सम्भावित हार देख हताशा पूर्ण बयान मुख्यमंत्री का।
सपा सरकार में पीईएल के माध्यम से कार्य में बाधा डालतें थें।
प्रयागराज 7 दिसंबर।समाजवादी पार्टी पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जिला उपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने जार्जटाउन में एक आवश्यक बैठक में"जिस गाड़ी में सपा का झंडा उसमें जाना- पहचाना गुंडा" वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण समाजवादी विचारधारा पर कुठाराघात हैं इसपर मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए नहीं तो जनता भाजपा झंडा लगीं गाडिय़ों को नदारत कर देगीं आगामी विधानसभा चुनाव में अपने वोट के माध्यम से क्योंकि जनता जान चुकीं हैं कि कौन गंगा जमुनी तहजीब को संप्रदायिकता के रंग में रंग रहीं हैं कौन सी पार्टी के लोग माब लिचिंग कर दहशत पैदा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सोची समझी रणनीति के तहत बयान आया है जैसे राहुल गांधी को पप्पू सावित करने की कोशिश किया उसी तरह समाजवादी को जनता की नजर में गुंडा की पार्टी सावित करने पर तूली हैं यह सरकार का हर मोर्चे पर फेलियर खींज हताशा और हार का डर भरा बयान हैं।
उन्होंने कहा कि पर जनता देख रही हैं कि किस पार्टी के नेताओं की कार्यशैली व भाषा गुंडो जैसी है। भाजपाई केंद्रीय मंत्री का बेटा सरेआम किसानों की भीड़ पर गाड़ी चढ़ा कर हत्या कर देता है तो वह देवता और समाजवादी गुंडा, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सरकार के पद का दुरुपयोग कर अपने बीसों मुकदमे वापस ले लेते हैं तो वो शरीफ और समाजवादी गुंडा,सार्वजनिक स्थान पर आएसएस सामुहिक रुप से लाठी का प्रदर्शन करना शराफत और समाजवादी गुंडा ,रोजगार मांगने वाले पढ़ें लिखे नवयुवक युवतियों पर लाठीचार्ज कराये वो सुशासक और जो नवजवान,बेरोजगार,महिलाओं, किसानों के हक की लडा़ई लड़ें वो गुंडा।
प्रवक्ता ने कहा कि आज जनता के हित में आवाज उठाने वालों को फर्जी मुकदमों के डर से जबान बंद कर दी जा रही हैं, जनता समझ चुकी हैं कि कौन गुंडा हैं और किसको बदनाम किया जा रहा है किसके शासन में दबंगई बढ़ गई हैं दलितों पिछड़ों पर समुहिक अत्याचार हो रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि सपा सरकार में आये दिन सरकार के खिलाफ पीईएल दाखिल होतें थें हर सरकारी योजनाओं में भाजपाई अड़ंगा लगाने के लिए पीईएल दाखिल करते थे लेकिन सपा सरकार में लाभान्वित वकील आज चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।बैठक में संतोष यादव, सुनील कुमार, रामचंद्र यादव, विजय सिंह कुशवाहा, के.एस विश्वकर्मा,रामनारायन पटेल, सुरेश पाल, संदीप निषाद, भोले पासी, राजेश मौर्य आदि लोग थें।
No comments:
Post a Comment