Friday, July 22, 2022

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश सभी अधिकारी पत्रकारों के फोन अवश्य रिसीव करें

 


MP, MLA की तरह ही पत्रकारों के भी फोन अवश्य रिसीव करें अधिकारी



लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री ने मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।सीएम ने कहा, “सारे अफसर MP, MLA की तरह ही पत्रकारों से भी बात करेंगे। उनके फोन उठाएंगे। अगर कहीं व्यस्त हैं और फोन नहीं उठाया तो वापस कॉल बैक करेंगे।"

Thursday, July 21, 2022

डोडा और बारामुला में बादल फटा, 13 भवन बहे, जम्मू-श्रीनगर हाईवे छह घंटे ठप



मानसून की बारिश ने जम्मू संभाग में कहर बरपा दिया। डोडा और बारामुला जिले में बुधवार को बादल फटे हैं। डोडा के कहारा तहसील के टांटा गांव में आया सैलाब स्कूल की इमारत समेत 13 भवन बहा ले गया। कहारा टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर सहित 20 इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, भारी बारिश से रामबन में भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे छह घंटे तक बंद रहा। वैष्णो देवी में खराब मौसम से चॉपर सेवा भी प्रभावित वैष्णो देवी भवन की ओर जाने वाला हिमकोटि मार्ग मंगलवार देर रात भूस्खलन के चलते बुधवार तक बंद रहा। खराब मौसम से चॉपर सेवा भी प्रभावित रही। जम्मू शहर से सटे आरएस पुरा में बारिश का पानी उप जिला अस्पताल में घुस गया। यहां एक पेड़ गिरने से तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। एसडीएम ठाठरी अथर अमीन जरगर ने बताया कि डोडा के कहारा स्थित टांडा गांव में बादल फटने से आए सैलाब में अलामा इकबाल मेमोरियल एजूकेशनल इंस्टीट्यूशन, एक घर, आठ घराट (पानी से चलने वाली आटा चक्की) और तीन दुकानें बह गई हैं। भद्रवाह डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से बनाए गए कहारा टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर समेत 20 इमारतों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा है। यहां दो नाले उफान पर आ गए। एहतियात के तौर पर लोगों को चिनाब नदी के तट से दूर रहने को कहा गया है। सैलाब प्रभावित इलाके में राहत कार्य चलाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि प्रभावित लोगों को रेडक्रॉस की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर लोगों से नदी-नालों के आसपास न जाने की अपील की गई है। बारिश के चलते बाढ़ का खतरा अब भी बना हुआ है।

Wednesday, July 13, 2022

हाइकोर्ट ने प्रभारी प्रधानाचार्य के ट्रांसफर के मामले में उपनिदेशक ,समाज कल्याण,प्रयागराज को निर्णय लेने का दिया आदेश

 हाइकोर्ट ने प्रभारी प्रधानाचार्य के ट्रांसफर के मामले में उपनिदेशक ,समाज कल्याण,प्रयागराज को निर्णय लेने का दिया आदेश


प्रयागराज के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय ,सुरवल साहनी,शंकरगढ़ के प्रभारी प्रधानाचार्य व जीव विज्ञान के प्रवक्ता जीत लाल पटेल का ट्रांसफर अन्य विद्यालय में किए जाने के मामले में दाखिल याचिका पर हाइकोर्ट ने छःसप्ताह के अंदर उपनिदेशक ,समाज कल्याण ,प्रयागराज मंडल को निर्णय लेने का आदेश दिया है। याची की ओर से अधिवक्ता सुनील चौधरी ने मा. न्यायमुर्ति मनीष माथुर को बहस में बताया कि याची ने समाज कल्याण अधिकारी व सुरवल साहनी के छात्रावास अधीक्षक अमित कुमार शुक्ला  के द्वारा  फर्जी बिल बाउचर का बिल पास किये जाने, व  अन्य  के संदर्भ में शिकायत करने पर याची को यह कहते हुए कौड़िहार विद्यालय में सम्बद्ध कर दिया गया की वहां जीव विज्ञान का कोई भी प्रवक्ता नही है और बोर्ड की परीक्षा नजदीक है।उसके बाद 27.10.2021 को उपनिदेशक के द्वारा याची द्वारा प्रार्थना पत्र दिए जाने पर अन्य विद्यालय में संबद्ध किये जाने पर रोक लगाते हुए समाज कल्याण अधिकारी,प्रयागराज से जवाब तलब किया  लेकिन उपनिदेशक के आदेश को दरकिनार कर समाज कल्याण अधिकारी ने पुनः संशोधित आदेश पारित कर शोषण करने के उद्देश्य से करछना में सम्बद्ध कर दिया और याची की तीन महीने की सैलरी भी रोक ली गई। सरकारी अधिवक्ता के द्वारा बताया गया कि प्रमुख सचिव के निरिछण के दौरान पाया गया कि उस स्कूल में कोई जीव विज्ञान का अध्यापक न होने के कारण मौखिक आदेश पर सम्बद्ध किया गया था और अमित कुमार शुक्ला पर कार्यवाही कर उनकी संबद्धता निरस्त कर दी गई है जबकि याची के अधिवक्ता ने बताया कि उपनिदेशक ने समाज कल्याण अधिकारी से जवाब मांगा की याची के मूल तैनाती स्थल ,सुरवल साहनी में याची एक मात्र  जीव विज्ञान  का प्रवक्ता है जिनकी संबद्धता अन्य विद्यालय में किये जाने पर सम्बन्धित विषय जीव विज्ञान का भी पठन पाठन कार्य बाधित होगा जिस पर समाज कल्याण अधिकारी ने आज तक कोई जवाब नही दिया।याची की ओर से पूरक शपथ पत्र दाखिल करते हुए यह भी बताया गया कि समाज कल्याण अधिकारी को शासन ने निलंबित भी कर दिया ।जिस पर हाइकोर्ट ने  उप निदेशक ,समाज कल्याण प्रयागराज मंडल को छः सप्ताह में नए सिरे से निर्णय लेने का आदेश दिया है।

Thursday, July 7, 2022

प्रधान और सफाई कर्मी के लापरवाही से सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी

 मुनीर आलम की रिपोर्ट

विशुनपुरा/कुशीनगर : जटहां बाज़ार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पुर्नहा बुज़ुर्ग ( मियाटोली) में सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी से ग्रामवासी  परेशान,ग्राम प्रधान और सफाई कर्मी को बताया ज़िम्मेदार।


ग्रामसभा पुर्नहा बुज़ुर्ग में सड़क पर बह रहा नाली का गंदा पानी से ग्रामवासी महीनों से परेशान हैं , ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम सभा में  सारे नाली के पानी का निकास गावं के सड़क पर होरहा है, ग्रामसभा में नाली की सफाई के लिए तीन महीनों से कोई सफाई कर्मी नहीं आया है, जिसके कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा है ,और जगह-जगह जल जमाव हो रहा है,  उन्होंने इसकी शिकायत ग्राम  प्रधान से भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस गंदे पानी के वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, जिसका जिम्मेदार ग्राम प्रधान  और सफाई कर्मी हैं।

Monday, July 4, 2022

घर में सीढ़ी से गिरे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, टूटी कंधे की हड्डी



 पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने घर में सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान गिर गए. उन्हें कंधे और कूल्हे पर चोट आई है. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी जांच की गई. दाहिने कंधे में चोट आने के कारण लालू यादव दर्द से कराह रहे थे. कमर में भी चोट आई थी. डॉक्टरों ने बिना देरी किए जांच की और रिपोर्ट के मुताबिक उनका इलाज शुरू किया. बताया जा रहा है कि उनके कंधे की हड्डी में माइग्रेन फ्रेक्चर है.

लालू यादव को कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों ने तुरंत ही इलाज शुरू कर दिया. सबसे पहले उनका एक्स-रे हुआ फिर पूरे बॉडी की MRI की गई. रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि उनके कंधे पर माइग्रेन फ्रेक्चर है. डॉक्टरों ने उनका कच्चा प्लास्टर लगाकर उन्हे डिस्चार्ज कर दिया. फिलहाल लालू यादव घर आ गए हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर है.

एम.एस.डी. कॉन्वेंट स्कूल मे सरस्वती पूजन पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

  जनपद कुशीनगर के जटहां बाजार थाना क्षेत्र मे संचालित एम एस डी पब्लिक विद्यालय में विद्या की ज्ञान कहे जाने वाली मां शारदे का भव्य तरीके से...