उन्नाव 6 दिसंबर 2021 को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग उन्नाव द्वारा बाबरी मस्जिद की शहादत पर दुआ व बाबा भीमराव अंबेडकर के परनिर्वाण दिवस के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन मरियम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल एबी नगर उन्नाव में किया गया जामा मस्जिद के इमाम हाफिज जमाल साहब ने कहा कि
तूने बख़्शे हैं जो आज़ार कहाँ रखूँगा
ये गिरे गुंबदों मीनार कहाँ रखूँगा
मेरा घर है कि किताबों से भरे हैं कमरे
सोच! इसमे भला हथियार कहाँ रखूँगा
अपने बच्चों से हर एक ज़ुल्म छुपा लूंगा मगर
छः दिसंबर! तेरे अख़बार कहाँ रखूँगा
यह बातें कहते हुए हाफ़िज़ जी ने दुआ कराई
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने कहा कि 6 दिसंबर के दिन बाबा भीम राव अंबेडकर का पर निर्माण दिवस मनाया जाता है उसी दिन 1992 में अयोध्या में हमारे पुरखों की बनाई हुई बाबरी मस्जिद को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, संघ, भाजपा, के लोगों ने मस्जिद की गुंम्बदो पर चढ़कर मस्जिद को शहीद कर डाला यह भारतीय संविधान के लिए बहुत ही बड़ा कलंकित दिन था जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता हमारी नस्ले बाबरी मस्जिद को हमेशा अपने दिलों में जिंदा रखेंगे देश में जब से भाजपा सरकार आई है हिंदू मुसलमान को आपस में लाडवा कर कर सत्ता पर बराबर काबिज होने का काम रही है भाजपा की इस नफरत कोशिश को ना काम करने के लिए 2022 में सबक सिखाने का काम इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग करेगी
समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के जिला महासचिव कमलेश कुमार रावत ने कहा कि समाज में वैचारिक क्रांति लाने की जरूरत है जिसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी मिलकर के भारत को बाबा साहब के सपनों का भारत बनाना है तथा इस देश को आगे ले जाने के लिए देश की जो भी व्यवस्थाएं हैं जो देश को कमजोर करने का कार्य कर रही हैं उन से लड़ कर के हम देश को एक अच्छा रास्ता बनाने का संकल्प लेते हैं
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी इरफान ने कहा कि का कहा कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी मिलकर के देश में इत्तिहाद कायम करने का कार्य करेंगे
दुआ व विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से मोहम्मद जाबिर, आफाक खान, इकराम मोहम्मद फरीदी, मून भाई, नोमान अहमद, हाफिज अमन रजा, संजय जयसवाल, हाफिज सलमान कादरी, मुन्ना भाई, जहीर अब्बास, नफीस अहमद, शोएब अहमद, लाइक अंसारी, मोहम्मद अयाजउद्दीन, धर्मेंद्र सिंह चौहान एडवोकेट, दिलशाद अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment