Sunday, December 26, 2021

अभिनेता सलमान खान को सांप ने काटा, इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी






फ़िल्म अभिनेता सलमान खान को सांप ने देर रात काट लिया था। लेकिन वो पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्हें रात में ही अस्पताल में दाखिल कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक बीती रात पनवेल के फार्म हाउस पर सांप ने सलमान खान को काट लिया था हालांकि बताया जा रहा है कि सांप जहरीला नही था, जिसके बाद सलमान खान को रात में 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर किया गया है।

Saturday, December 25, 2021

69,000 शिक्षक भर्ती मामला : योगी सरकार नए साल पर 23 हजार को देगी नियुक्ति पत्र



लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में प्रभावित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को सरकार ने छह हजार आरक्षित वर्ग के लोगों को नौकरी देने का निर्णय लिया है। वहीं, 17 हजार रिक्त पदों पर नई भर्ती कराने का फैसला लिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची को 28 दिसंबर 2021 तक तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद 30 दिसंबर को राज्य सूचना विज्ञान केंद्र की वेबसाइट पर इस लिस्ट को प्रकाशित भी कर दिया जाएगा। 


6 जनवरी को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र


3 से 5 जनवरी तक अभिलेखों के परीक्षण के बाद 6 जनवरी को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की विसंगति को दूर करने के लिए आरक्षित वर्ग के प्रभावित 6 हजार अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही 17 हज़ार नए खाली पदों पर भर्ती होगी। जिसकी प्रक्रिया शुक्रवार यानी आज से कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद दो चरणों में 137000 पदों में की गई भर्ती प्रक्रिया के बाद 17000 रिक्त पदों पर नई भर्ती किए जाने का निर्णय लिया गया है।


आरक्षण में गड़बड़ी होने का था आरोप


 दरअसल, शिक्षक भर्ती आरक्षण की गड़बड़ी के आरोपों को लेकर भी चर्चा में थी। वहीं अभ्यर्थियों का कहना था कि यदि प्रदेश सरकार ने जल्द जांच करवाकर चयन से बाहर हो गए पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई। आरोप था कि 69000 शिक्षक भर्ती में पिछड़े अभ्यर्थियों के लगभग 6000 पदों पर घोटाला हुआ है। अभ्यर्थियों का यह भी कहना था कि अनारक्षित की कट ऑफ 67.11 के नीचे 27% आरक्षण दिया जाए। ओबीसी वर्ग को इस भर्ती में 18598 में से मात्र 2637 सीट मिली हैं। बता दें कि 2019 में आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में कई लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से लगभग एक लाख 40 हजार अभ्यर्थी पास हुए थे।

Thursday, December 23, 2021

29वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के छात्र का चयन

 



29वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2020-21 का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी सेक्टर-11 स्थित गेटवे एजुकेशन करेगी। यह चैंपियनशिप 25 से 28 दिसंबर तक चलेगी। इसकी घोषणा बुधवार को गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी।29वीं जूनियर नेशनल फेंचिंग  चैंपियनशिप 25 से 28 दिसम्बर तक हरियाणा के सोनीपत में भारत सरकार द्वारा करवाई जा रही है। चैंपियनशिप में 33 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 650 से अधिक खिलाड़ी और 200 अधिकारी भाग लेंगे। 


फेंचिंग चैंपियनशिप में ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि लखनऊ के शारीरिक शिक्षा विभाग के स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र गौरव यादव का चयन हो गया। भाषा विवि के कुलपति विनय कुमार पाठक ने छात्र गौरव यादव को आशीर्वाद दिया और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष मौ० शारिक ने भी छात्र को शुभकामनाए दी है।


फेंसिंग सबसे पुराने खेल में से एक है। भारत में और विशेष रूप से हरियाणा में बहुत लोकप्रिय है। फेंसिंग तीन संबंधित लड़ाकू खेलों का एक समूह है। फेंसिंग ओलंपिक में खेले जाने वाले पहले खेलों में से एक था। आधुनिक फेंसिंग के तीन रूप हैं, जिनमे प्रत्येक में अलग तरह के हथियार का उपयोग करता है और इसके अलग-अलग नियम हैं। इस प्रकार खेल को तीन प्रतिस्पर्धी दृश्यों में विभाजित किया गया है। अधिकांश प्रतिस्पर्धी फेंसर केवल एक हथियार में विशेषज्ञता का चयन करते हैं।

यूपी में आईपीएस अफ़सरों को नए साल की सौग़ात, दर्जनों आईपीएस अफ़सरों को मिलेगा प्रमोशन


