड बने हुए हैं एवं जिनके द्वारा योजना का लाभ प्राप्त करते हुए उचित दर दुकानों से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त की जा रही हैं, वे अपनी योजना हेतु पात्रता की शर्तें स्पष्ट रूप से समझ लें और यदि वे पात्रता की शर्तों के अन्तर्गत नहीं आते हैं तो नियमानुसार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत क्षेत्रीय खाद्य कार्यालयों/ तहसील कार्यालयों में अपने राशनकार्ड निरस्तीकरण हेतु आवेदन के साथ समर्पण कर दें अन्यथा की स्थिति में राशनकार्ड सत्यापन के अन्तर्गत अपात्र पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित राशनकार्ड धारक का ही होगा।

      ग्रामीण क्षेत्र हेतु पात्रता की शर्तें ( इन्क्लूजन क्राइटेरिया )इस प्रकार है (क) निम्न परिवार में से आने वाले व्यक्तिः- (1) भिक्षावृत्ति कराने वाले,(2)घरेलू काम-काज करने वाले,(3)जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाले, (4) फेरी लगाने वाले/खोमचे वाले/रिक्शा चालक आदि, (5) कुष्ठ रोड/कैंसर/एड्स से पीड़ित, (6) अनाथ/माता-विहीन बच्चे,(7) स्वच्छकार, (8) दैनिक वेतनभोगी मजदूर यथा-कुली, पल्लेदार आदि (ख) भूमिहीन मजदूरों के परिवार (ग) गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार (घ) परित्यक्त महिलाएं (ङ) परिवार जिनका मुखिया निराश्रित महिला विकलांग अथवा मानसिक रूप से विक्षिप्त है (च) आवासहीन परिवार। अतः उक्त के अतिरिक्त यदि ग्रामीण क्षेत्र में कार्ड धारक आयकर दाता हैं या परिवार में चार पहिया वाहन है या परिवार में टैªक्टर है या परिवार में हारवेस्टर है या परिवार में ए0सी0 है या परिवार मे 5 के0वी0ए0 या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर है या परिवार में 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि हो या परिवार में एक से अधिक शस्त्र लाइसेन्स हो या परिवार के समस्त सदस्यांे की वार्षिक आय 02 लाख से अधिक हो तो ऐसी स्थिति में अपना राशनकार्ड तत्काल समर्पित कर दें।

      इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में यदि कार्ड धारक आयकर दाता हैं या परिवार में चार पहिया वाहन है या परिवार में ए0सी0 है या परिवार 5 के0वी0ए0 या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर है या परिवार के पास 100 वर्ग मीटर या उससे अधिक का स्वाअर्जित आवासीय प्लाट या उस पर स्वानिर्मित मकान हो या 100 वर्ग मीटर से अधिक कारपेट एरिया का आवासीय फलैट हो या 80 वर्ग मीटर या उससे अधिक का व्यवसायिक भू-भाग हो या परिवार के समस्त सदस्यों की आय रू0 03 लाख प्रतिवर्ष से अधिक हो तो ऐसी स्थिति में तत्काल अपना राशनकार्ड सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य कार्यालयों में समर्पित कर दें अन्यथा की स्थिति में राशनकार्ड सत्यापन के अन्तर्गत आपात्र पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित राशनकार्ड धारक का ही होगा।

Monday, April 25, 2022

पड़ोस या मोहल्ले में कोई जरूरतमंद न हो तब दें दूसरे को जकात और फितरा: उलमा




हाफिज गुलाम अली ने बताया कि

 इस मुबारक महीने में जिसने रोजा रखकर अपने गुनाहों से तौबा कर ली अल्लाह उसके सारे गुनाह माफ कर देता है। जकात और फितरे को लेकर कहा कि सबसे पहले अपने पड़ोस में देखें फिर मोहल्ले में, अगर कोई जरूरतमंद नहीं मिलता है तब दूसरे को अदा करें।



हाफिज गुलाम अली ने बताया कि जकात फर्ज है। संपत्ति का 2.5 फीसदी हिस्सा जकात में निकालना जरूरी है। ईद की नमाज से पहले प्रति व्यक्ति दो किलो 45 ग्राम गेहूं या इसकी कीमत जरूरतमंद गरीबों को अदा करें। इतनी कीमत के कपड़े या सामान भी दिया जा सकता है। अगर कोई पड़ोस या मोहल्ले में कोई नहीं मिलता है जब किसी और को अदा कर सकते हैं। उन्होंने रोजे की फजीलत बयां करते हुए कहा कि पहला अशरा रहमत का है जो दसवें रोजे को पूरा हो जाता है। उसके बाद मगफिरत फिर दस दिन बाद जहन्नुम की आग से बचाने वाला अशरा शुरू होगा। रोजा फर्ज है, अगर बीमार हैं तब इस हालत में रोजा  छोड़ सकते हैं, लेकिन ख्याल रखें कि बाहर किसी रोजेदार के सामने खाएं पीएं नहीं। गुनाहों से तौबा कर अल्लाह की इबादत करें। हाफिज गुलाम अली ने कहा कि रमजान तीन अशरों में बंटा है। अल्लाह इस महीने अपने बंदों के लिए जहन्नुम के दरवाजे बंद कर देता है। उन्होंने कहा कि इस महीने में एक नेकी के बदले 70 नेकियां मिलती हैं, लेकिन गुनाह करने पर इतने गुनाह भी मिलते हैं। इसलिए गुनाहों से बचें। उन्होंने बताया कि रोजा सिर्फ मुंह का नहीं बल्कि पूरे शरीर का होता है। इसलिए रोजे की हालत में न बुरी नजर किसी पर डालें, झूठ न बोलें।

Saturday, April 23, 2022

मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी द्वारा नेशनल गर्ल कॉलेज मे सरहानीय कार्य




शाहजहांपुर : नेशनल गर्ल्स कॉलेज शाहजहांपुर समाजसेवी युवा मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी और समीरा खान पी.पी .यस इंस्टिट्यूट मैनेजर  आलिया और उनकी पूरी टीम द्वारा  कॉलेज मे  पोडियम डोनेट कर  उसका सुभारम्भ मुख्य अतिथि कॉलेज प्रेजिडेंट और शराफत अली मंसूरी द्वारा कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ साइस्ता नसीम के समक्ष हुआ जिसमे कॉलेज के प्रेजिडेंट ने मेडिकल छात्र एवं समाज सेवी युवा शराफत अली मंसूरी, समीरा खान, आलिया , को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए बताया की आपकी संस्था पब्लिक सहायता कल्याण एवं सुरक्षा परिषद और इंस्टिट्यूट टीम को बहुत बहुत तहेदिल से शुक्रिया की आपने हमारे कॉलेज मे पोडियम की ज़रूरत समझ कर उसको डोनेट क्या हम सब आपके आभारी है बही समाजसेवी व मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी ने कहा कि नेशनल गर्ल्स कॉलेज में अधिकांश गरीव बर्ग  के बच्चे पढ़ते हैं जिनको बिना भेदभाव शिक्षा मिलती है जिसके लिए तन मन धन से हमेशा सहयोग करें इस मौके पर कालेज के सभी अध्यापको ने  शराफत अली मंसूरी  का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।।

Wednesday, April 20, 2022

पानी सप्लाई करने वाले युवक की बेरहमी से हत्या, पत्थरों के बीच मिली लाश



प्रयागराज । प्रतापगढ़ जनपद में शादी समारोहों में फिल्टर पानी की सप्लाई करने वाले 29 साल के मोहम्मद शहजाद की बुधवार भोर में बेरहमी से हत्या कर दी गई।

उसकी लाश बेला देवी पुल के निकट पत्थरों के बीच फेंक दी गई। शव देख भीड़ जुटी तो पुलिस पहुंची और फिर घरवालों को खबर दी गई।

परिवार के लोगों से बातचीत में पुलिस को पता चला कि एक युवक ने धमकाया था और शक है कि उसने ही यह वारदात की है। पुलिस को पता चला है कि प्रेम प्रसंग के चलते विवाद हुआ था।

मोहम्मद शहजाद (29) पुत्र उस्मान अली निवासी सदर मोड़ पुरानी आबकारी मोहल्ला कोतवाली नगर विवाह समेत अन्य समारोहों में पानी की सप्लाई करता था।

मंगलवार को शादी की तेज लगन थी। शहजाद ने तीन शादी समारोह में पानी का आर्डर लिया था। देर रात तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था में लगा रहा। करीब तीन बजे रात शहजाद की अपने घरवालों से फोन पर बात हुई थी।

Sunday, April 17, 2022

बिहार उपचुनाव में VIP की भाजपा पर करारी चोट



बिहार उप चुनाव  में भाजपा के वोटबैंक पर सीधे चोट पड़ने के कारण यहां बीजेपी की करारी शिकस्त मिली है। भूमिहार बाहुल बाहुल इलाके में मुकेश साहनी का एनडीए से मोहभंग होना इसका एक बड़ा कारण माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मल्लाह समाज वीआईपी की हार को जीत मान रहा है। वीआईपी की हार में जीत का अनुभव बिहार के राजनीति की एक अलग कहानी गढ़ रहा है।

Friday, April 15, 2022

मंत्रिमंडल के समक्ष अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सेक्टर के 11 विभागों की भावी कार्ययोजना के प्रस्तुतिकरण पर मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देश


उत्तर प्रदेश/लखनऊ

● आदरणीय प्रधानमंत्री जी के दिशा-निर्देशन में विगत 05 वर्ष में उत्तर प्रदेश देश में औद्योगिक निवेश के श्रेष्ठतम गंतव्य के रूप में राष्ट्रीय पटल पर उभर कर आया है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की राष्ट्रीय रैंकिंग में 2017 तक 14वें स्थान पर रहने वाला उत्तर प्रदेश आज द्वितीय पायदान पर है। अब इस रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आने के लक्ष्य के साथ "टीम यूपी" काम करेगी। इसके लिए निवेश/कारोबार के नियमों को आवश्यकतानुसार और सरल किया जाए।


● पिछले यूपी इन्वेस्टर समिट में 4.68 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव हमें मिले थे। इनमें से 03 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव आज धरातल पर साकार हो रहे हैं। अगले दो वर्ष के भीतर उत्तर प्रदेश 'ग्लोबल इन्वेस्टर समिट' का आयोजन करेगी। इस बार हमें 10 लाख करोड़ के निवेश के लक्ष्य के साथ काम करना है। यह ग्लोबल इन्वेस्टर समिट नए यूपी की आकांक्षाओं को उड़ान देने वाली होगी। इस संबंध में सभी जरूरी तैयारियां शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूरी की जाएं।


● औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में बीते 05 सालों में अभूतपूर्व काम हुआ है। इसे और नियोजित रूप देने के लिए अगले 100 दिन के भीतर 'अटल औद्योगिक अवस्थापना मिशन' की शुरुआत करने की तैयारी करें। 


● वित्तीय वर्ष 2021-22 में यूपी के निर्यात में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। करीब डेढ़ लाख करोड़ का निवेश होना प्रदेश की बेहतरी का संकेत है। प्रदेश के निर्यात को 02 लाख करोड़ तक ले जाने के लिए 'टीम यूपी' को नियोजित रूप से कार्य करना होगा। इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाए। 


● आगामी 100 दिन के भीतर प्रदेश में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाए।


● उत्तर प्रदेश को डिफेंस कॉरिडोर के रूप में प्रधानमंत्री जी की ओर से बड़ा उपहार मिला है। अब तक यहां 8,640 करोड़ के 62 एमओयू  हो चुके हैं। ब्रह्मोस निर्माण जैसी परियोजना ने इस कॉरिडोर को नई ऊंचाइयां दी हैं। डिफेंस कॉरिडोर से जुड़े कार्यों को तत्परता के साथ पूरा कराया जाए।


