Saturday, December 4, 2021

उत्तर प्रदेश कैडर के चार आईएएस अधिकारियों की तरक्की हुईं



1995 बैच के मृत्युंजय कुमार नारायण, जो अभी तक संयुक्त सचिव ऊर्जा के पद पर तैनात थे, अपर सचिव गृह बनाए गए हैं,


इसी बैच के संतोष यादव स्कूली शिक्षा और आशीष गोयल ग्राम्य विकास विभाग में अपर सचिव होंगे, दोनों अभी तक संयुक्त सचिव थे,


1994 बैच के आर. रमेश कुमार विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे लेकिन उनका दर्जा केंद्र सरकार में अपर सचिव का होगा,


1988 बैच की आईएएस अधिकारी जूथिका पाटणकर केंद्रीय सूचना आयोग की सचिव बनाई गई हैं, वे अभी तक कौशल विकास विभाग में अपर सचिव थीं।

No comments:

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...