27 दिसम्बर को होगी डीपीसी

आईपीएस अफ़सरों के प्रमोशन के बाद आयेगी बहुप्रतीक्षित तबादला लिस्ट

आईपीएस अफ़सरों की डीपीसी के बाद यूपी में होंगें बम्पर तबादले

आगरा, सुल्तानपुर, मिर्ज़ापुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बुलन्दशहर, सीतापुर और वाराणसी देहात समेत कई ज़िलों के पुलिस कप्तान बदले जायेंगें

आगरा के आईजी रेंज और सहारनपुर के डीआईजी रेंज बदले जायेंगें

लखनऊ, वाराणसी और बरेली के एडीजी बदले जायेंगें

मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर और कानपुर के भी एडीजी बदले जा सकते हैं

1997 बैच के अफ़सर आईजी से प्रमोट होकर बनेंगें एडीजी

2004 बैच के अफ़सर प्रमोट होकर बनेंगें आईजी 

2008 बैच के अफ़सर प्रमोट होकर बनेंगें डीआईजी

आईजी से एडीजी बनने वाले 1997 बैच के आईपीएस अफ़सर

नवीन अरोरा, आईजी रेंज आगरा

मोहित अग्रवाल, आईजी टेक्निकल सर्विस

डॉ जी के गोस्वामी, आईजी, एटीएस

भजनी राम मीणा, आईजी पीएसी ईस्ट ज़ोन

डीआईजी से प्रमोट होकर आईजी बनने 2004 बैच के अफ़सर

प्रीतेन्दर सिंह, डीआईजी रेंज सहारनपुर

लव कुमार, एडिशनल सीपी नोयडा

चन्द्र प्रकाश, डीआईजी एसएसएफ

एसपी से प्रमोट होकर डीआईजी बनने वाले 2008 बैच के आईपीएस अफ़सर

सुरेश राव ऐ कुलकर्णी, एसपी इंटेलीजेंस

अमित वर्मा, एसपी देहात वाराणसी

एन कोलांचि, कमांडेंट 20वीं बटालियन पीएसी

भारती सिंह, डीसीपी नोयडा

विपिन कुमार मिश्र, एसपी सुल्तानपुर

सभाराज, एसपी एसीआरबी

स्वामी प्रसाद, एसपी विशेष जाँच

सौमित्र यादव, एसपी रेलवे

रमेश, एसपी इंटेलीजेंस

अजय कुमार सिंह, एसपी मिर्ज़ापुर

जुगल किशोर, एसपी इंटेलीजेंस

विनोद कुमार मिश्रा, एसपी सीबीसीआईडी

बालेन्दु भूषण सिंह, एसपी एसआईटी

देवेन्द्र पाण्डेय, एसपी ईओडब्लू

कैलाश सिंह, एसपी इंटेलीजेंस

सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी आगरा

अरविन्द भूषण पाण्डेय, एसपी टेक्निकल सर्विस

राजीव मल्होत्रा, एसपी एंटी करप्शन

Wednesday, December 22, 2021

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर सपाईयों पर लगा पुलिस का पहरा-घरों मे रहे क़ैद


विश्वविद्यालय मे शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार महंगाई छात्रसंघ चुनाव टेट पेपर लीक मुद्दे पर आन्दोलन कर रहे 20 छात्र गिरफ्तार-ज़्यादातर सपाई घरों मे किए गए नज़रबन्द


समाजवादी पार्टी छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू के नेत्रित्व मे दो दर्जन से अधिक छात्रों को विश्वविद्यालय मे शिक्षक भर्ती मे हो रहे भ्रष्टाचार छात्रसंघ चुनाव न करवाने टेट की परीक्षा का पेपर लीक होने महंगाई और नौजवानो पर लगातार हो रहे उत्पीड़न आदि मुद्दे को लेकर आन्दोलन रत छात्र प्रधानमंत्री मोदी  के नगर आगमन पर ज्ञापन सौंपने की तय्यारी मे थे।सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा उसी दौरान पुलिस ने विश्विविद्यालय से लगभग 20 छात्रों को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन उठा ले गई।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने पुलिस लाइन पहुँच कर गिरफ्तार किए गए छात्रों से मुलाक़ात की गिरफ्तार सपाईयों की लिस्ट बना कर प्रदेश कार्यालय व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत भी कराया।इफ्तेखार हुसैन ने आरोप लगाते हुए कहा लोकतांत्रिक तरीके से छात्रों बेरोज़गारों व आम लोगों की आवाज़ उठाते हुए ज्ञापन देने के बाद तानाशाही की परिकाष्ठा करते हुए नौजवानो को बेवजहा गिरफ्तार किया गया जिसकी हम घोर निन्दा करते हैं।रवीन्द्र यादव ने कहा भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट कर हिटलरवादी बन बैठी है।लगातार तीन दिनो से सपा नेताओं के घरों पर पुलिस रात के अंधेरे मे दस्तक देकर भयभीत कर रही है।विश्वविद्यालय से गिरफ्तार छात्रों मे सपा छात्र सभा के ज़िलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू ,अजय यादव सम्राट ,शिवा केसरवानी, सद्दाम अंसारी ,मो०सलमान ,मो०मसूद अंसारी ,अशफाक़ खान,अभिषेक यादव ,अभिषेक सिंह ,सिद्धार्थ कुमार गोलू ,मंजीत पटेल ,आदित्य यादव उदय ,आनन्द यादव ,सुधीर यादव ,अमित यादव ,आशुतोष यादव ,आशुतोष पटेल राहुल ,हरेन्द्र यादव,नवनीत यादव ,शिव बली यादव आदि को पुलिस लाइन मे रखा गया जहाँ से देर शाम सभी को रिहा कर दिया गया।सपा महानगर प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार सैकड़ो सपा के वरिष्ठ नेताओं के घरों से निकलने पर पुलिस ने पहरा लगा कर उनहे नज़रबन्द कर रखा।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व शहर पश्चिमी से विधान सभा चुनाव लड़ चुकी डॉ ऋचा सिंह के आवास पर तीन दिनो से पुलिस पहोँच कर न निकलने की चेतावनी देती रही और रात भर पुलिस का पहरा उनके आवास और मुण्डेरा कार्यालय पर लगा रहा वहीं छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अदील हमज़ा साहिल के आवास पर भी रात से लेकर दिन भर पुलिस डटी रही किसी भी सुरत मे बाहर नहीं निकलने दिया गया।युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप यादव को भी उनके आवास पर नज़रबन्द करते हुए घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया गया।राजापुर मे सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष सौरभ यादव रामा ,शहर पश्चिमी से सपा के टिकट के आवेदक मयंक यादव जोन्टी ,लोहिया वाहिनी के ज़िला महासचिव आकिब जावेद खान के कीडगंज आवास पर भी कई बार पुलिस पहोँची हालांकि उनके रिश्तेदारी मे मौत होने के कारण वह अपने आवास पर नही थे उनके पिता से पूछ ताक्ष कर पुलिस लौट गई।सपा नेत्रि मंजू पाठक जो महिला अधिकार संगठन के द्वारा महिलाओं के हक़ की लड़ाई लड़ती हैं उनके आवास पर रात के 1 बजे भारी पुलिस बल पहोँच कर उनको भी घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी और मौके पर पुलिस का पहरा लगा दिया।इसी प्रकार अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान के अतरसुइया स्थित आवास और उनके गाँव बिसौना भी पुलिस पहुँची।लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नसीरुद्दीन राईन के फूलपूर आवास पर भी पुलिस ने दस्तक देकर बाहर न निकलने की चेतावनी दी।युवा नेता सुमंत राय को फेसबुक पर प्रदर्शन करने की पोस्ट डालने पर शिवकुटी से गिरफ्तार किया गया।शहर उत्तरी के युवा नेता जयशंकर रावत उर्फ बब्लू रावत को भी घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए पुलिस का पहरा लगा रहा।कुल मिलाकर सैकड़ो सपा नेताओं के घरों मे कैद रखने को पुलिस प्रशाशन मुस्तैद रही।अधिवक्ता किताब अली ,अधिवक्ता अब्दुल्ला तेहामी ,अधिवक्ता ओ पी यादव ,अधिवक्ता जयभारत यादव ,मशसद अली खाँ ,सै०मो०अस्करी आदि ने लोकतंत्र की आज़ादी का गला घोंटने का आरोप लगाते हुए नज़रबन्द नेताओं और छात्रो की गिरफ्तारी की निन्दा की।


*किसानो पर गाड़ी चढ़ाने वाले गृहराज्य मंत्री टेनी के पोस्टर को जला कर सपा नेताओं ने किया विरोध*


सपा के युवा नेता रेहान अहमद ने प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर किसानो पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या करवाने वाले और एसआईटी रिपोर्ट मे दोषी करार दिए गए अजय मिश्रा टेनी के पोस्टर को जला कर विरोध दर्ज कराया।रेहान ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।कहा सरकार पुलिस का नाजायज़ इस्तेमाल कर नौजवानो की आवाज़ को दबा रही है उनहे गिरफ्तार किया जा रहा है जब्कि किसानो पर गाड़ी चढ़ाने वाले एस आईटी रिपोर्ट मे दोषी करार दिए गए अपने मंत्री को न तो बरखास्त किया गया न ही उनहे गिरफ्तार किया गया।सरकार पुरी तरहा तानाशाह हो गई है।पोस्टर जलाने व विरोध करने वालों मे रेहान अहमद ,यदुवंशी रंजीत यादव ,शेखर गुप्ता ,अनुज केसरवानी ,आशिष यादव तथा दानिश शामिल रहे

Friday, December 17, 2021

अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के एक होने के बाद असल सवाल सीटों को लेकर उठ रहे हैं.


भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव की 45 मिनट की मुलाकात में सीटों पर भी फैसला हो गया है.

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव में 5 से 7 सीट देने को तैयार हैं.

इस मुद्दे पर अखिलेश और शिवपाल के बीच बंद कमरे में लंबी बातचीत चली है.

सूत्रों ने बताया कि अखिलेश ने यह भी संकेत दिया है कि शिवपाल सिंह यादव के लोगों को और एडजस्ट किया जाएगा. 

बताया जा रहा है कि शिवपाल सिंह यादव के खेमे के लोग सपा के सिंबल पर भी लड़ सकते हैं. इस 45 मिनट की मुलाकात में दोनों लोगों के हाव-भाव प्रसन्नता वाले थे. इस मौके पर अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल सिंह यादव के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिए.

Wednesday, December 15, 2021

AIMIM के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का बयान


"अब जब पता चल गया है कि लखीमपुर की घटना एक सुनियोजित हत्या थी तो प्रधानमंत्री को नैतिक मुल्यों के आधार पर उन मंत्री को उनके पद से हटा देना चाहिए। वह ऐसा इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि वह मंत्री उच्च जाति से आते हैं और PM को चुनाव में उनका वोट चाहिए।"

Monday, December 13, 2021

उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल के द्वारा किया गया विंध्यवासिनी गारमेंट्स मिनी स्टोर का उद्घाटन





लखनऊ:उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वधान में किया गया मां विंध्यवासिनी गारमेंट्स मिनी स्टोर का उद्घाटन करने के दौरान उपस्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल विजय यादव प्रदेश कार्यकारणी सदस्य युवा मोर्चा भाजपा से उधोग व्यापार  प्रतिनिधि के प्रदेश अध्यक्ष तेजवीर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ,अनिल यादव संगठन मंत्री ,सोनू सिंह पूर्व मंत्री भाजपा युवा मोर्चा  देवेश राज कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा अमित गुप्ता युवा मोर्चा सहित मां विंध्यवासिनी गारमेंट्स शाप के उद्घाटन पर उपस्थित रहे हैं साथ मां विंध्यवासिनी के संचालक अनिल यादव को बधाई देते हुए कहा कि जहां लोगों अच्छी और ब्रांडेड कपड़ा लेने के लिए हमें लखनऊ शहर जाना पड़ता था तो ही आज मां विंध्यवासिनी गारमेंट्स का मिनी स्टोर खुल जाने से यहां के लोगों को आसानी से छोटे बच्चे व बड़े बच्चों महिलाओं के लिए फैंसी सूट उपलब्ध रहेंगे मिनी स्टोर खुल जाने से यहां की जनता को काफी राहत व पसंदीदा कपड़े मिल सकेंगे

Sunday, December 12, 2021

वकीलों पर दर्ज मुकदमों पर इलाहाबाद हाई कोर्ट सख्त, कहा- वकालत के पेशे को बदनाम नहीं होने देंगे



इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ वकीलों का संगठित समूह धन उगाही मनी लांड्रिंग व ब्लैकमेलिंग इत्यादि असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है। ऐसे ब्लैक शीप को वकालत के पेशे को बदनाम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।


इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कहा है कि वकील आफिसर आफ द कोर्ट होता है और कुछ कलंकित वकीलों के कारण इस पेशे को बदनाम नहीं होने दिया जा सकता। कोर्ट ने यह टिप्पणी वकीलों के खिलाफ विचाराधीन मुकदमों को देखते हुए की। कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ वकीलों का संगठित समूह धन उगाही, मनी लांड्रिंग व ब्लैकमेलिंग इत्यादि असामाजिक गतिविधियों में लिप्त है। ऐसे 'ब्लैक शीप' को वकालत के पेशे को बदनाम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।


इसी के साथ कोर्ट ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर से हलफनामा दाखिल कर बताने को कहा है कि शहर में वकीलों के खिलाफ कितने आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, साथ ही उनका स्टेटस क्या है। यदि उनमें किसी दबाव में फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है तो उन्हें फिर से खोला जाए और विवेचना आगे बढ़ाई जाए।


हाई कोर्ट ने लखनऊ के जिला जज से भी वकीलों के खिलाफ आपराधिक मुकदमों की संख्या और उनके स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। अगली सुनवाई 13 दिसंबर होगी। यह आदेश जस्टिस राकेश श्रीवास्तव और जस्टिस शमीम अहमद की बेंच ने स्थानीय वकील पीयूष श्रीवास्तव व अन्य की ओर दाखिल एक याचिका पर दिया। याची व उसके साथियों पर निचली अदालत में एक मुकदमे की पैरवी करने पर कुछ वकीलों द्वारा हमला करने का आरोप है।


2017 में सीजेएम से वकीलों की अभद्रता का भी लिया संज्ञान : मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया कि वर्ष 2017 में लखनऊ की तत्कालीन सीजेएम संध्या श्रीवास्तव के साथ भी कुछ वकीलों ने अभद्रता की थी। कोर्ट ने कहा कि यह बेहद खेदजनक स्थिति है कि इस मामले में वर्ष 2017 में ही आरोपपत्र दाखिल हो चुका है, लेकिन अब तक आरोप तय नहीं हो सके हैं। साथ ही कोर्ट ने जिला जज लखनऊ को यह भी बताने को कहा है कि क्या उक्त मामले में तत्कालीन सीजेएम ने अदालत की अवमानना का कोई संदर्भ हाई कोर्ट के संज्ञान के लिए भेजा था। सुनवाई के दौरान डीसीपी पश्चिमी सोमेन वर्मा ने एक पूरक शपथ पत्र दाखिल करते हुए बताया कि याची के मामले में शामिल अधिवक्ताओं ने एलडीए द्वारा निर्मित एक कम्युनिटी सेंटर को भी गिरा दिया था व चार अक्टूबर, 2021 को उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। वहीं, एक महिला द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराए गए एफआइआर में भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। साथ ही कुछ वकीलों ने कुशीनगर से आए पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की थी, जिसके बाद कोर्ट ने इन सभी मामलों में हुई कार्रवाई का ब्योरा तलब किया है।

Saturday, December 11, 2021

ज़िला कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन , विधि संकाय शिया पीजी कॉलेज के छात्र, छात्राओं ने लिया हिस्सा

 


लखनऊ:  आज दिनांक 11 दिसंबर, 2021, दिन शनिवार को सुबह 11 बजे  ज़िला कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन  किया गया, जिसमें विधि संकाय शिया पीजी कॉलेज के छात्र/ छात्राओं ने लीगल ऐड क्लिनिक के बैनर तले हिस्सा लिया। 

छात्र /छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सिविल मामलों की प्रक्रियाएं देखी, तथा कुछ मामलों को सुलझते हुए भी देखा।विधि के विद्यार्थी जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव से मिल लोक अदालत की महत्ता व एडवोकेसी के गुण भी जाने। 

साथ ही प्री लिटिगेशन व पोस्ट लिटिगेशन मामले भी जाने।

 जो उनके निकट भविष्य में काम आने वाली है। 

इस अवसर पर लीगल एड क्लीनिक इंचार्ज डॉक्टर एस मोहसिन रजा  ने कहा कि कोर्ट विजिट कर विद्यार्थियों को कोर्ट की प्रक्रिया देखना, जानना विधि के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम का एक मह्त्वपूर्ण भाग भी हैं, ये जानकारी उनके सुनहरे भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगी।


लीगल एड क्लीनिक कन्वेनर डॉ वहीद आलम ने कहा कि क्लासेज़ में विद्यार्थियों को विभिन्न कानून पढ़ाए जाते है पर ये कोर्ट में कैसे लागू होते हैं अर्थात  प्रक्रिया जानने के लिए समय समय पर कोर्ट की विजिट बहुत जरूरी है आज का विधि का विद्यार्थी कल का अधिवक्ता हैं वह इन प्रक्रियाओं से जितनी जल्दी जान व समझ लेगा उतनी ही जल्दी वह बेहतर अधिवक्ता के रूप में स्थापित हो सकेगा, और जीवन में आगे बढ़ सकेगा।

लीगल एड क्लीनिक सदस्य डॉ धर्मेंद्र कुमार  ने कहा कि विधि के विद्यार्थियों के लिए कोर्ट परिसर कर्म भूमि की तरह है, जहां उन्हें लॉ डिग्री हासिल कर आना है, जो उन्हें एडवोकेसी में मदद गार साबित होगा।

