शाहजहांपुर : नेशनल गर्ल्स कॉलेज शाहजहांपुर समाजसेवी युवा मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी और समीरा खान पी.पी .यस इंस्टिट्यूट मैनेजर आलिया और उनकी पूरी टीम द्वारा कॉलेज मे पोडियम डोनेट कर उसका सुभारम्भ मुख्य अतिथि कॉलेज प्रेजिडेंट और शराफत अली मंसूरी द्वारा कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ साइस्ता नसीम के समक्ष हुआ जिसमे कॉलेज के प्रेजिडेंट ने मेडिकल छात्र एवं समाज सेवी युवा शराफत अली मंसूरी, समीरा खान, आलिया , को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए बताया की आपकी संस्था पब्लिक सहायता कल्याण एवं सुरक्षा परिषद और इंस्टिट्यूट टीम को बहुत बहुत तहेदिल से शुक्रिया की आपने हमारे कॉलेज मे पोडियम की ज़रूरत समझ कर उसको डोनेट क्या हम सब आपके आभारी है बही समाजसेवी व मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी ने कहा कि नेशनल गर्ल्स कॉलेज में अधिकांश गरीव बर्ग के बच्चे पढ़ते हैं जिनको बिना भेदभाव शिक्षा मिलती है जिसके लिए तन मन धन से हमेशा सहयोग करें इस मौके पर कालेज के सभी अध्यापको ने शराफत अली मंसूरी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।।
Saturday, April 23, 2022
मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी द्वारा नेशनल गर्ल कॉलेज मे सरहानीय कार्य
शाहजहांपुर : नेशनल गर्ल्स कॉलेज शाहजहांपुर समाजसेवी युवा मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी और समीरा खान पी.पी .यस इंस्टिट्यूट मैनेजर आलिया और उनकी पूरी टीम द्वारा कॉलेज मे पोडियम डोनेट कर उसका सुभारम्भ मुख्य अतिथि कॉलेज प्रेजिडेंट और शराफत अली मंसूरी द्वारा कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ साइस्ता नसीम के समक्ष हुआ जिसमे कॉलेज के प्रेजिडेंट ने मेडिकल छात्र एवं समाज सेवी युवा शराफत अली मंसूरी, समीरा खान, आलिया , को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए बताया की आपकी संस्था पब्लिक सहायता कल्याण एवं सुरक्षा परिषद और इंस्टिट्यूट टीम को बहुत बहुत तहेदिल से शुक्रिया की आपने हमारे कॉलेज मे पोडियम की ज़रूरत समझ कर उसको डोनेट क्या हम सब आपके आभारी है बही समाजसेवी व मेडिकल छात्र शराफत अली मंसूरी ने कहा कि नेशनल गर्ल्स कॉलेज में अधिकांश गरीव बर्ग के बच्चे पढ़ते हैं जिनको बिना भेदभाव शिक्षा मिलती है जिसके लिए तन मन धन से हमेशा सहयोग करें इस मौके पर कालेज के सभी अध्यापको ने शराफत अली मंसूरी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन
जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...

-
कुशीनगर विशुनपुरा : मुनिर आलम ट्रेन एक्सीडेंट में मौत। स्थानीय थाना क्षेत्र जटहा बाजार बाजार के अंतर्गत हिरनहीं निवासी तस्लीम शेख पुत्र य...
-
न्यूज़ 125 नेशनल से मुनीर आलम के खास रिपोट कुशीनगर विकास खण्ड विशुनपुरा छोटका जटहा बाजार के निवासिनी रिंकू देवी ने पुर्व 8 मई को बच्चों को...
-
महत्वपूर्ण खगोलीय घटना में 580 वर्षों में सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण 19 नवंबर को पड़ेगा, और यह पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों से दिखाई देगा।...
No comments:
Post a Comment