Saturday, December 11, 2021

ज़िला कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन , विधि संकाय शिया पीजी कॉलेज के छात्र, छात्राओं ने लिया हिस्सा

 


लखनऊ:  आज दिनांक 11 दिसंबर, 2021, दिन शनिवार को सुबह 11 बजे  ज़िला कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन  किया गया, जिसमें विधि संकाय शिया पीजी कॉलेज के छात्र/ छात्राओं ने लीगल ऐड क्लिनिक के बैनर तले हिस्सा लिया। 

छात्र /छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सिविल मामलों की प्रक्रियाएं देखी, तथा कुछ मामलों को सुलझते हुए भी देखा।विधि के विद्यार्थी जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव से मिल लोक अदालत की महत्ता व एडवोकेसी के गुण भी जाने। 

साथ ही प्री लिटिगेशन व पोस्ट लिटिगेशन मामले भी जाने।

 जो उनके निकट भविष्य में काम आने वाली है। 

इस अवसर पर लीगल एड क्लीनिक इंचार्ज डॉक्टर एस मोहसिन रजा  ने कहा कि कोर्ट विजिट कर विद्यार्थियों को कोर्ट की प्रक्रिया देखना, जानना विधि के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम का एक मह्त्वपूर्ण भाग भी हैं, ये जानकारी उनके सुनहरे भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगी।


लीगल एड क्लीनिक कन्वेनर डॉ वहीद आलम ने कहा कि क्लासेज़ में विद्यार्थियों को विभिन्न कानून पढ़ाए जाते है पर ये कोर्ट में कैसे लागू होते हैं अर्थात  प्रक्रिया जानने के लिए समय समय पर कोर्ट की विजिट बहुत जरूरी है आज का विधि का विद्यार्थी कल का अधिवक्ता हैं वह इन प्रक्रियाओं से जितनी जल्दी जान व समझ लेगा उतनी ही जल्दी वह बेहतर अधिवक्ता के रूप में स्थापित हो सकेगा, और जीवन में आगे बढ़ सकेगा।

लीगल एड क्लीनिक सदस्य डॉ धर्मेंद्र कुमार  ने कहा कि विधि के विद्यार्थियों के लिए कोर्ट परिसर कर्म भूमि की तरह है, जहां उन्हें लॉ डिग्री हासिल कर आना है, जो उन्हें एडवोकेसी में मदद गार साबित होगा।

इस लोक अदालत में भारी संख्या में विधि के विद्यार्थी शामिल हुए।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...