इस लोक अदालत में भारी संख्या में विधि के विद्यार्थी शामिल हुए।

Wednesday, December 8, 2021

कानपुर में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

 कानपुर में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां बिधनू के एक गांव में 13 साल के किशोर ने मोबाइल में पोर्न वीडियो देखते हुए बच्ची से दुष्कर्म किया। इसके बाद जब बच्ची की हालत बिगड़ी तो आरोपी मौके पर उसे छोड़कर भाग निकला। बदहवास हालत में बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो परिजनों को मामले की जानकारी हुई। बिधनू पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। आरोपी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामले में एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की शिकायत चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन पर मिली थी जिसके बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।


बाईट-- अजीत कुमार सिन्हा(एसपी आउटर)

Tuesday, December 7, 2021

समाजवादियों को गुंडा कहने पर मुख्यमंत्री योगी माफी मागें-विनय कुशवाहा


सम्भावित हार देख हताशा पूर्ण बयान मुख्यमंत्री का।

सपा सरकार में पीईएल के माध्यम से कार्य में बाधा डालतें थें।

प्रयागराज 7 दिसंबर।समाजवादी पार्टी पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जिला उपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने जार्जटाउन में एक आवश्यक बैठक में"जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें जाना- पहचाना गुंडा" वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण समाजवादी विचारधारा पर कुठाराघात हैं इसपर मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए नहीं तो जनता भाजपा झंडा लगीं गाडिय़ों को नदारत कर देगीं आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट के माध्यम से क्योंकि जनता जान चुकीं हैं कि कौन गंगा जमुनी तहजीब को संप्रदायिकता के रंग में रंग रहीं हैं कौन सी पार्टी के लोग माब लिचिंग कर दहशत पैदा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सोची समझी रणनीति के तहत बयान आया है जैसे राहुल गांधी को पप्पू सावित करने की कोशिश किया उसी तरह समाजवादी को जनता की नजर में गुंडा की पार्टी सावित करने पर तूली हैं यह सरकार का हर मोर्चे पर फेलियर खींज हताशा और हार का डर भरा बयान हैं। 

              उन्होंने कहा कि पर जनता देख रही हैं कि किस पार्टी के नेताओं की  कार्यशैली व भाषा गुंडो जैसी है। भाजपाई केंद्रीय मंत्री का बेटा सरेआम किसानों की भीड़ पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर देता है तो वह देवता और समाजवादी गुंडा, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सरकार के पद का दुरुपयोग कर अपने बीसों मुकदमे वापस ले लेते हैं तो वो शरीफ और समाजवादी गुंडा,सार्वजनिक स्थान पर आएसएस सामुहिक रुप से लाठी का प्रदर्शन करना शराफत और समाजवादी गुंडा ,रोजगार मांगने वाले पढ़ें लिखे नवयुवक युवतियों पर लाठीचार्ज कराये वो  सुशासक और जो नवजवान,बेरोजगार,महिलाओं, किसानों के हक की लडा़ई लड़ें वो गुंडा।

प्रवक्ता ने कहा कि आज जनता के हित में आवाज उठाने वालों को फर्जी मुकदमों के डर से जबान बंद कर दी जा रही हैं, जनता समझ चुकी हैं कि कौन गुंडा हैं और किसको बदनाम किया जा रहा है किसके शासन में दबंगई बढ़ गई हैं दलितों पिछड़ों पर समुहिक अत्याचार हो रहा है।

प्रवक्ता ने कहा कि सपा सरकार में आये दिन सरकार के खिलाफ पीईएल दाखिल होतें थें हर सरकारी योजनाओं में भाजपाई अड़ंगा लगाने के लिए पीईएल दाखिल करते थे लेकिन सपा सरकार में लाभान्वित वकील आज चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।बैठक में संतोष यादव, सुनील कुमार, रामचंद्र यादव, विजय सिंह कुशवाहा, के.एस विश्वकर्मा,रामनारायन पटेल, सुरेश पाल, संदीप निषाद, भोले पासी, राजेश मौर्य आदि लोग थें।

Monday, December 6, 2021

बाबरी मस्जिद की शहादत पर मुस्लिम लीग ने किया दुआ का एहतमाम

 



उन्नाव 6 दिसंबर 2021 को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग उन्नाव द्वारा बाबरी मस्जिद की शहादत पर दुआ व बाबा भीमराव अंबेडकर के परनिर्वाण दिवस के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन मरियम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल एबी नगर उन्नाव में किया गया जामा मस्जिद के इमाम हाफिज जमाल साहब ने  कहा कि

