ग्राम वासियों कहना है कि यदि इस समस्या से जल्द निजात नहीं दिलाई गई तो बड़ा आंदोलन होगा
जटहां बाज़ार (कुशीनगर)। कोटवा बाज़ार ब्लॉक के कोटवां विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत आने वाले पुरनहा बुज़ुर्ग मिया टोली के लोगों ने शनिवार को बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि जर्जर और झूलते तारों की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन बार- बार सूचना देने के बावजूद विभाग इसे ठीक नहीं करा रहा है।
पुरनाहा बुज़ुर्ग के मियाटोली में जर्जर तार नीचे तक झूल रहे हैं। इसके लिए अक्सर तार टूट कर गिर जाते हैं जिससे लोग उसकी चपेट में आ जाते हैं। इस समस्या को लेकर विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक और डीएम से भी की गई। लेकिन समस्या जस -की -तस है।
शनिवार को पुरनाहा बुज़ुर्ग निवासी सलामत अली, रफीक अंसारी,जीवनलाल गुप्ता, भोलागुप्ता , रामाशीष पाल, मोती लाल, अमिरूल्लाह,अमजद अली तूफानी, मोजीबुल्लह, सलाउद्दीन, खुश मुहम्मद, सरताज अली, इजरायल अंसारी ,शौकत अंसारी आदि लोगों ने पुरनाहा बुज़ुर्ग मिया टोली गांव में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि यदि इस समस्या से जल्द निजात नहीं दिलाई गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment