प्रयागराज । प्रतापगढ़ जनपद में शादी समारोहों में फिल्टर पानी की सप्लाई करने वाले 29 साल के मोहम्मद शहजाद की बुधवार भोर में बेरहमी से हत्या कर दी गई।
उसकी लाश बेला देवी पुल के निकट पत्थरों के बीच फेंक दी गई। शव देख भीड़ जुटी तो पुलिस पहुंची और फिर घरवालों को खबर दी गई।
परिवार के लोगों से बातचीत में पुलिस को पता चला कि एक युवक ने धमकाया था और शक है कि उसने ही यह वारदात की है। पुलिस को पता चला है कि प्रेम प्रसंग के चलते विवाद हुआ था।
मोहम्मद शहजाद (29) पुत्र उस्मान अली निवासी सदर मोड़ पुरानी आबकारी मोहल्ला कोतवाली नगर विवाह समेत अन्य समारोहों में पानी की सप्लाई करता था।
मंगलवार को शादी की तेज लगन थी। शहजाद ने तीन शादी समारोह में पानी का आर्डर लिया था। देर रात तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था में लगा रहा। करीब तीन बजे रात शहजाद की अपने घरवालों से फोन पर बात हुई थी।
No comments:
Post a Comment