तूने बख़्शे हैं जो आज़ार कहाँ रखूँगा

ये गिरे गुंबदों मीनार कहाँ रखूँगा

मेरा घर है कि किताबों से भरे हैं कमरे

सोच! इसमे भला हथियार कहाँ रखूँगा

अपने बच्चों से हर एक ज़ुल्म छुपा लूंगा मगर

छः दिसंबर! तेरे अख़बार कहाँ रखूँगा

यह बातें कहते हुए हाफ़िज़ जी ने दुआ कराई


 विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा कि 6 दिसंबर के दिन बाबा भीम राव अंबेडकर का पर निर्माण दिवस मनाया जाता है उसी दिन 1992 में अयोध्या में हमारे पुरखों की बनाई हुई बाबरी मस्जिद को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, संघ, भाजपा, के लोगों ने मस्जिद की गुंम्बदो पर चढ़कर मस्जिद को शहीद कर डाला यह भारतीय संविधान के लिए बहुत ही बड़ा कलंकित दिन था जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता हमारी नस्ले बाबरी मस्जिद को हमेशा अपने दिलों में जिंदा रखेंगे देश में जब से भाजपा सरकार आई है हिंदू मुसलमान को आपस में लाडवा कर कर सत्ता पर बराबर काबिज होने का काम रही है भाजपा की इस नफरत कोशिश को ना काम करने के लिए 2022 में सबक सिखाने का काम इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग करेगी

समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के जिला महासचिव कमलेश कुमार रावत ने कहा कि समाज में वैचारिक क्रांति लाने की जरूरत है जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी मिलकर के भारत को बाबा साहब के सपनों का भारत बनाना है तथा इस देश को आगे ले जाने के लिए देश की जो भी व्यवस्थाएं हैं जो देश को कमजोर करने का कार्य कर रही हैं उन से लड़ कर के हम देश को एक अच्छा रास्ता बनाने का संकल्प लेते हैं

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी इरफान ने कहा कि का कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी मिलकर के देश में इत्तिहाद कायम करने का कार्य करेंगे


दुआ व विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से मोहम्मद जाबिर, आफाक खान, इकराम मोहम्मद फरीदी, मून भाई, नोमान अहमद, हाफिज अमन रजा, संजय जयसवाल, हाफिज सलमान कादरी, मुन्ना भाई, जहीर अब्बास, नफीस अहमद, शोएब अहमद, लाइक अंसारी, मोहम्मद अयाजउद्दीन, धर्मेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, दिलशाद अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।

Saturday, December 4, 2021

उत्तर प्रदेश कैडर के चार आईएएस अधिकारियों की तरक्की हुईं



1995 बैच के मृत्युंजय कुमार नारायण, जो अभी तक संयुक्त सचिव ऊर्जा के पद पर तैनात थे, अपर सचिव गृह बनाए गए हैं,


इसी बैच के संतोष यादव स्कूली शिक्षा और आशीष गोयल ग्राम्य विकास विभाग में अपर सचिव होंगे, दोनों अभी तक संयुक्त सचिव थे,


1994 बैच के आर. रमेश कुमार विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे लेकिन उनका दर्जा केंद्र सरकार में अपर सचिव का होगा,


1988 बैच की आईएएस अधिकारी जूथिका पाटणकर केंद्रीय सूचना आयोग की सचिव बनाई गई हैं, वे अभी तक कौशल विकास विभाग में अपर सचिव थीं।

Friday, December 3, 2021

विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की तैयारी



डेढ़ गुना बढ़ सकता है प्रधानों, प्रमुखों व जिला पंचायत अध्यक्षों का मानदेय


प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार भी बढ़ाने की दी जा सकती है सौगात


पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित कर किया जा सकता है ऐलान


सपा सरकार ने भी 2017 विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ाया था मानदेय


प्रदेश में ग्राम प्रधान की संख्या 58189, ब्लाक प्रमुख 826, 75 जिला पंचायत अध्यक्ष मौजूद।

Thursday, December 2, 2021

छात्रा से रेप और हत्या का मामला: HC ने पुलिस और प्रधानाध्यापिका के रवैये पर उठाए सवाल

 


प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मैनपुरी छात्रा से रेप और हत्या मामले में नवोदय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के आचरण और पुलिस की कार्रवाई को कटघरे में खड़ा किया है. प्रधानाध्यापिका पर संदेह की जांच कर रही एसआईटी ने ठोई ठोस कदम नहीं उठाए. आखिर सबूत अभी तक क्यों दबाये रखा. इन्हीं पत्रों के आधार पर पुलिस पीड़ित की मां, मामा, नाना से पूछताछ कर रही है.


कोर्ट ने पीड़ित की मां की तरफ से सीबीआई जांच की मांग में विचाराधीन याचिका में पंचनामा के समय दाखिल फोटोग्राफ में हाथ पर चोट के निशान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका जिक्र न होने से रंगीन फोटो सहित अन्य जो भी साक्ष्य हो दाखिल करने का निर्देश दिया है.