● औद्योगिक क्षेत्र में विकास की अपार संभावना है। यह सेक्टर रोजगार का सबसे बड़ा साधन है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश के माहौल को और बेहतर करने के लिए नियमों में समयानुकूल कतिपय बदलाव किए जाने जरूरी हैं। यथाशीघ्र राज्य की नई औद्योगिक नीति तैयार की जाए। 


● देश और दुनिया की इंफोटेनमेंट इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश की 'फ़िल्म सिटी' की प्रतीक्षा कर रही है। इस दिशा में अब तक का कार्य संतोषप्रद है। 06 माह में विकासकर्ता का चयन करते हुए अगले 02 वर्ष में संपूर्ण भूमि का हस्तांतरण पूरा करने का लक्ष्य रखें। यूपी की फ़िल्म सिटी पूरी दुनिया को हमारा उपहार होगी। यह रोजगार सृजन का बड़ा माध्यम बनेगी। 

 

● इलेक्ट्रिक वाहन नीति, वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक नीति तथा डिफेंस एवं एयरोस्पेस नीति को अपडेट किया जाए। यीडा के मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाए।


● गोरखपुर में गारमेंट और प्लास्टिक पार्क को अगले दो वर्ष में शुरू करने की तैयारी हो। यीडा में टॉय पार्क की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी अगले 100 दिनों के भीतर कर लिया जाना चाहिए।


● टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण का कार्य सुचारू रखा जाए। अब हमें अगले 05वर्षों में 02 करोड़ युवाओं को डिजिटल शक्ति से लैस करना है। बिना भेदभाव हर छात्र-छात्रा को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए।


● बीते 05 वर्ष में प्रदेश में विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी का विस्तार हुआ है। एक्सप्रेस-वे स्टेट के रूप में यूपी को नई पहचान मिली है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के मुख्य कैरेज-वे का शुभारंभ यथाशीघ्र करने की तैयारी करें। 


● बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए एनएचएआई के साथ एमओयू के प्रक्रिया जल्द पूरी करें। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे हमारी प्राथमिकता में है। इसके अवशेष कार्यों को तेजी से पूर्ण कराया जाए। 


● स्टार्टअप नीति, इलेक्ट्रानिक्स विनिर्माण नीति, डाटा सेंटर नीति में सुधार अपेक्षित है। सभी पक्षों से संवाद कर अच्छी नीति तैयार करें। 


● सभी 3.6 करोड़ राशनकार्ड का विवरण और माध्यमिक शिक्षा के अंकपत्र डिजी लाकर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो। भारत सरकार के बहुउपयोगी उमंग एप पर भूलेख सेवा, रोजगार आवेदन, कुशल श्रमिक पंजीकरण, परिवार रजिस्टर आदि को एकीकृत किया जाना चाहिए।


● ग्राम पंचायतों को इण्टरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा से लैस करने का काम तेज हो। वर्ष 2024 तक यह काम पूरा कर लेने जाने का लक्ष्य रखें।


● विदेशों में रोज़गार की तलाश करने वालों के अक्सर ठगे/छले जाने की खबरें मिलती हैं। ऐसे में व्यापक हित को देखते हुए विगत दिनों उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम (यूपीएफसी) को विदेशों में रोजगार के लिए राज्य भर्ती एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। इच्छुक लोगों के स्किल डेवलपमेंट, विदेशी भाषाओं का ज्ञान दिलाने के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जाए।


● विगत 05 वर्ष में रोजगार सृजन के क्षेत्र में एमएसएमई विभाग ने सराहनीय भूमिका निभाई है। आसान शर्तो पर ऋण की उपलब्धता से युवाओं को स्वरोजगार के लिए वित्तीय सहायता भी मिल रही है। इस कार्य को आवश्यकतानुसार और सरल बनाया जाए।


● आगामी 05 वर्ष में बैंकों के सहयोग से क्षेत्र की वार्षिक क्रेडिट को 5 लाख करोड़ तक पहुंचाने का प्रयास हो, इससे लगभग 05 करोड़ रोजगार सृजित होंगे। 


● अगले तीन माह में एक वृहद ऋण मेले का आयोजन हो, जिसमें बैंकों के माध्यम से न्यूनतम 01 लाख उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखें।


● विश्वकर्मा श्रम सम्मान/ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार/ ओडीओपी योजना के अंतर्गत 50,000 परम्परागत कारीगरों को प्रशिक्षित किया जाए। 05 वर्ष में न्यूनतम 5 लाख कारीगरों को प्रशिक्षित करते हुए टूल किट प्रदान करने का लक्ष्य रखें।


● आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सराही गई एक जनपद एक उत्पाद योजना को मिशन मोड में संचालित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। ओडीओपी सामान्य सुविधा केन्द्र योजना को अवशेष जिलों तक विस्तार दिया जाए।

Wednesday, April 13, 2022

बाल-बाल बचे सीएम नीतीश, पैर छूने के दौरान युवक ने किया धमाका



NALANDA: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर विस्फोट हुआ है। पटना के बख्तियारपुर के बाद नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमले की कोशिश की गयी है। दूसरी बार हमला करने की कोशिश नालंदा के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उस वक्त की गयी जब सीएम नीतीश लोगों से मिल रहे थे। तभी एक युवक उनका पैर छूने के लिए बहाने आगे बढ़ा और उनके पास ही धमाका कर दिया। 

मंगलवार की दोपहर जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आज हमले की कोशिश की गई। इस दौरान जब सीएम लोगों से मिल रहे थे तभी पैर छूने के बहाने से एक युवक आगे बढ़ा और उनके नजदीक जाकर धमाका कर दिया।

Sunday, April 3, 2022

मुकेश अंबानी को पछाड़ Top 10 बिलेनियर की लिस्ट में शामिल हुए अडानी, सूची में देखें कौन सा मिला स्थान



मार्क जुकरबर्ग से लेकर देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी गौतम अडानी ने छोड़ा पीछे, देखें कितना है दोनों की संपत्ति में फर्क। देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के बाद अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी (Adani Group of Chairman Gautam Adani) अब दुनिया के टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल हो गये हैं। दुनिया के चुनिंदा अमीरों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क, जेफ बेजोस, भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के बाद गौतम अडानी का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी से लेकर मार्क जुकबर्ग को भी गौतम अडानी ने पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में जारी हुई Forbes द्वारा दुनिया में 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल दुनिया के उद्योगपतियों की एक सूची तैयार की गई है। इसमें एलन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स से लेकर वॉरेन बफेट और मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं। Forbes की टॉप 10 अरबपतियों की सूची में गौतम अडानी ने भी अपना स्थान पाया है। इतना ही नहीं अडानी इस सूची में 9वें स्थान पर हैं। वहीं मुकेश अंबानी से लेकर मार्क जुकरबर्ग को अडानी ने कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।


जानिए 1 साल में कितनी बढ़ी अडानी की कमाई दुनिया के अरबपतियों में 9वां स्थान पाने वाले उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पिछले एक साल में भारी बढ़त बनाई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने मात्र एक साल में करीब 24 बिलियन डॉलर की कमाई की है। इसकी वजह फरवरी माह में अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी अडानी विल्मर का शेयर बाजार में लिस्ट होना भी है। जिसमें कंपनी के शेयर भयंकर बढ़त बनाते हुए अडानी ग्रुप (Adani Group) को मालामाल कर दिया। वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बात करें तो पिछले एक साल में उनकी दौलत 8 बिलियन डॉलर बढ़ी है। 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा गौतम अडानी ग्रुप भारत के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने मार्क जुकरबर्ग से लेकर मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है। गौतम अडानी ग्रुप की कमाई 100 अरब 2.44 मिलियन डॉलर पहुंच गई है। वहीं मुकेश अंबानी 100 के पायदान से गिरकर 99 अरब 790 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...