मार्क जुकरबर्ग से लेकर देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी गौतम अडानी ने छोड़ा पीछे, देखें कितना है दोनों की संपत्ति में फर्क। देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के बाद अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी (Adani Group of Chairman Gautam Adani) अब दुनिया के टॉप 10 बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल हो गये हैं। दुनिया के चुनिंदा अमीरों की लिस्ट में शामिल एलन मस्क, जेफ बेजोस, भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के बाद गौतम अडानी का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी से लेकर मार्क जुकबर्ग को भी गौतम अडानी ने पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में जारी हुई Forbes द्वारा दुनिया में 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल दुनिया के उद्योगपतियों की एक सूची तैयार की गई है। इसमें एलन मस्क, जेफ बेजोस, बिल गेट्स से लेकर वॉरेन बफेट और मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं। Forbes की टॉप 10 अरबपतियों की सूची में गौतम अडानी ने भी अपना स्थान पाया है। इतना ही नहीं अडानी इस सूची में 9वें स्थान पर हैं। वहीं मुकेश अंबानी से लेकर मार्क जुकरबर्ग को अडानी ने कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।
जानिए 1 साल में कितनी बढ़ी अडानी की कमाई दुनिया के अरबपतियों में 9वां स्थान पाने वाले उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पिछले एक साल में भारी बढ़त बनाई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने मात्र एक साल में करीब 24 बिलियन डॉलर की कमाई की है। इसकी वजह फरवरी माह में अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी अडानी विल्मर का शेयर बाजार में लिस्ट होना भी है। जिसमें कंपनी के शेयर भयंकर बढ़त बनाते हुए अडानी ग्रुप (Adani Group) को मालामाल कर दिया। वहीं मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बात करें तो पिछले एक साल में उनकी दौलत 8 बिलियन डॉलर बढ़ी है। 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा गौतम अडानी ग्रुप भारत के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने मार्क जुकरबर्ग से लेकर मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया है। गौतम अडानी ग्रुप की कमाई 100 अरब 2.44 मिलियन डॉलर पहुंच गई है। वहीं मुकेश अंबानी 100 के पायदान से गिरकर 99 अरब 790 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं।
No comments:
Post a Comment