कोर्ट ने पालीग्राफ टेस्ट के बारे में स्पष्ट कहा कि इसका फैसला पीड़ित की मां का धारा 164 का बयान दर्ज करने के बाद मजिस्ट्रेट करेंगे. याचिका की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी. महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ कर रही है.


एसआईटी की ओर से जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश की गई. राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल स्वरूप चतुर्वेदी ने कोर्ट को बताया कि हैदराबाद से 177 लोगों को डीएनए जांच में किसी का भी डीएनए मैच नहीं कर रहा. जिसमें नेता के बेटे की जांच शामिल है.


एसआईटी मां, मामा सहित 19 संदिग्धों से पूछताछ कर बयान दर्ज किये हैं. मां पूछताछ के समय बेहोश हो रही है. सहयोग नहीं कर रही है. अभी तक संकेत मिले हैं कि पीड़ित की मां, मामा और नाना का दबाव था. जिसके चलते छात्रा ने खुदकुशी की. किसी से संबंध रहा होगा. परिवार को पता रहा होगा. नवोदय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने कुछ पत्र दिये हैं. जिसपर पूछताछ की जा रही है. मां नार्को टेस्ट के लिए तैयार नहीं है. कोर्ट ने कई बार कहा कि प्रधानाध्यापिका के आचरण पर संदेह है. वह प्राइम सस्पेक्ट है.


याची ने कहा कि अस्पताल की ओपीडी रिपोर्ट में कहा गया है कि छात्रा की लाश अस्पताल में लाई गई थी. जब कि पुलिस कह रही अस्पताल में मौत हुई है. नामजद आरोपियों से पूछताछ नहीं कर पुलिस जिसकी बेटी की मौत हुई है, उसी से ही पूछताछ कर परेशान कर रही है।

Wednesday, December 1, 2021

प्रयागराज के जिला उद्यान अधिकारी को निदेशालय किया गया अटैच, जानें किस कारण हुई कार्रवाई

 


प्रयागराज के जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय को सरकारी योजनाओं में वित्तीय अनियमितता के चलते उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय लखनऊ संबद्ध कर दिया गया है। निदेशालय सम्बद्ध होने का आदेश विशेष सचिव ने जारी किया है। मामले की जांच के लिए संयुक्त निदेशक शाकभाजी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिला उद्यान अधिकारी पर घोटाले का आरोप


जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय पर प्रथम दृष्टया मुख्यमंत्री फलोद्यान मनरेगा योजना के तहत दिए गए निर्देशों का पालन न करने, निजी पौधशाला से पौधे की गुणवत्ता तथा स्टाक का सत्यापन न कर सीधे लाखों रुपये का क्रय करने, निविदा किए बिना ही एक ही पौधशाला को लाखों रुपये का भुगतान किए जाने सहित अलग-अलग आधा दर्जन मामलों में प्रथम दृष्टया आरोप सिद्ध हुआ है। 34.80 लाख रुपये से अधिक का इनके ऊपर घोटाला करने का आरोप लगा है।


उप निदेशक उद्यान बोले- प्रथम दृष्‍टया आरोप तय हुआ


उप निदेशक उद्यान पंकज शुक्ला ने बताया कि जिला उद्यान अधिकारी के खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही है, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप तय हुआ है। आरोपों के आधार पर इन्हें निदेशालय से संबद्ध किया गया है।


आलू नीलामी में भी मनमानी का आरोप


राजकीय आलू बीज उत्पाद प्रक्षेत्र सैदाबाद में आलू बीज नीलामी उप निदेशक उद्यान की अध्यक्षता में करनी थी। आरोप है कि जिला उद्यान अधिकारी ने बिना समिति बनाए ही नीलामी पूरी कर दी। इसके अलावा बिना नवीनीकरण के संचालित हो रहे कोल्ड स्टोरेज के संचालकों को नवीनीकरण के लिए सूचित करना था इसकों भी उन्होंने नहीं किया। इनके खिलाफ शुरूआती जांच उस समय रहे उपनिदेशक डाक्‍टर विनीत कुमार ने की थी, जिसमे आरोप सही पाए गए थे।


19 वर्षों से एक ही कार्यालय में कार्यरत


विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय पिछले 19 वर्ष से इसी कार्यालय में कार्यरत रही हैं। इसकी भी शिकायत उच्च अधिारियों से कई बार की जा चुकी है। अलग-अलग पद पर एक ही कार्यालय में काम कर रही थीं।

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...